Eveda ayurvedic

Eveda ayurvedic only ayurvedic sapliments...

20/11/2021
17/11/2021

*सर्दी में लौंग की चाय पीने से मिलते हैं 5 बेहतरीन सेहत लाभ, जरूर जानें*

1 सर्दी से बचाने के लिए लौंग की चाय बेहद लाभकारी है। लौंग की तासीर गर्म होती है, इसलि‍ए ठंड के दिन में दिन में 2 से 3 बार पीने पर आप सर्दी से बचे रह सकते हैं साथ ही खांसी और जुकाम से भी।

2 अगर आप बुखार से पीड़ि‍त हैं, तो लौंग की चाय पीना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। इसका प्रयोग करने से आपका बुखार अधि‍क समय तक नहीं टिक पाएगा और नेचुरल तरीके से ठीक हो जाएगा।
3 शरीर के अंगों और मांस पेशि‍यों में होने वाले दर्द से निजात पाना चाहते हैं, तो लौंग की चाय जरूर पिएं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो लौंग की चाय से दर्द वाले स्थान की सिकाई कर सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा होगा।

4 पाचन संबंधी समस्याओं में लौंग की चाय असरकारक है। पेट में एसिडि‍टी होने और पाचन तंत्र की धीमी गति होने पर लौंग की चाय पीना काफी फायदेमंद होता है। इससे पाचन तंत्र बेहतर तरीके से कार्य करता है।
5 दांतों में दर्द होने पर अक्सर लौंग के तेल का प्रयोग किया जाता है। लेकिन लौंग की चाय भी इसके लिए फायदेमंद हो सकती है। इसके अलावा कफ और गले के विकारों के लिए भी लौंग की चाय लाभदायक है।

*ऐसे और भी कई आयुर्वेद में बताये गए एवं माने हुए सुप्रसिद् व रोजमर्रा जीवन में काम आने वाले कारगर नुस्ख़े पढ़ने और लाभ प्राप्त करने के लिए एप्प इंस्टॉल करे* https://bit.ly/ayurvedApp

*मौसम बदलते ही शुरू होने लगी सर्दी-खांसी, इन तरीकों से बच जाएंगे*  - अदरक - अदरक को आयुर्वेदिक औषधि के रूप में जाना जाता...
11/11/2021

*मौसम बदलते ही शुरू होने लगी सर्दी-खांसी, इन तरीकों से बच जाएंगे*

- अदरक - अदरक को आयुर्वेदिक औषधि के रूप में जाना जाता है। इसका अलग-अलग प्रकार से सेवन किया जाता है जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाता है। जिससे सर्दी-खांसी बहुत जल्दी नहीं होती है। इसके सेवन से जी मचलाना, गले में दर्द की शिकायत होना, ठंड से सिरदर्द होना जैसी समस्या में राहत मिल सकती है।

- शहद - अगर आप सूखी खांसी से तंग आ चुके हैं तो शहद का सेवन करें। एक चम्मच शहद के सेवन से आराम मिल सकता है। साथ ही खांसी के साथ कफ से भी तंग आ चुके हैं तो एक चम्मच शहद में आधा चम्मच काली मिर्च खाकर सो जाएं। इसका सेवन रात में ही करें। और सेवन करने के बाद पानी नहीं पिएं। आपको कफ में एक रात में ही आराम मिल जाएगा।

- नमक पानी के गरारे - जी हां, नमक के पानी के गरारे करने से रेस्पिरेटरी समस्याओं के लिए फायदेमंद है। इसका सेवन करने से गले साफ रहते हैं। कई बार ठंड की वजह से गले में टॉन्सिल की समस्या भी होने लगती है। ऐसे में गरारे करने से बहुत आराम मिल जाता है।

- लहसुन - लहसुन में allicin में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। जो सर्दी-खांसी के खतरे को कम करने में मदद होगी। साथ ही कोलेस्ट्रॉल के मरीजों को भी ठंड में लहसुन का सेवन करना ही चाहिए। कच्‍ची लहसुन नुकसान कर सकती है। इसके लिए उसे थोड़े से घी में डालकर सेक लें। जब वह लाल हो जाए तो उसे ठंडा करके खा लें।

- मुलेठी - अगर आपको सर्दी-खांसी जल्दी होती है तो सप्ताह में एक दिन मुलेठी के पानी का सेवन करें। इससे आपको बहुत आराम मिलेगा। साथ ही कफ और किसी प्रकार की खांसी नहीं होगी।

*ऐसे और भी कई आयुर्वेद में बताये गए एवं माने हुए सुप्रसिद् व रोजमर्रा जीवन में काम आने वाले कारगर नुस्ख़े पढ़ने और लाभ प्राप्त करने के लिए एप्प इंस्टॉल करे*

24/08/2021

Address

Urban Estate Patiala
Patiala

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Eveda ayurvedic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Eveda ayurvedic:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram