
04/03/2025
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2024: परीक्षा का परिणाम घोषित, 80 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी ग्रामीण पृष्ठभूमि से
अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2024 के परिणामों की घोषणा हो गई है। छह राज्यों के प्रादेशिक शिक्षा बोर्डों के 46 प्रतिभाशाली, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जा रही है। नौवीं-दसवीं में पढ़ने वाले 23 विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये और 11-12वीं के 23 विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपये की एकमुश्त छात्रवृत्ति दी जाएगी। चूंकि अभी बोर्ड की परीक्षाएं चल रहीं हैं, इसलिए छात्रों को उनके एक-एक अभिभावक के साथ अप्रैल में नोएडा या किसी अन्य स्थान पर आमंत्रित करके सम्मानित किया जाएगा। छात्रवृत्ति पाने वालों विद्यार्थियों में अस्सी फीसदी से ज्यादा ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं।
अमर उजाला के प्रसार क्षेत्र वाले छह राज्यों के 22 प्रकाशन केन्द्रों के जरिये नवंबर में हुई लिखित परीक्षा और उसके बाद हुए साक्षात्कार तथा आवेदकों द्वारा दिए गए कागजात का सत्यापन करके करीब डेढ़ लाख आवेदकों में से इन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। छात्रवृत्ति पाने वालों में यूपी से 28, शेष हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हिमांचल प्रदेश आदि जगहों से हैं ।
नौवीं-दसवीं वर्ग में:
संजय ( रोल नंबर 2490017, कासगंज)
उत्कर्ष तिवारी (रोल नंबर 2380176, अलीगढ़)
हर्षित तिवारी (रोल नंबर 1210066, लखीमपुर खीरी)
अक्षत राणा (रोल नंबर 1170011, पंचकुला)
अजय बहुगुणा (रोल नंबर 2560041, उत्तरकाशी)
रमणदीप कौर (रोल नंबर 2610029, ऊना)
शोभित राघव (रोल नंबर 2420180, हापुड़)
शिवम (रोल नंबर 1410076, सिद्धार्थनगर)
वैशाली थापा (रोल नंबर 1640019, बागेश्वर)
शुभम शर्मा (रोल नंबर 1550108, फतेहाबाद)
प्रियांशी राजपूत (रोल नंबर 2750005, कठुआ)
देव राजपूत (रोल नंबर 1500313, झांसी)
शिव मिश्रा (रोल नंबर 2010007, कानपुर)
रिया सरोहा (रोल नंबर 2690010, कुरुक्षेत्र)
निवेदित शर्मा (रोल नंबर 2230413, अयोध्या)
रिधि पुंडीर (रोल नंबर 1070092, मुज़फ्फरनगर)
अफान हसन (रोल नंबर 2310466, मुरादाबाद)
आकाश यादव (रोल नंबर 1790073, गुरुग्राम)
शिवांशु प्रजापति (रोल नंबर 2100278, प्रतापगढ़)
आदित्य कुमार झा (रोल नंबर 2110092, झज्जर)
मानसी शर्मा (रोल नंबर 2180040 शिमला)
गौरव कुमार (रोल नंबर 1290114 गाज़ीपुर)
इसी तरह 11-12वीं के वर्ग में :
अवतार सिंह (रोल नंबर 3470437, मथुरा)
गगन शर्मा (रोल नंबर 3380316, अलीगढ़)
इच्छा गुप्ता (रोल नंबर 3311241, बदायूं)
दीपक कुमार गुप्ता (रोल नंबर 3170077, चंडीगढ़)
आदिति कंसवाल (रोल नंबर 3340131, देहरादून)
रमन सैनी (रोल नंबर 4610012, ऊना)
ज्योति मिश्रा (रोल नंबर 4420031, गाजियाबाद)
प्रियांशु वर्मा (रोल नंबर 4800094, महराजगंज)
निशा आर्या (रोल नंबर 3520159, अल्मोड़ा)
दीप्ति गुलिया (रोल नंबर 4550155, भिवानी)
मुस्कान राजपूत (रोल नंबर 3750002, कठुआ)
शिवांश यादव (रोल नंबर 4500222, झांसी)
आयुष श्रीवास्तव (रोल नंबर 3010039, जालौन)
अबूजर (रोल नंबर 4130323, शामली)
शगुन वर्मा (रोल नंबर 3220221, लखनऊ)
अन्नू धामा (रोल नंबर 3840501, बागपत)
अभिषेक कुमार (रोल नंबर 4310496, मुरादाबाद)
सुहानी निराला (रोल नंबर 3730300, गौतम बुद्ध नगर)
अश्वनी साहू (रोल नंबर 3091536, प्रयागराज)
आरती (रोल नंबर 3120073, झज्जर)
गायत्री वर्मा (रोल नंबर 3180109, शिमला)
सनी यादव (रोल नंबर 4290232, गाज़ीपुर)
दो दृष्टिहीनों को विशेष छात्रवृत्ति
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से दो दृष्टिहीनों को विशेष छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है। इसमें शिवानंद विश्वकर्मा (रोल नंबर 5390007) को देवरिया और राहुल पटेल (रोल नंबर 5020010) को बांदा से चुना गया है।
तो निरस्त हो जाएगी छात्रवृत्ति
परीक्षा परिणाम बनाते समय बहुत सावधानी बरती गई है। सत्यापन के कई दौर के बाद भी अंतिम समय तक कुछ विद्यार्थियों द्वारा दी गई जानकारी गलत निकलती रही। जिन 46 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है, अगर उनकी ओर से दी गई जानकारी भविष्य में सत्यापन के दौरान गलत पाई जाती है, तो छात्रवृत्ति निरस्त कर दी जाएगी।
https://www.amarujala.com/india-news/atul-maheshwari-scholarship-2024-exam-result-declared-more-than-80-percent-students-from-rural-background-2025-03-03?client=ios&client_new=au_revamp