Dr Abhigyan Kumar

Dr Abhigyan Kumar My profession is to celebrate your health.

एक बार सर रमाकांत आचरेकर से एक पत्रकार ने पूछा कि आप विनोद कांबली को सचिन से ज्यादा प्रतिभाशाली बताते हो लेकिन सचिन को ट...
10/04/2024

एक बार सर रमाकांत आचरेकर से एक पत्रकार ने पूछा कि आप विनोद कांबली को सचिन से ज्यादा प्रतिभाशाली बताते हो लेकिन सचिन को टीम का भविष्य कहते हो क्या कारण है? आचरेकर सर ने जवाब दिया कि कांबली क्रिकेट के अलावा बहुत कुछ सोचता है लेकिन सचिन सिर्फ क्रिकेट के बारे में सोचता है।

आप कितने भी प्रतिभाशाली क्यों न हों यदि आप अपने कोर वर्क से विचलित हुए तो आप न केंद्र के रहेंगे और न परिधि पर टिक पाएंगे। कांबली के साथ ठीक यही हुआ।

विनोद कांबली की बल्लेबाजी एक समय दुनिया के गेंदबाजों के लिए दु:स्वाप्न होती जा रही थी। विज्डन पत्रिका ने उन्हे 1993 के वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर घोषित किया, मुझे याद है कि वानखेड़े में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1994 के वन डे मैच में चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी, एक समय लगातार दो टेस्ट मैच में दोहरे शतक लगाकर वह सर विव रिचर्ड्स को चुनौती दे रहे थे, इंग्लैंड की टीम को हराने में उनकी भूमिका प्रमुख थी, शेन वार्न के एक ओवर में 24 रन बनाने के बाद उसी ओवर में सबसे ऊंचे छक्के का रिकॉर्ड बनाया था। शायद उस समय सुशील दोषी कॉमेंटेटर थे जिन्होंने हाई हायर एंड हाईएस्ट की कमेंट्री से माहौल को रोमांचक बना दिया था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सबसे तेज टेस्ट हजारी का खिताब हासिल किया। उस साल ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनी थी उसी तस्वीर के साथ कांबली की फोटो प्रतियोगिता दर्पण के कवर पेज पर छपी थी, सामान्य ज्ञान के प्रश्न के रूप में कांबली युवाओं तक पहुंच गए थे। हम लोग की कॉपी के कवर से लेकर जिल्द के स्टीकर पर कांबली थे। टीवी में वर्धमान धागे से लेकर पेप्सी के विज्ञापन में कांबली थे। दूरदर्शन के समाचार में कांबली का इंटरव्यू छाया था।

कांबली अजहर के फेवरेट प्लेयर थे। हर चीज कांबली के अनुकूल थी किंतु प्रतिभा को थामने के लिए जिस विनम्र पात्रता की जरूरत होती है वह कांबली में नही थी। मित्र, परिवार, पत्नी, धर्म और आचरण से वह गिरते गए और आखिर में क्रिकेट से भी गिर गए।

कांबली को भारतीय टीम में बहुत मौके दिए गए लेकिन हर बार विनम्र तरीके से क्रिकेट को थामने की बजाय वह कभी मॉडलिंग, कभी फिल्म, कभी राजनीति, कभी रियलिटी शोज, कभी धर्म परिवर्तन तो कभी दोस्तों पर आरोप का सहारा लेते रहे और अंततः क्रिकेट का धूमकेतु थोड़े दिन में धुंधला होकर कहीं गुमनामी में विलीन हो गया।

सचिन और कांबली ने साथ यात्रा शुरू की थी लेकिन सचिन ने क्रिकेट खेला नही बल्कि क्रिकेट को जिया जबकि उनका बालसखा जो उनसे ज्यादा प्रतिभा संपन्न था एक बेसिक मानवीय गुण 'सफलता बनाए रखने के लिए विनम्रता आवश्यक है', के अभाव में बिखर गया।

वैसे इस लेख को आजकल हार्दिक पंड्या जी के साथ भी जोड़कर देखा जा सकता है किंतु यह मेरे लेखक बंधुओं के लिए भी है, फेसबुक बहुत से प्रतिभाशाली लेखक, चिंतक हैं लेकिन स्वयं को लेखन से पहले रखने की आदत के चलते कांबली इंस्टिक्ट का शिकार हो रहे हैं। आप जब लिखते हो तो लेखन को खोलिए, उसे विमर्श का रूप दीजिए और यह तब होगा जब आप विरोध या असहमति को व्यक्तिगत नही लेंगे। अन्यथा आप का लेख लोगों तक पहुंचने से पहले आपकी अरोगेंसी पहुंचेगी और आपकी बात का रैपर बन जाएगी। यही रैपर आपके लेखन के रूप में जाना जाएगा न कि आपका मूल लेख।

उम्मीद है यह लेख हित चिंतन के भाव में मेरे मित्रों अनुजो अग्रजों तक पहुंचा होगा और वे एक क्षण के लिए अपने को रिव्यू करेंगे।

गुजरात के जूनागढ़ के नवाबी परिवार में अपने पेरेंट्स की शादी के 14 साल बाद जन्मी  अभिनेत्री 'परवीन बाबी 'को बचपन से ही बड़े...
06/04/2024

गुजरात के जूनागढ़ के नवाबी परिवार में अपने पेरेंट्स की शादी के 14 साल बाद जन्मी अभिनेत्री 'परवीन बाबी 'को बचपन से ही बड़े नाजों नखरो से पाला गया था यही कारण है कि किशोर अवस्था उम्र से ही परवीन बेहद बोल्ड थीं .....इंग्लिश लिट्रेचर की डिग्री होल्डर परवीन जब मॉडर्न कपड़े पहनकर खुलेआम सिगरेट पीती थी तो वो अक्सर लोगों का ध्यान खींच लिया करती थीं यही वजह रही कि महज 18 साल की उम्र में परवीन को बड़े-बड़े मॉडलिंग प्रोजेक्ट मिलने लगे ...
परवीन बॉबी मॉडलिंग की दुनिया में छाई हुई तो जरूर थी लेकिन वो उसे अपनी फ़ाइनल मंजिल नहीं मानती थी हॉलीवुड फिल्मे देखने की शौकीन परवीन बॉबी के कदमो में दुनिया के सारे सुख थे....... जिस फ़िल्मी दुनिया मे हर फ्राई डे कई सितारे चमकते है और कई डूब जाते एक दिन परवीन बॉबी का बोल्ड अंदाज़ ही उसे अचानक हिंदी फिल्मो की दुनिया में ले गया ....
हुआ कुछ इस तरह से था कि 70 के दशक के मशहूर फिल्म निर्माता बी.आर इशारा परवीन के गृह नगर गुजरात के अहमदाबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे ............परवीन बॉबी को जब ये बात पता चली तो अहमदाबाद में किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है तो वो भी शूटिंग देखने जा पहुंची ......जब शूटिंग में ब्रेक हुआ तो अपने बोल्ड अंदाज़ में मिनी स्कर्ट पहन शर्ट के आगे नॉट लगाकर पहुंचीं परवीन सेट से बाहर खड़ी होकर बेखौफ सिगरेट पीने लगीं इसी बीच उन पर बी.आर. इशारा की नजर पड़ी उन्होंने अपने सहायक को बुलाकर पूछा..
'ये लड़की कोई विदेशी हीरोइन है क्या ?'
सहायक ने धुएं के छल्ले उड़ाती परवीन को देखकर 'ना 'में सिर हिलाया...
तब बी.आर. इशारा ने सेट पर ही मौजूद अपनी यूनिट के परमानेंट फोटोग्राफर को बुलाया और उस से कहा...
'वो जो स्कर्ट वाली लड़की सिगरेट पी रही है
उसकी इजाजत लेकर उसकी कुछ तस्वीरें खीँच कर ला सकते हो ?'
पहले तो फोटोग्राफर झिझका फिर उसने कहा ...
'कोशिश करके देखता हूँ सर '...
फोटोग्राफर परवीन बॉबी के पास गया गया और उसे अपनी मंशा उसे बताई परवीन ने ख़ुशी खुशी उसे अपनी तस्वीरें खींचने की इजाजत दे दी.... कुछ तस्वीरें क्लिक करने के बाद उस फोटोग्राफर ने परवीन से उनका कांटेक्ट नंबर भी ले लिया जब वो तस्वीरें धुलकर आयी तो बी.आर. इशारा को वो तस्वीरें इतनी पसंद आईं कि उन्होंने तुरंत परवीन से संपर्क कर पहला सवाल यही किया...
'क्या तुम मेरी फिल्म में काम करोगी ?'
परवीन ने उन्हें बड़े कॉन्फिडेंस से जवाब दिया
'कहानी पसंद आई तो जरूर करूंगी'...
जवाब सुनकर बी.आर. इशारा दंग रह गए कि एक यंग लड़की में कितना कॉन्फिडेंस है....... उन्होंने तुरंत परवीन को ऑफिस आकर मिलने को कहा जब वो परवीन से मिले तो अपनी आने वाली फिल्म चरित्र की कहानी सुनाई जो परवीन को बेहद पसंद आ गई इस तरह परवीन को उनके करियर की पहली फिल्म '𝐂𝐡𝐚𝐫𝐢𝐭𝐚𝐫𝐚' मिल गई ....
बी.आर. इशारा की अपनी पहली ही फिल्म 'चरित्र 'में परवीन ने निम्न मध्यम वर्गीय परिवार की एक ऐसी लड़की का रोल किया था जो शादी से पहले गर्भवती हो जाती है जिसके पिता (मनमोहन कृष्णा) ने अपना घर एक ऐसे युवक (सलीम दुर्रानी) के पास गिरवी रख दिया है जो उसकी बेटी को चाहता है वह उन्हें घर से बाहर निकालने की धमकी देता है वह उसकी बेटी के साथ संबंध बनाना चाहता है वो इसमें कामयाब भी हो जाता है लेकिन परवीन बाबी के गर्भवती होने पर उसकी जिम्मेदारी उठाने से इंकार कर देती है जिसके बाद वह आत्महत्या का प्रयास करती है बिगड़ैल युवक एक दोस्त कुंवारी परवीन बाबी के से शादी करने की पेशकश करता है और उसके नाजायज़ बच्चे को भी स्वीकार कर लेता है ...
16 ऑक्टूबर 1973 को रिलीज़ हुई परवीन बॉबी की पहली ही फिल्म 'चरित्र 'बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही लेकिन उसका बेपनाह हुस्न और किसी की परवाह न करने वाला बोल्ड अंदाज़ अपना काम कर गया ..... परवीन बाबी की खूबसूरती और अभिनय से प्रभावित होकर कई फिल्ममेकर उन्हें फिल्में ऑफर करने लगे .....
अमिताभ बच्चन के साथ 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'मजबूर' परवीन की दूसरी फिल्म थी जिससे परवीन की पहचान देश में हिंदी सिनेमा के दर्शको के बीच बनी आगे उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'दीवार ' (1974) में बार डांसर का रोल प्ले कर खुद को इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल कर लिया ......परवीन बॉबी का बोल्ड अंदाज़ फिल्मो में बेझिझक जारी रहा ...
फिल्म 'दीवार ' में भी परवीन बॉबी बिना शादी के गर्भवती हो जाती हैं यश चोपड़ा की फिल्म ‘दीवार’ (1975) में पहली बार किसी महिला किरदार को बोल्ड अंदाज़ में सिगरेट पीते और विवाह पूर्व संबंध बनाते हुए दिखाया गया ......फिल्म में जब कैबरे डांस करने वाली परवीन बॉबी से विजय की दोस्ती होती है तो अंतरंग पलो में एक ही बेड पर शर्ट के बिना अमिताभ बेचैनी में सिगरेट फूंकते नजर आते हैं और परवीन बॉबी से कहते हैं, ....
"ना जाने क्यूं मुझे लगता है,
तुम समझ सकती हो मुझे."....
इस सीन को आज भी हिंदी फिल्मो का एक एक बेहद बोल्ड दृश्य माना जाता है
परवीन बाबी की आखिरी फिल्म थी 'इरादा ' साल 1991 में आई थी इसके बाद परवीन ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और अमेरिका की नागरिकता ले ली हालांकि बाद में वो फिर से भारत लौट आई ......उन्हें पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया नाम की लाइलाज बीमारी हो गई थी बीमारी के चलते परवीन इंडस्ट्री से दूर हो गईं और अकेलेपन में समय गुजारने लगीं जब 2005 में फ्लैट में उनकी 3 दिनों से सड़ती हुई लाश मिली तो बॉलीवुड में हड़कंप मच गया इसके साथ ही कई विवादों के अपने अंदर समेटे उनकी खूबसूरत जिंदगी का बेहद दर्दनाक अंत हो गया.....
04 अप्रैल को रेट्रो दौर की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस 'परवीन बॉबी' का 70वा जन्मदिन था इसलिए उनकी पहली फिल्म 'चरित्र' को याद करते हुए मेरी तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि ....😌🌷

05/04/2024

शतरंज का शौक नहीं था,
इसलिए धोखा खा गया ।
वो चाल चलते रहे
और मैं यारी निभाता रहा।

05/04/2024

जितना मैनेजमेंट का सिलेबस आप पढ़ कर आए हैं ना,
उतना तो मैं छोड़ कर आया हूं।

10/11/2023
FREE MEDICAL CAMP...
10/11/2023

FREE MEDICAL CAMP...

Keep your Heart healthy and yourself Healthy
29/09/2023

Keep your Heart healthy and yourself Healthy

Free Medical camp
20/09/2023

Free Medical camp

07/09/2023

जन्माष्टमी महोत्सव पर हार्दिक शुभकामनाएं। श्री कृष्ण जी आपको स्वस्थ्य और सफ़ल बनाएं।

Measure your blood pressure accurately, control it, live longer.
17/05/2023

Measure your blood pressure accurately, control it, live longer.

कृपया लाभ उठाएं
30/03/2023

कृपया लाभ उठाएं

Address

Patna

Telephone

+918544105151

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Abhigyan Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category