27/05/2025
Liver fibroscan :- लिवर fibrosis के लिए जो के मिल सकती है १- अल्कोहल 🍹 शराब के सेवन करने वालो में ,
२- किसी भी तरह की हेपेटाइटिस या पीलिया के बाद , ३- अधिक वजन या चर्बी वाले लोगों में ,४- किसी अन्य बीमारी के रिस्पांस में इत्यादि
Fat Quantification of Liver :- लीवर में कितनी चर्बी यानी के फैट की मात्रा है अगर इसकी सटीक जानकारी है तो आप संभवता इसका उचित समय पर उचित इलाज कर सकते हैं और इसपर नज़र बनाए रख सकते हैं ।
HYCOSY:- जिन महिलाओं के बच्चे नहीं होते उनके बच्चेदानी के जांच बच्चेदानी में डाई ( जो के एक केमिकल है ) डालकर की की जाती है , और बहुत x-rays का उपयोग किया जाता है , लेकिन इस पद्दति से केवल बच्चेदानी में सलाइन डाल कर अल्ट्रासाउंड से जांच संभव है जो के लगभग रिस्क से मुक्त है ।