Yoginath is thought of everything and we are working for non-profit. Do yoga live long
Address
Modinagar
Telephone
Website
Alerts
Be the first to know and let us send you an email when Yoginath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Contact The Practice
Send a message to Yoginath:
उद्देश्य
योग की उपयोगिता सिर्फ आध्यात्मिक ही नहीं अपितु आज के आधुनिक युग में हमारे मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है | योगीनाथ ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य केवल योग आसन ही नहीं अपितु व्यक्ति का सर्वांगिक विकास कर उसके जीवन को रोग मुक्त, दोष मुक्त करना है जिससे मानव इस प्रकृति को भली भांति समझ सके और तन को मन से और मन को आत्मा से जोड़कर परमात्मा से एकाकार होने के पथ पर अग्रसर हो सके |
समाज का निर्माण इसके सभ्य नागरिको से होता है नागरिक यदि मानसिक व् शारीरिक रूप से स्वश्थ नहीं होंगे तो समाज अपने सभ्यता का निर्माण नहीं कर पायेगा और सहज ही अपना अस्तित्व खो देगा जो इस प्रकर्ति और मानवता के लिए अत्यंत विषकारी व् हानिकारक है |
जिस प्रकार एक वृक्ष को पूर्ण होने के लिए एक परिवेश की आवश्यकता होती है, जैसे बीज,उर्वरक,जल,वायु,प्रकाश और प्रकर्ति का प्रेम तब जाकर एक पूर्ण वृक्ष तैयार होता है जो सभी के लिए हितकारी होता है उससे सभी को लाभ होता है, ठीक उसी प्रकार हमारे वृक्ष रूपी समाज को बनाने के लिए हमारे नन्हे मुन्हे प्यारे बच्चे उस बीज की भांति है जो सही शिक्षा व् ज्ञान प्राप्त कर एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकते है|