M.H Medical Institute

M.H Medical Institute MH Medical Institute is an autonomous educational institute in spreading Knowledge of Naturopathy & Yoga medical science and technology.

The Board under Indraprastha Shiksha Prachar Samiti with a view to provide medical facilities and propagation / promot

आज 10 मई 2025 दिन शनिवार इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक माननीय डॉ संजय कुमार निषाद केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जी ऑ...
11/05/2025

आज 10 मई 2025 दिन शनिवार इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक माननीय डॉ संजय कुमार निषाद केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जी ऑल इंडिया इलेक्ट्रो होम्योपैथी के पदाधिकारी गर एवं M H Medical institute के चेयरमेन डॉ मुजाहिद हुसैन चौधरी मिले और अपनी बात रखी, कि जिस तरीके से राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रो होमियोपैथी को आगे बढ़ाने के लिए चिकित्सकों जो सम्मान दिया है इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी एक्ट लागू करे माननीय मंत्री जी आश्वासन दिया है और प्रेस वार्ता में इस बात को भी बोला है जल्द ही जैसे राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी का एक्ट लागू किया है वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी लागू होगा
13 मई को आयुष मंत्री जी से एक मीटिंग भी करने करने बात हो गई है l

28/02/2025
अगर आप 12वीं पास है तो आप BEMS कर सकते है | इलैक्ट्रोपैथी डॉक्टर बनने का सुनहरा अवसर उत्तर प्रदेश का एकमात्र मेडिकल इंस्...
29/08/2024

अगर आप 12वीं पास है तो आप BEMS कर सकते है |
इलैक्ट्रोपैथी डॉक्टर बनने का सुनहरा अवसर
उत्तर प्रदेश का एकमात्र मेडिकल इंस्टीट्यूट जहां रेगुलर क्लास/ ट्रेनिंग/ कैंप/ ओपीडी ।
M H Medical institute of electrohomeopathy &R. C
Bypass road Aghwanpur Moradabad
अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें :9917576385

एशियन मेडिकल इंस्टिट्यूट लखनऊ मे  डॉक्टर एम एच चौधरी एंड डॉक्टर तैय्यबा चौधरी द्वारा इलेक्ट्रोहोम्योपैथी कैम्प का उदघाटन...
27/08/2024

एशियन मेडिकल इंस्टिट्यूट लखनऊ मे डॉक्टर एम एच चौधरी एंड डॉक्टर तैय्यबा चौधरी द्वारा इलेक्ट्रोहोम्योपैथी कैम्प का उदघाटन किया गया l

ठाकुरद्वारा। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के चिकित्सकों के एक शिष्ट मण्डल के द्वारा कोतवाल राजीव चौधरी (कोतवाल ठाकुरद्वारा) ...
22/08/2024

ठाकुरद्वारा। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के चिकित्सकों के एक शिष्ट मण्डल के द्वारा कोतवाल राजीव चौधरी (कोतवाल ठाकुरद्वारा) को ज्ञापन देकर डॉ. विजेन्द्र सिंह पर लगाये गये आरोपों के सन्दर्भ में निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसओ श्री चौधरी को दिये गये ज्ञापन में बताया कि डॉ विजेन्दर सिंह एक 56 वर्षीय बुजुर्ग व सभ्य परिवार से जुड़े एक काबिल व सुप्रसिद्व तथा गरीबो के हमदर्द चिकित्सक है तथा इलैक्ट्रो होम्योपैथी की विभिन्न यूनियनो से जुड़े हुये सक्रिय पदाधिकारी है। इलैक्ट्रो होम्योपैथी के चिकित्सक रोगी के लक्षणो को पूछकर उसका उपचार करते है तथा उसे रोगी का फिजिकल चैकअप करने की आवश्यकता नही होती है। विगत दिनो श्रीमती रोशन जहॉ पत्नी श्री नफीस निवासी-वार्ड 14, ठाकुरद्वारा के द्वारा डॉ. विजेन्द्र सिंह के विरूद्व ठाकुरदारा थाने मे मुकद्मा अपराध संख्या-353/2924, बीएनएस की धारा-74, 352, 351 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इस मुकदमे के दर्ज होने के उपरांत इसलिये इस प्रकरण से उन्हे मानसिक, सामाजिक व आर्थिक नुकसान हुआ है जिस कारण वह काफी सदमे है तथा बीमार चल रहे है। ज्ञापन में मांग की गयी कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जॉच की जाये साथ ही उक्त महिला के क्रियाकलापो की भी जॉच कराकर दोषी पाये जाने पर उसके विरूद्व आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाये। उक्त प्रकरण के कारण समूचे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के इलैक्ट्रो होम्योपैथ ही नही वरन् अन्य पैथियो के चिकित्सको मे काफी रोष व्याप्त है तथा ज्ञापन में मांग की गयी है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जॉच की जाये व जॉच होने तक चिकित्सक की गिरफ्तारी नही की जाये तथा साथ ही वादी महिला के क्रियाकलापो, उसके आय के स्रोतो व सम्पत्ति की जॉच कराकर दोषी पाये जाने पर उसके विरूद्व भी उचित कानूनी कार्यवाही की जाये। शिष्ट मण्डल ने इस प्रकरण की जांच कर रहे एसआई विपिन कुमार से भी वार्ता करके निष्पक्ष जांच की मांग की। इस अवसर पर ऑल इंडिया इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक एसोसिएशियन के डॉक्टर मुजाहिद हुसैन चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष, ईआरडीओ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुरेश राजपूत, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.ज़फर सैफ़ी, डॉ राहत अली प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ जेड रहमान, उधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष डॉ.आरपी सिंह सैनी, जिला महामंत्री डॉ. नासिर चौधरी, डॉ.ज्ञान सिंह काशीपुर महानगर महामंत्री, डॉ एमके सक्सेना, डॉ वैभव शर्मा, डॉ. रामसिंह पाल, डॉ.यूनुस सैफ़ी, डॉ.संजीव कुमार टम्टा, डॉ अरबाज अब्बासी, डॉ बिलाल खान, डॉ मुजाहिद चौधरी आदि मौजूद रहे।

MH MEDICAL INSTITUTE OF ELECTROHOMEOPATHY AGHWANPUR MORADABAD (IMA) के आह्वान पर पूण समर्थन करता हैl All india electroho...
17/08/2024

MH MEDICAL INSTITUTE OF ELECTROHOMEOPATHY AGHWANPUR MORADABAD (IMA) के आह्वान पर पूण समर्थन करता हैl All india electrohomeopathy development association
न्याय के लिए लड़ाई जारी रहेगी l ⚖️ justice

Admission open
13/07/2024

Admission open

Address

Bypass Road Kanwarpath Aghwanpur Moradabad
Moradabad
244001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when M.H Medical Institute posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to M.H Medical Institute:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram