Dr Monga Ayurveda Height and Growth Courses

Dr Monga Ayurveda Height and Growth Courses क्या ? आप अपने या अपने बच्चे के कद को ले ?

खुद या अपने अपने बच्चे या परिवार के किसी भी सदश्य को स्वस्थ और हृस्ट-पुष्ट देखना आखिर कौन नहीं चाहता ? हर कोई यही चाहता हैं कि, वो या उसका बच्चा सामान्य कद से छोटा न दिखे ! बचपन में सभी के अन्दर ये प्रतिद्वंदता होती थी हैं कि मेरा हाइट तुमसे लम्बा हैं | लेकिन जरा सोचिये अगर आपकी या आप के बच्चे कि हाइट सामान्य से छोटी हो तो उसे समाज से कितना उपहास झेलना पड़ता हैं | और तो और भारत में कुछ सरकारी नौकरिवो में न्यूमतम हाइट दिया गया होता हैं जिसको क्वालीफाई करने के बाद ही आप उसके एग्जाम को देने के लिए योग्य होगे | सोचने वाली बात तब होगी जब आपका बच्चा उस एग्जाम में बैठने ही न दिया जाये वो भी सिर्फ उसके हाइट को देखके तो आप क्या महसूस करेगे | अगर मैं गलत न हु तो आपके सारे सपने पे जैसे पानी सा फिरा नजर आएगा !

सत्य तो ये हैं कि- सही देख-रेख सही खान-पान तथा अपने दिनचर्या को सुधार कर आप अपने कद को बढ़ा सकते हैं !

कई विशेषज्ञों का उम्र और लम्बाई को लेकर कई सारे मत हैं –वैसे शरीर का तेजी से बढ़ने का समय सब के लिए अलग अलग होता है, कुछ लोग के लिए तेजी से बढ़ने का समय १३ साल की आयु से पहले ही आ जाता है और कुछ में यह तरुणवस्ता ( १३ से १७ साल के बीच ) में आता है और कुछ में तो यह १७ साल की आयु के बाद आता है l आमतौर पर यह माना जाता है की एक खास आयु के बाद लोगों का कद बढ़ना बंद हो जाता है जैसे की पुरुषो में २५ साल और स्त्रियों में २१ साल की आयु तक या फिर यह माना जाता है की तस्र्ण अवस्था के बाद कद नही बाढ सकता ! (यह गणना एवं मानक १९७० के दशक के पहले का विशेषज्ञों का मानना था)
इस मिथ्या को वरिष्ठ बैध्य मोंगा जी ने अथक प्रयास और आयुर्वेद और योग के मध्यम से गलत साबित किया - और उन्होंने देखा कई मामलों में २१ साल की आयु के बाद भी कद में बढ़ोतरी हुई !
१९७० में इस क्रांतिकारी शारीरिक विकास के कोर्स को अपनी वर्षों की मेहनत और लगन से उन्होंने खोज निकाला | जिसमे उन्होंने आयुर्वेद और योग आसनो का समावेश किया गया है – जैसा की युगों युगांतर से भारत के प्राचीन गुरुकुलो में चला आ रहा हैं |
,जिस में प्राकृतिक आयुर्वेदिक और वानस्पतिक योग जिन्हे रसायन कहा जाता है , व्ययाम और स्नतुलित भोजन का सम्मिलन किया गया है l यहाँ यह ध्यान देने योग्य बात है जैसे जैसे आयु बढ़ती है आप के लिए कद बढ़ाना मुश्किल होता जाता है ,इसलिए यह अनुग्रह किया जाता है की की शारीरिक विकास का कोई भी उपाए जल्द से जल्द अपना लिया जाना चाहिये और यह समय तब होता है जब आप को लगे की आप का या आप के बच्चे का कद सामान्य बच्चों की तुलना में कम है या धीमे बढ़ रहा है ,क्यूँ की यही समय है जब की आप सम्पूर्ण शारीरिक विकास की नीव रख सकते है l

कद बढ़ाये कैसे ...हमसे पूछे ऐसे.
डॉ मोंगा आयुर्वेदिक क्लिनिक के आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स वर्षों की मेहनत और लगन से खोजा गया है और पिछले ४४ सालों से यह कोर्स लाखों बच्चों के कद को बढ़ने में सहायक सिद्ध हुआ है और अब आप इस कोर्स को इंटरनेट दवारा भी ले सकते है l
डॉ मोंगा आयुर्वेदिक क्लिनिक के आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स की सहायता से आप अपने शरीर का कुदरती तरीके से सम्पूर्ण विकास कर सकते है वोह भी बिना किसे दुषप्रभाव के
डॉ मोंगा आयुर्वेदिक क्लिनिक के आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स जिस में प्राकृतिक आयुर्वेदिक और वानस्पतिक योग जिन्हे रसायन कहा जाता है , व्ययाम और स्नतुलित भोजन का सम्मिलन किया गया है जिन का एक साथ प्रयोग करने से मनवांछित परिणाम मिल सकता है और शरीर का सम्पूर्ण विकास हो सकता है ,ऊंचाई बढ़ सकती है ,कद में वृद्धि हो सकती है l
पिछले ४४ साल से आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स एक भरोसेमंद और सुरक्षित तरीका मन जा रहा है l आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स एक उच्च गुणवत्ता वाला हजारो लोगों दवारा प्रामाणिक आयुर्वेदिक योग है जो की आप के शरीर के अंग तन्त्र (जैसे की पाचन तन्त्र (Digestive system) , कंकाल तन्त्र (Skeletal system), पेशी तन्त्र (Muscular system), तन्त्रिका तन्त्र (Nervous system), अंतःस्रावी तन्त्र (Endocrine system) को मजबूत और संतुलित करता है और शरीर के सम्पूर्ण विकास में और कद को बढ़ने में मदद करता है |
यह कोर्स इतना आसान है की जो लोग अपने शरीर का सम्पूर्ण विकास चाहते है ,कद बढ़ाना चाहते है उन्हें सिर्फ यह गोली ,टेबलेट्स (tablets,pills) लेने है , हमारे कोर्स के साथ बताये गए व्ययाम ( योगासन ) ३० से ४० मिनट रोज़ करना है और संतुलित भोजन करना है तो फिर कोई ऐसा कारण नही है की कद का मनवांछित विकास न कर सकें l पिछले ४४ साल में २ लाख से भी जयादा लोगों द्वारा अपनाया गया है यह कोर्स और भगवान धन्वन्तरि की कृपा से जयादातर लोगों को इस कोर्स से सम्पूर्ण संतुष्टि ही मिले है
आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स ३ से ६ माह तक करवाया जाता है और कुछ लोग तो इसे एक ६ माह से भी ज़यादा समय तक करते है l ६ माह के कोर्स की फीस रु 7500 है और ३ माह की रु 4500 जो की घर पर बिना किसे और खर्चे के डाक द्वारा भेज दिया जाता है ( फ्री होम डिलीवरी )
आप का कोर्स आप के घर पर ७ से १० दिन में (VPP) भारतीय डाक या कूरियर द्वारा आ जाएगा ,खाने की पूरी विधि और व्ययाम पुस्तक पार्सल के अंदर ही होती है
अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो कॉल कर अभी आर्डर करे - 9999219128

Powerful Ayurvedic treatment that will give you the legitimate growth in your   : For more call At - +91-9999219128 OR 7...
19/06/2017

Powerful Ayurvedic treatment that will give you the legitimate growth in your : For more call At - +91-9999219128 OR 7042424269

* छोटे कद का आयुर्वेदिक उपचार *--------------------------------------ज्यादा से ज्यादा लोग यही सोचते हैं कि उनकी लंबाई के...
10/06/2017

* छोटे कद का आयुर्वेदिक उपचार *
--------------------------------------

ज्यादा से ज्यादा लोग यही सोचते हैं कि उनकी लंबाई केवल २३ साल तक ही बढ़ सकती है। हांलाकि इस बात में थोड़ी सी सच्‍चाई है पर ऐसा भी नहीं है क्‍योंकि जो टेंडन है वोहड्डियों को एक साथ जोड़ता है, तो ऐसे में टेंडन और अन्‍य ऊतकों पर काम किया जा सकता है। इन ऊतकों को हम लंबा कर सकते हैं और थोड़ा सा इंच बढा सकते हैं। हमारे शरीर में लंबाई बढ़ाने का सबसे बड़ा योगदान होता है #ह्यूमनग्रोथ हॉरमोन का यानी की एचजीएच। एचजीएच पिटूइटेरी ग्लैंलड से निकलता है जिससे हमारी हाइट बढ़ती है। सही प्रोटीन और न्यूटिशन न मिलने के कारण शरीर का विकास होना बंद या कम हो जाता है। और अगर आप शरीर का सही विकास करना चाहते हैं तो खान-पान का पूरा ध्यान रखना शुरु कर दें। इसके अलावाअगर लंबाई बढानी है तो एक्‍सरसाइज करें और हेल्‍दी डाइट अपनाएं।

- हर तरह के फूड ग्रुप वाले आहार लें जैसे, प्रोटीन, कैल्‍शियम, स्‍वास्‍थ्‍य वसा और आयरन। इसके अलावा खूब सारी सब्‍जियां और फल का भी सेवन करें।
- शरीर में ग्रोथ हार्मोन को बढाने के लिये आपको दिन में 3 बार के अलावा 6 बार छोटे छोटे मील खाने चाहिये।
- ठीक से सोएं क्‍योंकि सोते समय आपकी मासपेशियां और शरीर फैलता है, तो ठीक प्रकार से नींद लें। अपनी गर्दन और सिर को हमेशा सीधा और तान कर रखे। यदि आप हमेशा अपने सिर को झुका कर रखेगें तो आपका स्‍पाइनल कार्ड दब जाएगा और पूरा शरीर छोटा लगेगा।

नशे से दूर रहें :- शराब पीना और धूम्रपान गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनते हैं। धूम्रपान या अल्कोहल लेने वाले व्यक्ति के विकास को और लम्बाई पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें।

फास्ट फूड या जंक फूड का सेवन न करें, खटाई न खाएं, ज्यादा मिर्च-मसाले से परहेज करें।

#हाइटबढाने के लिये रोजाना व्‍यायाम करें। जैसे पादपश्चिमोत्तानासन, ताड़ आसन, भुजंग आसन ‘पुल्ल-अप्स’करने से एवं हाथ से शरीर झुलाने से ऊँचाई बढ़ती है।

#पादपश्चिमोत्तानासन : जमीन पर आसन बिछाकर दोनों पैर सीधे करके बैठ जाओ | फिर दोनों हाथों से पैरों के अगूँठे पकड़कर झुकते हुए सिर को दोनों घुटनों से मिलाने का प्रयास करो | घुटने जमीन पर सीधे रहें | प्रारंभ में घुटने जमीन पर न टिकें तो कोई हर्ज नहीं | सतत अभ्यास से यह आसन सिद्ध हो जायेगा | इस आसन से शरीर का कद लम्बा होता है | यदि शरीर में मोटापन है तो वह दूर होता है और यदि दुबलापन है तो वह दूर होकर शरीर सुडौल, तन्दुरुस्त अवस्था में आ जाता है | ब्रह्मचर्य पालनेवालों के लिए यह आसन भगवान शिव का प्रसाद है | इसका प्रचार पहले शिवजी ने और बाद में जोगी गोरखनाथ ने किया था |

#ताड़आसन :- ताड़ आसन से आप अपने शरीर की लम्बाई अच्छी खासी बड़ा सकते हैं| छोटे बच्चे और टीनेजर इस ताड़ आसन को रोज़ करे तो उनकी लम्बाई 6 फुट तक आसानी से हो सकती है| ताड़ आसन को करने के लिए आपको सबसे पहले अपने दोनों हाथ ऊपर की और उठाने हैं और हाथ उठाते समय आपको सांस अन्दर लेनी हैं ऐसा करने के साथ साथ आपको अपने पैर के पंजो में भी कुछ सेकंड के लिए खड़ा होना है और इसके बाद आपको सांस बाहर छोड़ते छोड़ते हाथ नीचे करने है और दोनों पैर के पंजो को वापस सामान्य अवस्था में लाना है! इस प्रक्रिया को आप 10 -15 बार करे और इसे बढ़ातें चले जाएँ|

#भुजंगआसन : – इससे आपके सीने और पेट की मांसपेशियों में खिंचाव होगा। इसको रोजाना करने से लंबाई बढाई जा सकती है। इसको करते समय जितना पीछे हो सके उतना हों। इसी पोजीशन में करीब 20 सेकेंड तक रहें और कम से कम 3-4 बार करें।

1. लटकना- जमीन से 7 फुट पर एक छंड गाडे़ और उस पर जितनी देर हो सके उतनी देर तक रोज लटकें।
इससे रीढ़ की हड्डी लचीली बनेगी और आपकी लंबाई बढे़गी।
2. प्रतिदिन 10 से 20 मिनट रस्सी अवश्य ही कूदें इससे भी लम्बाई बढ़ती है ।
3. अपने हाथ तथा पैरों के बल झूलने तथा दौड़ने जैसी कसरत करे।
4. लम्बाई बढ़ाने के लिए प्रातःकाल दौड़ लगायें, नित्य सूर्य नमस्कार करें,किसी चीज़ से लटक कर पुल अप्स करें वा ताड़ासन करें ।
5. कद लम्बा करने के लिए अंगूठों को खीचिए ताकि मांसपेशियों में खिंचाब बढे़ इससे शरीर में रक्त का दौरा भी बढ़ता है ।
6. 16 से 18 वर्ष की आयु के बाद ज्यादातर बच्चों के शरीर में कार्टिलेज फैलने के बजाय जमा होने लगता है जिससे हड्डियों का विकास रुक जाता है। ऐसे में कम उम्र से ही अगर बच्चों को स्ट्रेचिंग करने अभ्यास कराएं तो बहुत लाभ मिलता है । स्ट्रेचिंग से रीढ़ की हड्डी को बल व मांसपेशियों को विस्तार मिलता है। इसके लिए बच्चे को सीधा दीवार की ओर मुंह करके खड़ा करें और उसके कद को मार्क करें। अब बच्चे को हाथ ऊपर करके खुद को ऊपर की ओर जितना हो सके खींचने को कहें। शरीर का सारा भार सिर्फ पैर के अंगूठों पर ही होना चाहिए। फिर उसकी हाथ के छोर को भी मार्क करें। बच्चे से रोजाना यह स्ट्रेचिंग करवाएं और साथ-साथ उसकी हाइट व स्ट्रेचिंग की क्षमता को भी चेक करते रहें।
7. बच्चों को कंप्यूटर पर गेम खेलने के बजाय बाहर बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, दौड़, स्विमिंग और साइकिलिंग जैसे खेल खेलने के प्रोत्साहित करें। इससे उनकी मांसपेशियां भी प्राकृतिक तरीके से मजबूत होती हैं और लंबाई बढ़ती है।
8. कैल्शियम शरीर के लिए एक आवश्यक खनिज है। यह हड्डियों को मजबूत बनाता है। कैल्शियम हमें दूध, चीज़, दही, चूने आदि में मिलता है। ऊंचा लंबा कद पाने के लिए कैल्शियम बेहद जरूरी है। मिनरल-खनिज हड्डी के ऊतकों का निर्माण करता है। ये हड्डी के विकास और शरीर में रक्त के प्रवाह में सुधार करते हैं।
9. खनिज से भरपूर तत्वों का इस्तेमाल करें। यह पालक, हरी बीन्स, फलियां, ब्रोकोली, गोभी, कद्दू, गाजर, दाल, मूंगफली, केले, अंगूर और आड़ू में पाया जाता है। लंबाई बढ़ाने के लिए जिस विटामिन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह विटामिन डी। यह दाल, टोफू, मशरूम, गाय के दूध और दूध से बने पदार्थो से, सूर्य की किरणों से और बादाम आदि में पाया जाता है।
10. लम्बाई और स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए गेहूँ के दाने के बराबर मात्रा में चूना रोज दही, दाल या सब्जी में मिलाकर खाना चाहिए या पानी में मिलाके पीना चाहिए । इससे लम्बाई और स्मरण शक्ति दोनों का ही विकास होता है। शरीर में चुस्ती फुर्ती बनी रहती है । लेकिन जिन लोगो को पथरी की समस्या हो उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए ।

इसके साथ कुछ आयुर्वेदिक उपचार जो बहुत सहायक हैं।
1 से 2 ग्राम अश्वगंधा चूर्ण, 1 से 2 ग्राम काले तिल, 3 से 5 खजूर को 5 से 20 ग्राम गाय के घी में एक महीने तक खाने से लाभ होता है।
इस चूर्ण का सेवन करते समय खटाई, तली चीजें न खायें और जिन्हें आंव की शिकायत हो,तो अश्वगंधा न लें।

अत्यधिक जानकारी या डॉक्टर से परामर्श हेतु संपर्क करे - +91-9999219128 या आप अपना अपॉइंटमेंट दिए गये वेबसाइट से भी ले सकते हैं - वेबसाइट हैं - www.drmongaclinic.com/height-increase/

क्या आपको अपनी छोटी हाइट को लेकर शर्मिंदा होना पड़ता हैं ? और आप सारे प्रयास करके थक गये हैं तो अपनाये डॉ मोंगा हाइट आयुर...
26/04/2017

क्या आपको अपनी छोटी हाइट को लेकर शर्मिंदा होना पड़ता हैं ? और आप सारे प्रयास करके थक गये हैं तो अपनाये डॉ मोंगा हाइट आयुर्वेदिक मेडिसिन + डाइट प्लान और पाईये अपने हाइट में मनचाहा इजाफा कॉल करे 7042424269

Know what our  patient's say about us :)
13/04/2017

Know what our patient's say about us :)

मेरा नाम विकास हैं मैं विहार जिला छप्ररा का रहने वाला हु और मेरी उम्र 21 साल हैं ! मैं अपने कद को लेकर बहुत ही परेशान रह...
12/04/2017

मेरा नाम विकास हैं मैं विहार जिला छप्ररा का रहने वाला हु और मेरी उम्र 21 साल हैं ! मैं अपने कद को लेकर बहुत ही परेशान रहा करता था ! और कद को लेकर कई दोस्तों के उपहास का कारण बनता था ! लोग मुझे कद को लेकर चिढाते थे पर मैं ये मानके चुप बैठा रहता था कि प्रकृति की दी हुई चीजो में कोई उपहास कैसा ? पर हर चीच का एक सीमा होता हैं और उस सीमा के ऊपर अगर कोई परिहास करता हैं तो बर्दास्त के बाहर हो जाता हैं ? मैं दिन प्रतिदिन नेट पे #हाइटट्रीटमेंट की दवा सर्च करने लगा और बेस्ट डॉक्टर को ढूढने लगा ! तब जाके मुझे #डॉक्टरमोंगाक्लिनिक का वेबसाइट मिला मैंने वहा से #हाइटबढानेकामेडिसिन ऑनलाइन आर्डर किया और विश्वास से परे मात्र ३ माह में मैंने अपने हाइट में 18 इंच का इजाफा किया ! मैं डॉक्टर मोंगा को तहे दिल से धन्यबाद देता हु ! मेरे हाइट में इंतनी जल्दी वृद्धि देख मेरे कई दोस्तों ने इसका राज पूछा मैं नि:संकोश डॉ मोंगा का नाम साथ ही साथ उनके सम्मान में वेबसाइट का लिंक शेयर करता हु – www.drmongaclinic.com जिन्होंने आज मुझे गर्व से सर उठा के जीने का जज्बा दिया !

05/04/2017

लम्बाई बढाने के टिप्स
-------------------------

1. खान पान में सुधार करें / Diet for increasing Height in Hindi
शरीर की सही ग्रोथ एवं लम्बाई के लिए संतुलित एवंम पौष्टिक भोजन बहुत जरुरी हैं। लम्बाई बढ़ाने के लिए आहार के इन नियमो का पालन करें –

a) भरपूर प्रोटीन लें
लम्बाई बढाने के लिए प्रोटीन से भरपूर भोजन लेना जरुरी हैं। प्रोटीन मांस, मछली, सोयाबीन, मूंगफली, दालों आदि में प्रचुर मात्रा मे पाया जाता है।
b) खनिज लवण हैं जरुरी
हाइट बढाने के लिए कैल्शियम, जिंक, फोस्फोरस, मैग्नीशियम जैसे खनिज लवणों का नियमित सेवन जरुरी है। खनिज लवण हरी सब्जियों, ड्राई फ्रूट्स, फल, दही, छाछ आदि में भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।'

c) भरपूर विटामिन लें
शरीर के सही विकास एवं अच्छी हाइट के लिए आहार में संतुलित मात्रा में विटामिन ए, बी, सी, डी तथा अन्य विटामिन का होना बहुत जरुरी है। इसके लिए दूध, दही, अंकुरित अनाज, फल, सब्जियाँ आदि का नियमित सेवन करें।
d) भूखे ना रहें – भूखे रहने या खाने के समय को मिस करने से शरीर की ग्रोथ पर नकारात्मक असर पड़ता है। पूरे दिन के आहार को 5-6 बार में बाँट कर लें। इससे शरीर का मेटाबोलिज्म सुधरता है। शरीर पर फैट का जमाव नहीं होता है और लम्बाई बढ़ने के chances बढ़ते हैं।

2.लम्बाई बढ़ाने के लिए करें व्यायाम / Exercise for increasing Height in Hindi
a) नित्य व्यायाम एवं भ्रमण की आदत डालें
नियमित रूप से सुबह 15–20 मिनट walk पर जाना तथा व्यायाम करना मधुमेह, उच्च रक्त चाप, ह्रदय रोग, कोलेस्ट्रोल जैसी अनेक बीमारियों से बचाव रखने में उपयोगी साबित होता है। साथ ही शरीर की ग्रोथ तथा हाइट बढ़ाने में भी लाभदायक है। ( पढ़ें: कैसे डालें सुबह जल्दी उठने की आदत)

b) रस्सी कूदें
रस्सी कूदना न सिर्फ वजन को नियंत्रित करता हैं। बल्कि हाइट को बढ़ाने हेतु भी बहुत उपयोगी व्यायाम माना जाता है। पाँव,कमर तथा पीठ की मांसपेशियाँ मजबूत बनती हैं। मेरुदंड में खिचाव होता है जिससे लम्बाई बढ़ने में सहायता मिलती है।

c) लटकने की एक्सर साइज करें
इसके लिए लोहे का पाइप या लकड़ी का डंडा जमीन से लगभग 7 फिट ऊपर बांधा जाता है।आप पेड़ की मोटी डाल या घर में मौजूद कोई लटकने लायक हिस्सा भी काम में ले सकते हैं। नियमित रूप से लटकने की एक्सरसाइज करने से रीड की हड्डी, पेट, छाती, पाँव की मांशपेशियों की अच्छी एक्सरसाइज होती हैं। हाइट बढ़ाने हेतु यह बहुत उपयोगी एक्सरसाइज है। इसका नित्य अभ्यास करना चाहिए।

d) दौडें
दौड़ना सम्पूर्ण शरीर के लिए बेहतरीन व्यायाम है। इससे वजन नियंत्रित रहता है। पाँव, कमर तथा रीड की हड्डियाँ व मांस पेशियाँ ताकतवर बनती हैं। हड्डियों का विकास होता हैं। जिससे शरीर की लम्बाई बढ़ने में सहायता मिलती है।

e) तैराकी करें
तैराकी ना सिर्फ मनोरंजन का साधन है बल्कि सम्पूर्ण शरीर का बेहतरीन व्यायाम है। इससे पूरे शरीर का रक्त संचार बढ़ता है। सम्पूर्ण शरीर की मांशपेशियों में खिचाव होता है। तनाव का स्तर कम होता है। भूख बढती है खाया पीया सही से हजम हो जाता है। लम्बाई बढ़ने में स्विमिंग से काफी सहायता मिलती है।

3.लम्बाई बढ़ाने के लिए करें योग / Yoga for increasing Height in Hindi
a) ताड़ासन

कद बढाने के लिए ताड़ासन एक महतवपूर्ण आसन माना जाता है। इस आसन में खड़े होकर हथेलियों को जोड़कर ऊपर की और करते हुए एडियों को उठाते हुए पाँव के पंजो पर पूरे शरीर का वजन डाला जाता है। ताड़ासन के नियमित अभ्यास से पूरे शरीर की एक्सरसाइज होती है तथा रीढ़ की हड्डी, छाती तथा कन्धों की मांसपेशियाँ खिंचती हैं। पाँव की मांसपेशियाँ मजबूत होती हैं। लम्बाई बढ़ने में सहायता मिलती है। (विडियो देखें)

b) भुजंगासन

इस आसन में पेट के बल लेटकर कमर के आगे के हिस्से को ऊपर की और उठाया जाता हैं। कमर तथा रीड की हड्डी की एक्सरसाइज तथा हाइट बढ़ाने के लिए यह उपयोगी आसन है। (विडियो देखें)

c) पश्चिमोंत्तानासन

शरीर की लम्बाई बढाने हेतु पश्चिमोंत्तानासन का नियमित अभ्यास भी बहुत उपयोगी साबित होता है। इस आसन में जमीन पर बैठकर आगे की और झुककर पाँव के अंगूठों को हाथ से पकड़ा जाता है। कमर तथा पीठ की मांस पेशियाँ के लिए यह बहुत उपयोगी आसन हैं। इससे रीड की हड्डी में खिंचाव होता है। लम्बाई बढाने में सहायता मिलती है। (विडियो देखें)

d) सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार का लाभ पूरे शरीर को मिलता है। यह एक सरल एवं उपयोगी आसन है। सूर्य नमस्कार से शरीर को विटामिन डी मिलता है जो हड्डियों की ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी होता है जिससे लम्बाई बढ़ने में सहायता मिलती है शरीर के जोड़,मांसपेशियाँ तथा नाडियाँ मजबूत होती हैं।

29/03/2017

आपने अपने आहार में पर्याप्त मात्रा में calcium और Vitamin D3 लेना अवश्य लेना चाहिए। लम्बाई बढ़ने के लिए आपकी हड्डिया मजबूत और लम्बी होना बेहद जरुरी होता हैं। अपने आहार में दूध, दही, पनीर, चीज और शरीर पर सबह सूर्यप्रकाश लेना बेहद जरुरी होता हैं।

29/03/2017

खुद या अपने अपने बच्चे या परिवार के किसी भी सदश्य को स्वस्थ और हृस्ट-पुष्ट देखना आखिर कौन नहीं चाहता ? हर कोई यही चाहता हैं कि, वो या उसका बच्चा सामान्य कद से छोटा न दिखे ! बचपन में सभी के अन्दर ये प्रतिद्वंदता होती थी हैं कि मेरा #हाइट तुमसे लम्बा हैं | लेकिन जरा सोचिये अगर आपकी या आप के बच्चे कि हाइट सामान्य से छोटी हो तो उसे समाज से कितना उपहास झेलना पड़ता हैं | और तो और भारत में कुछ सरकारी नौकरिवो में न्यूमतम हाइट दिया गया होता हैं जिसको क्वालीफाई करने के बाद ही आप उसके एग्जाम को देने के लिए योग्य होगे | सोचने वाली बात तब होगी जब आपका बच्चा उस एग्जाम में बैठने ही न दिया जाये वो भी सिर्फ उसके हाइट को देखके तो आप क्या महसूस करेगे | अगर मैं गलत न हु तो आपके सारे सपने पे जैसे पानी सा फिरा नजर आएगा !

सत्य तो ये हैं कि- सही देख-रेख सही खान-पान तथा अपने दिनचर्या को सुधार कर आप अपने कद को बढ़ा सकते हैं !

कई विशेषज्ञों का उम्र और लम्बाई को लेकर कई सारे मत हैं –वैसे शरीर का तेजी से बढ़ने का समय सब के लिए अलग अलग होता है, कुछ लोग के लिए तेजी से बढ़ने का समय १३ साल की आयु से पहले ही आ जाता है और कुछ में यह तरुणवस्ता ( १३ से १७ साल के बीच ) में आता है और कुछ में तो यह १७ साल की आयु के बाद आता है l आमतौर पर यह माना जाता है की एक खास आयु के बाद लोगों का कद बढ़ना बंद हो जाता है जैसे की पुरुषो में २५ साल और स्त्रियों में २१ साल की आयु तक या फिर यह माना जाता है की तस्र्ण अवस्था के बाद कद नही बाढ सकता ! (यह गणना एवं मानक १९७० के दशक के पहले का विशेषज्ञों का मानना था)

इस मिथ्या को वरिष्ठ बैध्य मोंगा जी ने अथक प्रयास और आयुर्वेद और योग के मध्यम से गलत साबित किया - और उन्होंने देखा कई मामलों में २१ साल की आयु के बाद भी कद में बढ़ोतरी हुई !

