Salim Shaikh Mamu

Salim Shaikh Mamu समाजसेवक , जनतेचा आवाज
भानापेठ प्रभाग ११, चंद्रपूर. जनसेवा हाच धर्म

ना आवी, ना भावी, ना VIP, ना दिखावा, हमारा उद्देश्य केवल सेवा है। हमने काम किया है और आगे भी करते रहेंगे, जन-जन का सम्मान...
18/11/2025

ना आवी, ना भावी, ना VIP, ना दिखावा, हमारा उद्देश्य केवल सेवा है। हमने काम किया है और आगे भी करते रहेंगे, जन-जन का सम्मान और विकास हमारा संकल्प है। गलियों, नालियों, पेयजल और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। आर्थिक और चिकित्सीय रूप से कमजोर नागरिकों को सहायता पहुँचाना, प्रशासन और समाज में पारदर्शिता की मांग करते रहना, यही हमारी कार्यशैली का मूल है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री व मार्गदर्शन उपलब्ध कराना, संकट या प्राकृतिक आपदा के समय भोजन, दवा और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करना, तथा समाज में एकता, शांति और भाईचारे की भावना को सशक्त करना, इन सब के माध्यम से हम समाज की सेवा को ही अपना धर्म मानते हैं।

चंद्रपुर महानगरपालिका चुनावनज़र भविष्य पर, विचार विकास पर…!चंद्रपुर की प्रगति के लिए होने वाला यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्...
18/11/2025

चंद्रपुर महानगरपालिका चुनाव
नज़र भविष्य पर, विचार विकास पर…!
चंद्रपुर की प्रगति के लिए होने वाला यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है। शहर का भविष्य सुरक्षित, आधुनिक और विकासोन्मुख बनाना, समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। सही नेतृत्व और स्पष्ट विकास दृष्टि के आधार पर चंद्रपुर को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प करें।
भविष्य को ध्यान में रखते हुए, विकास को प्राथमिकता देते हुए, सही निर्णय लें!

बगड़खिड़की ताड़बंद परिसर में कल भेट करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान उपस्थित सभी बंधुओं से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संवाद...
18/11/2025

बगड़खिड़की ताड़बंद परिसर में कल भेट करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान उपस्थित सभी बंधुओं से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संवाद किया और उनकी भावनाएँ एवं अपेक्षाएँ जानीं। क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी अनेक समस्याएँ, नागरिकों की दैनिक आवश्यकताएँ तथा स्थानीय मुद्दों पर बंधुओं ने खुलकर चर्चा की।
सभी की बातें और सुझाव मैंने ध्यानपूर्वक सुने तथा इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर पर और जनसहभागिता के माध्यम से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। नागरिकों के सहयोग से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य रहेगा।

18/11/2025

आपका अपना, सलीम शेख (मामु)
#भानापेठभानापेठ प्रभाग क्रमांक 11
आपके विश्वास की ताकत, आपके अधिकारों की आवाज।

अब वक्त आ गया है लढने का ।...ना आवी, ना भावी, ना VIP, ना दिखावा, हमारा उद्देश्य केवल सेवा है। हमने काम किया है और आगे भी...
13/11/2025

अब वक्त आ गया है लढने का ।...
ना आवी, ना भावी, ना VIP, ना दिखावा, हमारा उद्देश्य केवल सेवा है। हमने काम किया है और आगे भी करते रहेंगे, जन-जन का सम्मान और विकास हमारा संकल्प है। गलियों, नालियों, पेयजल और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। आर्थिक और चिकित्सीय रूप से कमजोर नागरिकों को सहायता पहुँचाना, प्रशासन और समाज में पारदर्शिता की मांग करते रहना, यही हमारी कार्यशैली का मूल है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री व मार्गदर्शन उपलब्ध कराना, संकट या प्राकृतिक आपदा के समय भोजन, दवा और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करना, तथा समाज में एकता, शांति और भाईचारे की भावना को सशक्त करना, इन सब के माध्यम से हम समाज की सेवा को ही अपना धर्म मानते हैं।

कल मेरे एक सहयोगी ने मेरे लिए यह पोस्टर बनाया।सच कहूँ तो मुझे नहीं पता इसमें कितना सही है या कितना ग़लत...पर जब उनसे पूछ...
11/11/2025

कल मेरे एक सहयोगी ने मेरे लिए यह पोस्टर बनाया।
सच कहूँ तो मुझे नहीं पता इसमें कितना सही है या कितना ग़लत...
पर जब उनसे पूछा, तो उन्होंने कहा —
“आपमें जो गुण मैंने देखे, उसी पर यह पोस्ट बनाया।”
मेरे लिए यही सबसे बड़ी बात है ❤️
मैंने हमेशा पूरी ईमानदारी और लगन से काम किया है,
और आगे भी जनता की सेवा उसी निष्ठा से करता रहूँगा।
आपका प्यार और आशीर्वाद यूँ ही बना रहे 🙏

अब वक्त आ गया है..... #भानापेठ प्रभाग क्र. 11, चंद्रपुरमैं आप सभी से वर्षों से मिले विश्वास का आशीर्वाद चाहता हूँ। लंबे ...
05/11/2025

अब वक्त आ गया है.....
#भानापेठ प्रभाग क्र. 11, चंद्रपुर
मैं आप सभी से वर्षों से मिले विश्वास का आशीर्वाद चाहता हूँ। लंबे समय से जो निस्वार्थ सेवा मैंने की है, वही आज मेरी सच्ची पहचान बनकर आपके सामने है। मैंने हमेशा बिना शोर, बिना प्रचार काम किया है और जनता के सुख-दुख में हर समय उपस्थित रहा हूँ। पारदर्शिता और ईमानदारी मेरे कार्यों की मूल भावना रही है। मैंने काम को शब्दों से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से साबित किया है। मेरा उद्देश्य हमेशा नागरिक, समाज के हित में कार्य करना रहा है और इसी सेवा भाव तथा समर्पण के साथ मैं आगे भी काम करता रहूँगा।

मेरा चरित्र ही मेरी सबसे बड़ी पहचान है। मेरी वर्षों की सेवा, में न कभी कोई आरोप लगा और न ही कोई स्वार्थ जुड़ा।

04/11/2025

अब वह समय आ गया है.....
जब हमारे इलाके की आवाज़ सीधे नगर निगम तक पहुँचे। आज ज़रूरत है सच्चे प्रतिनिधित्व की,ऐसे प्रतिनिधि की, जो जनता के बीच से उठे और जनता के लिए मजबूती से खड़ा रहे। मेरा संकल्प है कि भानापेट क्षेत्र में हर व्यक्ति तक, हर घर तक मूलभूत सुविधाएँ पहुँचें और क्षेत्र का हर परिवार सुरक्षित व सशक्त बने।
मेरे लिए राजनीति पद या सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा का मार्ग है। मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करता हूँ कि मुझे अपना नेता नहीं, बल्कि अपना साथी और सेवक समझें। समाज का विश्वास ही मेरी असली ताकत है और आपका सहयोग ही मेरी जीत।
धन्यवाद।
शेख सलीम शेख कादर (सलीम मामू)
नगर सेवक पद हेतु उम्मीदवार
प्रभाव क्रमांक – 11, चंद्रपुर

सलीम शेख (मामू)-भागपेठ प्रभाग क्र. 11, चंद्रपुरओड़िया परिसर के बगड़ खिड़की क्षेत्र में सड़क और नाली से संबंधित कार्य पूर...
03/11/2025

सलीम शेख (मामू)-भागपेठ प्रभाग क्र. 11, चंद्रपुर
ओड़िया परिसर के बगड़ खिड़की क्षेत्र में सड़क और नाली से संबंधित कार्य पूर्ण किए गए। पिछले कई दिनों से स्थानीय नागरिकों द्वारा सड़क एवं नाली की समस्या को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर स्वयं स्थल का निरीक्षण कर वास्तविक समस्याओं की जानकारी ली गई।

निरीक्षण के बाद संबंधित प्रशासन से संपर्क कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की गई। नई सड़क का निर्माण किया गया तथा क्षेत्र में नई नाली का निर्माण कार्य भी कराया गया। इन कार्यों के पूर्ण होने से नागरिकों को महत्वपूर्ण राहत और संतोष प्राप्त हुआ।
-आपका अपना
सलीम शेख (मामू)
भागपेठ प्रभाग क्र. 11, चंद्रपुर

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती परउनके अद्वितीय कार्य, अटूट संकल्प शक्ति और अपार देशभक्ति को कोटि-कोटि नमन 🙏🇮🇳उ...
31/10/2025

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर
उनके अद्वितीय कार्य, अटूट संकल्प शक्ति और अपार देशभक्ति को कोटि-कोटि नमन 🙏🇮🇳

उन्होंने जिस दृढ़ता और दूरदृष्‍टि से देश को एक सूत्र में बांधा,
वह “एक भारत” का अमूल्य संदेश हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा।

जय हिन्द! 🙏

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, लौह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि परउनके अदम्य साहस, दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र से...
31/10/2025

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, लौह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर
उनके अदम्य साहस, दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र सेवा के अद्वितीय योगदान को शत्-शत् नमन 🙏🇮🇳

देश की एकता, प्रगति और स्वाभिमान के लिए उनका जीवन सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
उनका नेतृत्व आज भी हर भारतीय के मन में अटल विश्वास और शक्ति का प्रतीक है।

जय हिन्द! 🙏

Address

Nagpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Salim Shaikh Mamu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram