Dr Monga Ayurveda Height and Growth Courses

Dr Monga Ayurveda Height and Growth Courses क्या ? आप अपने या अपने बच्चे के कद को ले ?

खुद या अपने अपने बच्चे या परिवार के किसी भी सदश्य को स्वस्थ और हृस्ट-पुष्ट देखना आखिर कौन नहीं चाहता ? हर कोई यही चाहता हैं कि, वो या उसका बच्चा सामान्य कद से छोटा न दिखे ! बचपन में सभी के अन्दर ये प्रतिद्वंदता होती थी हैं कि मेरा हाइट तुमसे लम्बा हैं | लेकिन जरा सोचिये अगर आपकी या आप के बच्चे कि हाइट सामान्य से छोटी हो तो उसे समाज से कितना उपहास झेलना पड़ता हैं | और तो और भारत में कुछ सरकारी नौकरिवो में न्यूमतम हाइट दिया गया होता हैं जिसको क्वालीफाई करने के बाद ही आप उसके एग्जाम को देने के लिए योग्य होगे | सोचने वाली बात तब होगी जब आपका बच्चा उस एग्जाम में बैठने ही न दिया जाये वो भी सिर्फ उसके हाइट को देखके तो आप क्या महसूस करेगे | अगर मैं गलत न हु तो आपके सारे सपने पे जैसे पानी सा फिरा नजर आएगा !

सत्य तो ये हैं कि- सही देख-रेख सही खान-पान तथा अपने दिनचर्या को सुधार कर आप अपने कद को बढ़ा सकते हैं !

कई विशेषज्ञों का उम्र और लम्बाई को लेकर कई सारे मत हैं –वैसे शरीर का तेजी से बढ़ने का समय सब के लिए अलग अलग होता है, कुछ लोग के लिए तेजी से बढ़ने का समय १३ साल की आयु से पहले ही आ जाता है और कुछ में यह तरुणवस्ता ( १३ से १७ साल के बीच ) में आता है और कुछ में तो यह १७ साल की आयु के बाद आता है l आमतौर पर यह माना जाता है की एक खास आयु के बाद लोगों का कद बढ़ना बंद हो जाता है जैसे की पुरुषो में २५ साल और स्त्रियों में २१ साल की आयु तक या फिर यह माना जाता है की तस्र्ण अवस्था के बाद कद नही बाढ सकता ! (यह गणना एवं मानक १९७० के दशक के पहले का विशेषज्ञों का मानना था)
इस मिथ्या को वरिष्ठ बैध्य मोंगा जी ने अथक प्रयास और आयुर्वेद और योग के मध्यम से गलत साबित किया - और उन्होंने देखा कई मामलों में २१ साल की आयु के बाद भी कद में बढ़ोतरी हुई !
१९७० में इस क्रांतिकारी शारीरिक विकास के कोर्स को अपनी वर्षों की मेहनत और लगन से उन्होंने खोज निकाला | जिसमे उन्होंने आयुर्वेद और योग आसनो का समावेश किया गया है – जैसा की युगों युगांतर से भारत के प्राचीन गुरुकुलो में चला आ रहा हैं |
,जिस में प्राकृतिक आयुर्वेदिक और वानस्पतिक योग जिन्हे रसायन कहा जाता है , व्ययाम और स्नतुलित भोजन का सम्मिलन किया गया है l यहाँ यह ध्यान देने योग्य बात है जैसे जैसे आयु बढ़ती है आप के लिए कद बढ़ाना मुश्किल होता जाता है ,इसलिए यह अनुग्रह किया जाता है की की शारीरिक विकास का कोई भी उपाए जल्द से जल्द अपना लिया जाना चाहिये और यह समय तब होता है जब आप को लगे की आप का या आप के बच्चे का कद सामान्य बच्चों की तुलना में कम है या धीमे बढ़ रहा है ,क्यूँ की यही समय है जब की आप सम्पूर्ण शारीरिक विकास की नीव रख सकते है l

कद बढ़ाये कैसे ...हमसे पूछे ऐसे.
डॉ मोंगा आयुर्वेदिक क्लिनिक के आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स वर्षों की मेहनत और लगन से खोजा गया है और पिछले ४४ सालों से यह कोर्स लाखों बच्चों के कद को बढ़ने में सहायक सिद्ध हुआ है और अब आप इस कोर्स को इंटरनेट दवारा भी ले सकते है l
डॉ मोंगा आयुर्वेदिक क्लिनिक के आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स की सहायता से आप अपने शरीर का कुदरती तरीके से सम्पूर्ण विकास कर सकते है वोह भी बिना किसे दुषप्रभाव के
डॉ मोंगा आयुर्वेदिक क्लिनिक के आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स जिस में प्राकृतिक आयुर्वेदिक और वानस्पतिक योग जिन्हे रसायन कहा जाता है , व्ययाम और स्नतुलित भोजन का सम्मिलन किया गया है जिन का एक साथ प्रयोग करने से मनवांछित परिणाम मिल सकता है और शरीर का सम्पूर्ण विकास हो सकता है ,ऊंचाई बढ़ सकती है ,कद में वृद्धि हो सकती है l
पिछले ४४ साल से आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स एक भरोसेमंद और सुरक्षित तरीका मन जा रहा है l आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स एक उच्च गुणवत्ता वाला हजारो लोगों दवारा प्रामाणिक आयुर्वेदिक योग है जो की आप के शरीर के अंग तन्त्र (जैसे की पाचन तन्त्र (Digestive system) , कंकाल तन्त्र (Skeletal system), पेशी तन्त्र (Muscular system), तन्त्रिका तन्त्र (Nervous system), अंतःस्रावी तन्त्र (Endocrine system) को मजबूत और संतुलित करता है और शरीर के सम्पूर्ण विकास में और कद को बढ़ने में मदद करता है |
यह कोर्स इतना आसान है की जो लोग अपने शरीर का सम्पूर्ण विकास चाहते है ,कद बढ़ाना चाहते है उन्हें सिर्फ यह गोली ,टेबलेट्स (tablets,pills) लेने है , हमारे कोर्स के साथ बताये गए व्ययाम ( योगासन ) ३० से ४० मिनट रोज़ करना है और संतुलित भोजन करना है तो फिर कोई ऐसा कारण नही है की कद का मनवांछित विकास न कर सकें l पिछले ४४ साल में २ लाख से भी जयादा लोगों द्वारा अपनाया गया है यह कोर्स और भगवान धन्वन्तरि की कृपा से जयादातर लोगों को इस कोर्स से सम्पूर्ण संतुष्टि ही मिले है
आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स ३ से ६ माह तक करवाया जाता है और कुछ लोग तो इसे एक ६ माह से भी ज़यादा समय तक करते है l ६ माह के कोर्स की फीस रु 7500 है और ३ माह की रु 4500 जो की घर पर बिना किसे और खर्चे के डाक द्वारा भेज दिया जाता है ( फ्री होम डिलीवरी )
आप का कोर्स आप के घर पर ७ से १० दिन में (VPP) भारतीय डाक या कूरियर द्वारा आ जाएगा ,खाने की पूरी विधि और व्ययाम पुस्तक पार्सल के अंदर ही होती है
अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो कॉल कर अभी आर्डर करे - 9999219128

Address

Lajpat Nagar 4
New Delhi
110024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Monga Ayurveda Height and Growth Courses posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Monga Ayurveda Height and Growth Courses:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram