Zivago Lifecare Pvt Ltd

Zivago Lifecare Pvt Ltd The company has Research and Development (R&D), manned by competent professionals at corporate offic

भारत ने इस वैश्विक संकट (Covid-19) के वक़्त - #भूटान को डॉक्टर्स और चिकित्सा सामग्री भेजा #श्रीलंका को 10 टन चिकित्सा साम...
08/04/2020

भारत ने इस वैश्विक संकट (Covid-19) के वक़्त -

#भूटान को डॉक्टर्स और चिकित्सा सामग्री भेजा
#श्रीलंका को 10 टन चिकित्सा सामग्री भेजा
#मालदीव को डॉक्टरों के साथ 10 टन चिकित्सा सामग्री भेजा
#कुवैत को अभी आज 10 टन सामग्री भेज दिया
#इजरायल_को चिकित्सा सामग्री भेजा
#संयुक्त_अरब_अमीरात को
#ओमान को
#स्वीडन को
#इटली को
#दक्षिण_अफ्रीका को
#इराक को
#कजाखिस्तान को
#अफगानिस्तान को
#ईरान को (कोरोना टेस्ट करने वाला स्टैंडर्ड लैब भी दिया)
देशों को
#अमेरिका को भी

विश्व के लगभग 70 देशों ने भारत के सामने इस मुश्किल में हाथ पसारा है। भारत ने इस विपदा की घड़ी में अपनी जरूरतों को स्टोर करते हुए सबकी मदद करने का ऐलान किया है। Tablets

इधर दवा कंपनियों ने आश्वस्त किया है कि वे आगामी एक महीने में 40 टन (200 मिलीग्राम की एक-एक टैबलेट) बना लेंगे। भारत द्वारा दुनिया बचाने की मुहिम जारी रहनी चाहिए।

संकट में ही अच्छे बुरे की पहचान होती है,, शायद विश्व इसे परिभाषित करने में कामयाब हो सके।

#वंदे_मातरम
#साभार

03/04/2020

तारीख 5 ही क्यों चुनी❓
रविवार ही क्यों चुना❓
9 बजे का वक्त ही क्यों चुना❓
9 मिनट का समय ही क्यों चुना❓

जब पूरा लॉकडाउन ही है तो शनिवार, शुक्रवार या सोमवार कोई भी चुनते क्या फर्क पड़ता।

जिनको #अंकशास्त्र की थोड़ी भी जानकारी होगी, उनको पता होगा कि ंक_बुध का होता है.. यह #बीमारी_गले_फेफड़े में ही ज्यादा फैलती है, मुख गले फेफड़े का कारक भी बुध ही होता है.. बुध #राजकुमार भी है।

रविवार सूर्य का होता है। सूर्य ठहरे #राजा_साहब।
दीपक या प्रकाश भी सूर्य का ही प्रतीक है

9 अंक होता है मंगल.. #सेनापति

रात या अंधकार होता है शनि का...

अब रविवार 5 अप्रैल को, जोकि पूर्णिमा के नजदीक है, मतलब चन्द्र यानी रानी भी मजबूत... सभी प्रकाश बंद करके, रात के 9 बजे, 9 मिनट तक टॉर्च दीपक फ़्लैश लाइट आदि से प्रकाश करना है।

चौघड़िया #अमृत रहेगी, होरा भी उस वक्त सूर्य का होगा.... शनि के काल में सूर्य को जगाने के प्रयास के तौर पर देखा जा सकता है.. 9-9 करके सूर्य के साथ मंगल को भी जागृत करने का प्रयास

मतलब शनि राहु रूपी अंधकार (महामारी) को उसी के शासनकाल में में बुध सूर्य चन्द्र और मंगल मिलकर हराने का संकल्प लेंगे।

जब किसी भी राज्य के राजा रानी राजकुमार व सेनापति सुरक्षित व सशक्त हैं, तो राज्य का कौन अनिष्ट कर सकता है भला🤔

#

03/04/2020

02/04/2020
26/03/2020
21/03/2020

Proud to be a part of Aryavart Tradition.
10/03/2020

Proud to be a part of Aryavart Tradition.

Address

Sector 63
Noida
201309

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919319772093

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Zivago Lifecare Pvt Ltd posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Zivago Lifecare Pvt Ltd:

Share