Acharya Chandra Shekhar Shaastri

Acharya Chandra Shekhar Shaastri Astrologer Contact for Best Astrologer, Astro Scientist and best Ta**ra ritual Remedy in India

24/06/2025
05/05/2025
20/01/2025

*राष्ट्रीय ज्योतिष परिषद का वार्षिक अधिवेशन*

*राष्ट्रीय ज्योतिष परिषद का वार्षिक अधिवेशन विक्रम संवत 2082, चैत्र शुक्ल पूर्णिमा, वैशाख कृष्ण प्रतिपदा, दिन शनिवार, रविवार तदनुसार 12, 13 अप्रैल 2025 को मोदीनगर ( गाजियाबाद) में होना निर्धारित हुआ है।*
*कार्यक्रम निःशुल्क है।*
*किसी ज्योतिर्विद से कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। न ही किसी से किसी प्रकार का कोई व्यय लिया जाएगा।*
*दो दिन ज्योतिष जगत के महत्वपूर्ण पक्षों पर चर्चा होगी।*
*जन सामान्य के लिए निःशुल्क ज्योतिष परामर्श होगा।*
*निःशुल्क पंजीकरण आवश्यक है। जिससे उचित व्यवस्था की जा सके।*
*पंजीकरण और आगमन तिथि की सूचना 7055851111 पर देने की कृपा करें।*
*अपनी तिथि सुरक्षित करें ।*
विस्तृत समाचार शीघ्र।
आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री
राष्ट्रीय ज्योतिष परिषद
*संपर्क 7055851111*

स्नेहिल निमंत्रणपरम्बा मां राजराजेश्वरी श्रीपीतांबरा की कृपा से चैत्र नवरात्र पारण और भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के पुनी...
17/04/2024

स्नेहिल निमंत्रण
परम्बा मां राजराजेश्वरी श्रीपीतांबरा की कृपा से चैत्र नवरात्र पारण और भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के पुनीत अवसर पर चैत्र शुक्ल नवमी, संवत २०८१ तदनुसार दिनांक 17 अप्रैल 2024 को पवित्र अन्नपूर्णा भंडारे का आयोजन श्री पीतांबरा विद्यापीठ सीकरीतीर्थ, मोदीनगर पर आयोजित किया जा रहा है।
इस शुभ अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं। कृपया समय पर पधारकर मां का पवित्र भोग प्रसाद ग्रहण करें और धर्मलाभ उठाएं।
कृपया इस प्रपत्र को ही व्यक्तिगत निमंत्रण के रूप में स्वीकार करने की कृपा करें।
निवेदक
मां के सेवक
आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री

*निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर**दिनांक 8 अक्तूबर 2023, दिन रविवार**समय प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे**स्थान**अमृत कलश आ...
06/10/2023

*निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर*
*दिनांक 8 अक्तूबर 2023, दिन रविवार*
*समय प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे*

*स्थान*
*अमृत कलश आयुर्मेडिका*
*श्री पीतांबरा विद्यापीठ सीकरीतीर्थ सीकरी रोड के सामने, दिल्ली मेरठ रोड, मोदीनगर*
*फोन: 7055851111*

*पेट के रोग, गैस,कब्ज, अल्सर, बवासीर, पेट दर्द*

*वात रोग, जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, कंधों के दर्द, घुटने का दर्द, कूल्हे का दर्द, साइटिका, स्पोंडिलाईसिस,गठिया*

*अन्य रोग, थायराइड, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, लकवा, फैटी लीवर , अस्थमा, पथरी, गुर्दों के रोग*

*स्त्रियों के रोग, रसौली, कैंसर*
*आदि सभी रोगों के लिए अनुभवी आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।*

यह ऐतिहासिक आनंद का पल....अकेले आनंदित नहीं रह सकता....सब इस आनंद में सम्मिलित हों....आज तो आना ही पड़ा....भारतीय मेधा क...
23/08/2023

यह ऐतिहासिक आनंद का पल....अकेले आनंदित नहीं रह सकता....सब इस आनंद में सम्मिलित हों....
आज तो आना ही पड़ा....
भारतीय मेधा को हृदय से नमन
इसरो के वैज्ञानिकों को नमन, वंदन, अभिनंदन
और नरेंद्र मोदी सहित समस्त भारतीयों को शुभकामनाएं

 #चरैवेतिप्रसन्न रहना.....सकारात्मक रहना.....सक्रिय रहना...............संसार की सब शक्तियां आपकी अनुगामी होंगी.....द्वेष...
24/04/2023

#चरैवेति
प्रसन्न रहना.....
सकारात्मक रहना.....
सक्रिय रहना...............
संसार की सब शक्तियां आपकी अनुगामी होंगी.....
द्वेष से मुक्त रहना, सबसे प्रेम करना, सबके भाव में ईश्वर की व्याप्ति देखना... अहैतुकी कृपा के लिए ईश्वर के प्रति समर्पित रहना....
भूख से कुछ कम खाना...कोशिश करना कि तुम्हारे आसपास कोई भूखा न सोए...पास में कोई पौधा जल के बिना सूख न जाए........
ध्यान रखना सब रोगों के पीछे ईर्ष्या, घृणा, असंतुष्टि, क्रोध, शंका और दूसरों के भाग्य पर निर्भर रहना है....ये सब ईश्वरीय कृपाक्रम के विपरीत होते हैं, प्रभु का बनाया गया शरीर इन्हे पचा नहीं पाता है इसलिए जब तुम किसी से ईर्ष्या करते हो, द्वेष करते हो, घृणा करते हो, क्रोध करते हो, किसी से कोई इच्छा करते हो और उसकी पूर्ति न होने से असंतुष्ट रहते हो, अविश्वासी होते हो और सशंकित होते हो...बिना श्रम के दूसरों के भाग्य पर निर्भर रहते हो....तो शरीर शिरः शूल, उदर शूल, पूर्णांग शूल, रक्तचाप, अश्मरी, हृदय शूल, मस्तिष्क विभ्रम और महाभयकारी अर्बुद जैसे रोगों को प्राप्त हो जाता है। अनेक गुप्त और असाध्य रोग तुम्हें घेर लेते हैं।....चिकित्सक कहते हैं कि रोग कैसे हुआ, उन्हें इसका पता नहीं...लेकिन तुम जान लीजिए कि कैंसर, गुर्दे फेलियर, पित्त की थैली की पथरी, हार्ड अटैक, ब्रेन हैमरेज और सारे शरीर में विषैले रोग केवल आपके विचारों के कारण फैलते हैं....विचारों में नकारात्मकता, ईश्वर के प्रति समर्पण का न होना, सब कुछ खुद करने का अहंकार होना, दया और धर्म से दूर होना, अन्याय का समर्थन करना और अपनों को भी पीड़ित करना....ये सारा संसार केवल इसीलिए पीड़ित होकर चिकित्सकों के द्वार पर खड़ा है, क्योंकि इसमें रहने वाले एक दूसरे के खून के प्यासे हैं और आपस में पीड़ा पहुंचा रहे हैं....जिस दिन संगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनांसि जानताम् का भाव जाग्रत हो जाएगा....सब रोग भाग जाएंगे....चहुंओर सुख होगा, दुःख दूर तक दिखाई नहीं देगा और दुःखी लोग भी नहीं मिलेंगे....सब सुखी हों तो उसके लिए सबको सबके सुख का भाव जाग्रत करना ही होगा....नहीं तो एक दिन यह पृथ्वी तुम्हारे दुर्विचारों की ज्वाला से फट पड़ेगा और इस महाविस्फोट से मानव जाति नष्ट हो जाएगी।
आचार्य चन्द्रशेखर शास्त्री

Address

Bhavishya Chandrika Ta**ra, Jyotish Anusandhan Nyas
Modinagar
201204

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Acharya Chandra Shekhar Shaastri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Acharya Chandra Shekhar Shaastri:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram