15/08/2025
*छोटे छोटे बच्चों द्वारा संचालित 15 अगस्त प्रोग्राम।*
बच्चों का,बच्चों द्वारा, बच्चों के लिए ।
यही है, बच्चों का लोकतंत्र। और ppjb
Ppjb जयटौली में पूर्ण रूप से बच्चों द्वारा 15 अगस्त मनाया गया और संचालित भी किया गया।
ppjb का एक भी साथी भाग लेना माना ही थी( केवल देख सकते थे)
ताकि ppjb द्वारा चलाये जा रहे प्रयास से बच्चें
की जिम्मेदारी और क्षमता का पता लग सके।
बच्चों ने अपने स्तर पर वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद भी नहीं थी।
पहले बच्चों ने अपने मुहल्ला के दादा जी को मुख्य अतिथि बनाया। फिर प्रोग्राम में राष्ट्रीय गान से शुरूआत की,
इसका प्रोग्राम का संचालन- Shivangi ने किया और
Poonam ,Kashish ,Sandhya ,चांदनी ,रूबी भाग लेकर प्रोग्राम को सफल बनाया। अंत में 2₹ की पेन भी पुरस्कार भी दिया और मिष्ठान भी बाटा। ✌✌😊😊
( बच्चें मन के सच्चे।) बोलो जय हिंद🇮🇳🇮🇳
प्रोग्राम की रूप रेखा से लेकर मिष्ठान तक का बच्चों का सफर।
बच्चों को कम संसाधन में कई skill सिखा गया।
( मैनेजमेंट करना, सामाजिक लगाओ, राष्ट्रीयता के प्रति लगाओ, पैसों का सही उपयोग, खुद की skill दिखाने का मौका आदि,)
ये प्रयास- बच्चों का कैसा लगा??
15 अगस्त की बच्चों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#पढ़ो_पढ़ाओ_जीवन_बनाओ
#गाँव_टू_ग्लोबल
#सीखो_सिखाओ_समाज_बनाओ
#शिक्षित_बनों_और_शिक्षित_करों
#हमारा_गाँव_हमारा_विकास