Vivek Srivastava Vikku

Vivek Srivastava Vikku Health Adviser- VIOM Healthcare

General secretory -Navratan Foundations

Founder General Secretory-

हर बीमारी की शुरुआत अंदर की गंदगी से होती है – शरीर सफाई / Detox के ये आसान उपाय ज़रूर अपनाएँ!👇🏻👇🏻1 फेफड़ों की सफ़ाईसुबह...
08/09/2025

हर बीमारी की शुरुआत अंदर की गंदगी से होती है – शरीर सफाई / Detox के ये आसान उपाय ज़रूर अपनाएँ!👇🏻👇🏻

1 फेफड़ों की सफ़ाई
सुबह ताज़ी हवा में गहरी साँस लें, प्राणायाम करें – शरीर को ऑक्सीजन और ऊर्जा मिलेगी।

2 पेट और आँतों की सफ़ाई
दही, फल-सब्ज़ियाँ और फाइबर लें। पर्याप्त पानी पिएँ। इसबगोल या त्रिफला से प्राकृतिक राहत मिलती है।

3 खून की सफ़ाई
चुकंदर, आमला, हल्दी और काली मिर्च रोज़ाना लें – शरीर से गंदगी बाहर और इन्फ्लेमेशन कम।

4 लिवर की सफ़ाई
गुनगुना पानी + नींबू रस सुबह खाली पेट। हरी सब्ज़ियाँ और सीमित कॉफ़ी से लिवर एक्टिव रहता है।

5 गुर्दों की सफ़ाई
8–10 गिलास पानी और नारियल पानी लें – शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलते हैं।

6 मन और दिमाग की सफ़ाई
हर दिन 10 मिनट ध्यान करें। स्क्रीन टाइम कम करें, सोने से पहले फोन बंद करें।

7 Digital Detox
कुछ समय मोबाइल से दूर रहें, खुद से जुड़ें – तनाव कम होगा और नींद बेहतर।

VIOM Healthcare

08/09/2025

लखीमपुर को सिर्फ एक कार्डियोलॉजिस्ट ही नहीं चाहिए,

सिर्फ कार्डियोलॉजिस्ट से कुछ न होगा,

और क्या चाहिए जानने के लिए देखें यह पूरा वीडियो।

दैनिक जनजागरण न्यूज

Lakhimpur Tourism
VIOM Healthcare
Era Srivastav
अनिल कुमार श्रीवास्तव
दैनिक जनजागरण न्यूज
Sayed Faisal
अंकुर शुक्ल
दीपक पुरी
हमारा लखीमपुर
Lakhimpur News
Lakhimpur Kheri
असित पाण्डेय
HEAL Foundation
Samagra News Lakhimpur Kheri
मृगांक शेखर

पितृ पक्ष/श्राद्ध/ कनागत  का आज से आरम्भ है जिनको हम सदा याद करते हैं वो पितर अपने अपने लोको से हमे भेंट करने आते हैं अप...
07/09/2025

पितृ पक्ष/श्राद्ध/ कनागत का आज से आरम्भ है

जिनको हम सदा याद करते हैं

वो पितर अपने अपने लोको से हमे भेंट करने आते हैं

अपने परिवार की वंश परम्परा के अनुसार उनके प्रति कृतज्ञता अवश्य व्यक्त करे 🙇‍♀️

ऐसे आचरण करे जो हम उनकी उपस्थिति में करना समझते हो
👀

सनातन की परम्परा जिनसे परलोक वासी अपने परिजन पिता पितामह और माताओ का पुण्य स्मरण किया जाता हो, ऐसी धन्य परिपाटी का सभी अवश्य गौरव करेंगे 🙏

जिम कॉर्बेट से बोर हो गए?जंगल सफारी में रोमांच नहीं मिला?उत्तराखंड के जगलों में वो सुकून नहीं मिल रहा?आइए उत्तर प्रदेश क...
06/09/2025

जिम कॉर्बेट से बोर हो गए?
जंगल सफारी में रोमांच नहीं मिला?
उत्तराखंड के जगलों में वो सुकून नहीं मिल रहा?

आइए उत्तर प्रदेश के जंगलों में , जंगलों के बीच "चूका हट" ,
पीलीभीत टाइगर रिजर्व, साथ ही आपको मिलेगा गोवा वाला थोड़ा थोड़ा फील भी - चूका बीच

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जो शारदा नदी के किनारे एक बड़ी झील पर है, और शांत वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता, और वन्यजीवों के दीदार के लिए जाना जाता है. यह एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन बन गया है जो गोवा जैसी फीलिंग प्रदान करता है, और यहां ट्री हाउस व अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं.

आइए द चूका हट , हमारे मित्र केके तिवारी जी द्वारा शुरू किया गया
The Chooka Hut

Ministry of Tourism, Government of India
Lakhimpur Tourism
Uttar Pradesh Tourism
अनिल कुमार श्रीवास्तव

06/09/2025

🍂🐅 Escape into Nature this Winter! 🐅🍂

This November, bring your family for a wild yet peaceful retreat at The Chooka Hut Resort, right in the heart of Pilibhit Tiger Reserve 🌳✨

📅 Season opens from November – Limited time to explore Mini Goa & Tiger Reserve!
💸 Just ₹2499/person – All inclusive with ❄️ AC Rooms!

✨ What’s waiting for you:
✔️ Cozy AC Family Stay + Breakfast & Dinner
✔️ Bonfire Nights, Music & Guided Nature Walk
✔️ Swimming Pool + Kids’ Zone
✔️ Optional Jungle Safari Adventure 🐅
✔️ Free WiFi & Parking

🚗 A perfect weekend drive away!
📞 Book Now on WhatsApp: +91 7007667156 | +91 7017004201
🌐 Online Booking: www.thechookahut.in

📍 Piparia Santosh, Near Fun Village, Khatima-Puranpur Road, Pilibhit

✅ Ideal for Family Trips & Winter Getaways!
✨ Share this link with your friends & family and get an extra discount on your arrival at Chuka Hut!
Don’t miss the chance to enjoy more savings while creating unforgettable memories. 🌿🏞️

शुक्रिया मुकेश-2025थोड़ा समय निकाल कर संगीत की शरण में आईये देखिये आप में कितना बदलाव आता है...नवरत्न फाउंडेन्स में हम अन...
04/09/2025

शुक्रिया मुकेश-2025
थोड़ा समय निकाल कर संगीत की शरण में आईये देखिये आप में कितना बदलाव आता है...

नवरत्न फाउंडेन्स में हम अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों के साथ संगीत के बेहतरीन कार्यक्रम आये दिन आयोजित करते रहते है.. ताकि आप सब को कुछ छण सुकून के मिल सकें..

गत 23 वर्षों में नवरत्न ने ऐसे 200 से ज्यादा सभी लोगों के सहयोग से कार्यक्रम किये हैं.

इसी में गत 20 वर्षों से लगातर शुक्रिया मुकेश कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

यह कार्यक्रम बॉलीवुड के प्रसिद्ध, हरदिल अज़ीज़ गायक स्वर्गीय मुकेश की याद में उनकी पुण्यतिथि पर किया जाता है,

जिसमें मुकेश के अमर मधुर दिलकश गानों की प्रस्तुति देश के बेहतरीन गायकों द्वारा की जाती है जो वाकई मनभावन होती है... और आपको इसलिए आकर्षक संगीत संध्या में डूबने को मज़बूर कर देती है।

यह प्रयास भी हमारी समाज सेवा का एक अलग ही प्रारूप है...जिसमें अब तक 180 से ज्यादा गायक अपनी अत्यंत सराहनीय प्रस्तुति दे चुके हैं।

इस बार भी शुक्रिया मुकेश शनिवार, 30 अगस्त 2025 को सांय 5 बजे, एन ई ए ऑडिटोरियम, B-110A, सेक्टर-6, नोएडा में धूमधाम से सम्पन्न हुआ, शहर के तमाम प्रतिष्ठित लोग इस आयोजन के साक्षी बने, नोएडा विधायक माननीय पंकज सिंह जी ने भी अपना बहुमूल्य समय दिया।

पिछले दिनों दिल्ली के हॉलिडे इन में आयोजित कार्यक्रम "सनातन और साइंस" के आयोजन में रहना हुआ।आदरणीय आचार्य अवधेश जी को सु...
02/09/2025

पिछले दिनों दिल्ली के हॉलिडे इन में आयोजित कार्यक्रम "सनातन और साइंस" के आयोजन में रहना हुआ।
आदरणीय आचार्य अवधेश जी को सुनने का और उनका सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
साथ ही कुछ और वक्ताओं, संतो को भी सुनने और समझने का भी अवसर मिला।
आमंत्रित करने हेतु आयोजन कर्ता छोटे भाई नवनीत दीक्षित का बहुत बहुत आभार।
Navneet Dixit
Acharya Awdhesh

https://www.facebook.com/share/1AscRsD6Hw/
01/09/2025

https://www.facebook.com/share/1AscRsD6Hw/

ऐस सिटी में गूंजे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे, शोभायात्रा ने बाँधा समरसता का संगम












Vivek Srivastava Vikku

ज़रा सोचिए…अगर रात को अचानक घर में किसी को तेज़ बुखार, चोट, जलन गैस या बेहोशी हो जाए और आपके पास तुरंत दवा न हो तो?👉 इसल...
01/09/2025

ज़रा सोचिए…

अगर रात को अचानक घर में किसी को तेज़ बुखार, चोट, जलन गैस या बेहोशी हो जाए और आपके पास तुरंत दवा न हो तो?
👉 इसलिए हर घर में फ़र्स्ट-एड बॉक्स ज़रूरी है।

एक छोटा-सा फ़र्स्ट-एड बॉक्स इमरजेंसी में ज़िंदगी बचा सकता है।
आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या होना चाहिए 👇
1 ✅ दर्द व बुखार की दवा
•पैरासिटामोल 500/650 मि.ग्रा. (बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द)

2 ✅ खाँसी-जुकाम की दवा
•सिट्रीज़िन / लेवोसिट्रीज़िन (एलर्जी, नाक बहने में)
•हल्का कफ़ सिरप (नॉन-सेडेटिव)
3 ✅ पेट से जुड़ी दवाएँ
•ओ.आर.एस. (डिहाइड्रेशन में)
•एंटासिड (जेलुसिल, डाइजीन, पैंटोप्राजोल)
•ड्रोटावेरिन / मेफेनैमिक एसिड (पेट दर्द में)
•लोपेरामाइड (डायरिया – बच्चों को केवल डॉक्टर की सलाह से)
4 ✅ त्वचा व चोट की दवाएँ
•कैलामाइन लोशन (खुजली/रैश)
•एंटीफंगल/एंटीबैक्टीरियल क्रीम
•जलने पर मलहम (सिल्वर सल्फाडायज़िन)
•बेटाडीन मलहम
•एंटीबायोटिक क्रीम (नियोमाइसिन/बैसिट्रैसिन)

5 🩹 फ़र्स्ट-एड सामग्री
•बैंड-एड, गॉज़, रुई
•क्रेप बैंडेज (मोच/खिंचाव में)
•चिपकाने वाली पट्टी (एडहेसिव टेप)
•डिजिटल थर्मामीटर
•कैंची, सेफ़्टी पिन
•आइस पैक / गरम पानी की बोतल

6 ⚕️ ज़रूरी उपकरण
•डिजिटल बीपी मशीन (घर में बुजुर्ग हों तो)
•ग्लूकोमीटर (डायबिटीज़ रोगियों के लिए)
•टॉर्च / छोटी लाइट (आँख या चोट देखने में)

जनहित में इसे शेयर करें और हेल्थ जानकारी के लिए हमसे जुड़े
VIOM Healthcare

अल्कोहल का सेवन करने वाले ,ज्यादा मात्रा में नॉनवेज /फास्ट फूड खाने वाले इसे जरूर देखें ...फैटी लिवर (Fatty Liver) एक स्...
14/02/2025

अल्कोहल का सेवन करने वाले ,ज्यादा मात्रा में नॉनवेज /फास्ट फूड खाने वाले इसे जरूर देखें ...

फैटी लिवर (Fatty Liver) एक स्थिति है जिसमें लिवर में अधिक वसा (fat) जमा हो जाती है। यह स्थिति कई कारणों से हो सकती है, जैसे अधिक शराब का सेवन, मोटापा, डायबिटीज, और गलत आहार,ज्यादा मात्रा में मिर्च-मसाला खाना ,कोलेस्ट्रॉल हाई होना

फैटी लिवर के कुछ सामान्य लक्षण इस भाग ( पार्ट- 1) में शेयर कर रहा हूं अगले भाग ( पार्ट -2) में इसके रोकथाम और उपचार को देखेंगे

1. थकान और कमजोरी - अधिक थकान महसूस होना, जिसके कारण सामान्य गतिविधियाँ भी कठिन लगने लगती हैं।
2. पेट में दर्द - पेट के दाएं हिस्से में हल्का या गंभीर दर्द होना।
3. नौसिया और उल्टी, बार-बार एसिडिटी होना
4. भूख न लगना - खाने में रुचि कम
5. पीलेपन का अनुभव- आंखों और त्वचा का पीला पड़ना, जो जिगर की समस्याओं का संकेत हो सकता है।
6. पेट में सूजन - पेट का फूलना या सूजन आना।
7. पैरों में सूजन
8. वजन का बढ़ना - शरीर का वजन अचानक बढ़ना, खासकर पेट के आसपास।
9. लिवर में सूजन - लिवर के बढ़ने और सूजन का अनुभव होना।

note-यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। यह पोस्ट गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक से विचार विमर्श करके शेयर की गई है I

आमलेट खाने के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं करना होगा, आठ आमलेट एक साथ बन सकते है वो भी मक्खन की भरपूर मात्रा में,ग्रेटर नो...
01/02/2025

आमलेट खाने के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं करना होगा, आठ आमलेट एक साथ बन सकते है वो भी मक्खन की भरपूर मात्रा में,
ग्रेटर नोएडा निकट दादरी में

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vivek Srivastava Vikku posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vivek Srivastava Vikku:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram