30/01/2021
जिला अस्पताल नारायणपुर मे जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा रक्त दान कैंप का आयोजन किया गया जिसमे सिविल सर्जन डॉक्टर एम के सूर्यवंशी सर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर रक्त दान हेतू प्रोत्साहित किया गया। पैथोलोजीस्ट डॉक्टर सुभान्शु गुप्ता के प्रयासों से नारायणपुर के लोगों ने बढकर चड कर हिस्सा लिया।