18/10/2025
*आयुर्वेद परमात्मा द्वारा भेजी गयी श्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति दादा माधवदास ममतानी*
*जीकुमार आरोग्यधाम में धन्वंतरि जयंती सोल्लास संपन्न*
*लाईफस्टाइल जन्य रोग विशेषांक" विमोचित*
नागपुर। जरीपटका, गुरु हरिक्रिशन मार्ग स्थित जीकुमार आरोग्यधाम में धन्वंतरि जयंती विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों सहित मनायी गयी। इस अवसर पर श्री कलगीधर सत्संग मंडल के संयोजक दादा गाधवदास ममतानी ने अपनी ओजस्वी वाणी में श्री गुरु गोबिंदसिंघ द्वारा रचित दराग ग्रंथ में से भगवान धन्वंतरि अवतार को परमात्मा द्वारा भेजा गया विष्णुजी का सत्रहवा अवतार बताया। आयुर बेद तिन कीयो प्रकासा, जग के रोग करे सब नासा ।।" अर्थात भगवान धन्वतरिजी ने आयुर्वेद का प्रकाश कर उसमे भिन्न-भिन्न रोगों को दूर करने हेतु औषधियां लिखी। अतः आयुर्वेद परमात्मा द्वारा भेजी गयी श्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति है।
इस अवसर पर विधायक कृष्णा खोपड़े, माहिती विभाग लोकायुक्त गजानन निमदेवे, भाजपा व्यापार आघाडी अध्यक्ष वीरेन्द्र कुकरेजा, आर. एस. एस. के सहप्रात प्रमुख श्रीधर गाडगे व सदर भाग संघचालक अनिल भारद्वाज, डॉ. निलेश अग्रवाल, अमोल ठाकरे, महंत-1008 डॉ. रामचरण दुबे, दीपेन अग्रवाल, महेंद्र धनविजय, इत्यादि प्रमुख अतिथियों द्वारा स्वास्थ्य वाटिका के लाईफस्टाइल जन्य रोग विशेषांक" का विमोचन किया गया । अतिथियों ने दिपावली की शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ्य वाटिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रिका प्रत्येक परिवार के लिए लाभदायी है।
कार्यक्रम में सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालुओं ने भगवान धन्वंतरिजी की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी को अल्पाहार व "स्वास्थ्य वाटिका" पत्रिका प्रदान की गई। जीकुमार आरोग्यधाम के संचालक द्वय डॉ. ममतानी दपति ने आगंतुको का स्वागत व आभार माना। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरकिशन ममतानी ने किया।
जयती समारोह में विधायक डॉ. नितिन राऊत, जयप्रकाश गुप्ता, सुरेश जग्यासी, डॉ विंकी रूघवानी, संजय जयस्वाल, नीलिमा बावने, दिनेश यादव, विवेक जोशी, जीतू बेलानी, श्री महेश साधवानी, डॉ रिचा जैन, सचिन पुनियानी, अरूण क्षीरसागर, डॉ शांतिलाल लुंगे, कमल मनवानी, नरेंद्र सतीजा, जय मोस्यानी, पंडित गुरलीधर शर्मा, पी. डी. केवलरागानी, अधिवक्ता किशोर देवानी, बंडोपत टेंभूर्णे, दौलत कुंगवानी इत्यादि गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।
स्वास्थ्य वाटिका की सपादिका डॉ. अजू ममतानी ने पत्रिका की जानकारी देते हुए बताया कि इस अंक में कैंसर, ऑस्टियोपोरोसिस, कंप्यूटर विजन सिंड्रोम, गेमिंग डिसऑडर, मोटापा, PCOD, थायरॉइड रोग, डायबिटीज, हृदय रोग, किडनी रोग, मानस विकार इत्यादि लाईफ स्टाईल रोगो के आयुर्वेद उपचार संबंधी लेखों का विस्तृत विवरण दिया गया है। प्रबंध संपादक डॉ. जी. एम. ममतानी ने बताया कि यह पत्रिका मात्र 50रु. में समाज के हर वर्ग को आकर्षित कर लाभान्वित कर रही है। यह पत्रिका देश के सभी प्रमुख बुक स्टॉल्स के अलावा ऑनलाइन (www.swasthyavatika.com) भी उपलब्ध है।
इसके अलावा जीकुमार आरोग्यधाम, जरीपटका, नागपुर (फोन नं-91-0712-2645600, 2646600, 2647600, 9373397258) से भी ये पत्रिका प्राप्त कर सकते है।