१९७० में इस क्रांतिकारी शारीरिक विकास के कोर्स को अपनी वर्षों की मेहनत और लगन से उन्होंने खोज निकाला | जिसमे उन्होंने आयुर्वेद और योग आसनो का समावेश किया गया है – जैसा की युगों युगांतर से भारत के प्राचीन गुरुकुलो में चला आ रहा हैं |

,जिस में प्राकृतिक आयुर्वेदिक और वानस्पतिक योग जिन्हे रसायन कहा जाता है , व्ययाम और स्नतुलित भोजन का सम्मिलन किया गया है l यहाँ यह ध्यान देने योग्य बात है जैसे जैसे आयु बढ़ती है आप के लिए कद बढ़ाना मुश्किल होता जाता है ,इसलिए यह अनुग्रह किया जाता है की की शारीरिक विकास का कोई भी उपाए जल्द से जल्द अपना लिया जाना चाहिये और यह समय तब होता है जब आप को लगे की आप का या आप के बच्चे का कद सामान्य बच्चों की तुलना में कम है या धीमे बढ़ रहा है ,क्यूँ की यही समय है जब की आप सम्पूर्ण शारीरिक विकास की नीव रख सकते है l

कद बढ़ाये कैसे ...हमसे पूछे ऐसे.
डॉ मोंगा आयुर्वेदिक क्लिनिक के आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स वर्षों की मेहनत और लगन से खोजा गया है और पिछले ४४ सालों से यह कोर्स लाखों बच्चों के कद को बढ़ने में सहायक सिद्ध हुआ है और अब आप इस कोर्स को इंटरनेट दवारा भी ले सकते है l
डॉ मोंगा आयुर्वेदिक क्लिनिक के आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स की सहायता से आप अपने शरीर का कुदरती तरीके से सम्पूर्ण विकास कर सकते है वोह भी बिना किसे दुषप्रभाव के
डॉ मोंगा आयुर्वेदिक क्लिनिक के आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स जिस में प्राकृतिक आयुर्वेदिक और वानस्पतिक योग जिन्हे रसायन कहा जाता है , व्ययाम और स्नतुलित भोजन का सम्मिलन किया गया है जिन का एक साथ प्रयोग करने से मनवांछित परिणाम मिल सकता है और शरीर का सम्पूर्ण विकास हो सकता है ,ऊंचाई बढ़ सकती है ,कद में वृद्धि हो सकती है l

पिछले ४४ साल से आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स एक भरोसेमंद और सुरक्षित तरीका मन जा रहा है l आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स एक उच्च गुणवत्ता वाला हजारो लोगों दवारा प्रामाणिक आयुर्वेदिक योग है जो की आप के शरीर के अंग तन्त्र (जैसे की पाचन तन्त्र (Digestive system) , कंकाल तन्त्र (Skeletal system), पेशी तन्त्र (Muscular system), तन्त्रिका तन्त्र (Nervous system), अंतःस्रावी तन्त्र (Endocrine system) को मजबूत और संतुलित करता है और शरीर के सम्पूर्ण विकास में और कद को बढ़ने में मदद करता है |
यह कोर्स इतना आसान है की जो लोग अपने शरीर का सम्पूर्ण विकास चाहते है ,कद बढ़ाना चाहते है उन्हें सिर्फ यह गोली ,टेबलेट्स (tablets,pills) लेने है , हमारे कोर्स के साथ बताये गए व्ययाम ( योगासन ) ३० से ४० मिनट रोज़ करना है और संतुलित भोजन करना है तो फिर कोई ऐसा कारण नही है की कद का मनवांछित विकास न कर सकें l पिछले ४४ साल में २ लाख से भी जयादा लोगों द्वारा अपनाया गया है यह कोर्स और भगवान धन्वन्तरि की कृपा से जयादातर लोगों को इस कोर्स से सम्पूर्ण संतुष्टि ही मिले है
आयुर्वेदिक शारीरिक विकास और कद लम्बा करने में सहायक कोर्स ३ से ६ माह तक करवाया जाता है और कुछ लोग तो इसे एक ६ माह से भी ज़यादा समय तक करते है l ६ माह के कोर्स की फीस रु 7500 है और ३ माह की रु 4500 जो की घर पर बिना किसे और खर्चे के डाक द्वारा भेज दिया जाता है ( फ्री होम डिलीवरी )

आप का कोर्स आप के घर पर ७ से १० दिन में (VPP) भारतीय डाक या कूरियर द्वारा आ जाएगा ,खाने की पूरी विधि और व्ययाम पुस्तक पार्सल के अंदर ही होती है

अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो कॉल कर अभी आर्डर करे - 9999219128

Address

Lajpat Nagar 4
New Delhi
110024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Monga Ayurveda Height and Growth Courses posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Monga Ayurveda Height and Growth Courses:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram