19/04/2021
विश्व के सभी बंधु-बांधव को नमस्ते। 🙏
#कोविड 19 महामारी 2021 में कुछ ज्यादा हीं खतरनाक तरीके से प्रहार किया है ।
★ लोगों में एक झूठा भ्रम था कि वैक्सीन के आ जाने से वो अमर हो जाएँगे और उन्हें से बचाव हो जाएगा ।
★ लोगों में भ्रम था कि सैनिटाइजर एवं मास्क लगाने से हमारे शरीर पे अटैक नहीं कर सकता है ।
★ कुछ लोगों ने से बचने के लिए #अल्कोहल - व्हिस्की, रम जैसे तत्वों का सेवन कर रहे हैं और सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है ।
★ सरकार रात को कर्फ्यू लगा देती है, परंतु होम डिलीवरी चालू रखती है, कुछ लोगों के धंधे बंद करा देती है पर कुछ के खुले छोड़ देती है ।
★ सब्ज़ी वाले, दूध वाले, डिलीवरी वाले, राशन वाले, दवाई वाले, पुलिस वाले, मीडिया वाले , दारू वाले को शायद #कोरोना वायरस रहम कर छोड़ देती है ।
★ जो जितना मॉडर्न एवं मॉडर्न एडुकेटेड है उसे उतना ही जल्दी #कोरोना से प्रेम हो जाता है और वेंटिलेटर पे चढ़ने के लिए तैयार भी ।
★ ऑक्सीजन प्रकृति ने पर्याप्त दिया है फिर भी लाखों में बेचने के लिए इसकी कमी बताकर हमे अपने प्राकृतिक तौर तरीकों से अलग कर रही है ।
★ शरीर के सबसे उत्तम दवाई पानी को खनिज विहीन कर मिनरल्स एवं विटामिन्स की गोलियाँ बेची जा रही है, जो अप्राकृतिक एवं जानलेवा है।
★ पेट की अग्नि, प्रकृति की अग्नि को ध्वस्त करने हेतु सभी बीमार करने वाली भोजन को फ़ूड लाइसेंस देकर प्रमोट की जा रही है ।
■ शायद मेरी बात आपको देर से समझ आये, पर तबतक आपके पास बदलने की समय ना बचे । विज्ञान एवं तकनीक लाभप्रद है, परंतु कुछ दुष्ट प्रवृति के लोगों ने मुनाफाखोरी के चक्कर मे मानवता को शर्मशार करने पे लगे है ।
■ प्रकृति के नियम सभी लोगों पे एक जैसा लागू होता है, पर विज्ञान का नियम नही, सरकार का नियम नही, धर्म का नियम नही । सत्ता के इस खेल में शक्ति का होना आवश्यक है पर मानवता के मौत से सत्ता को पाना कौन सी बुद्धिमानी है ।
■ शिक्षा को डिजिटल बनाकर किसे लाभ पहुंचाने की तैयारी की जा रही है ?
■ हर एक बीमार से नेगेटिव सर्टिफिकेट मांगकर किसे लाभ पहुंचाया जा रहा है ?
■ होटल से हवाईजहाज और दफ्तर से कब्र तक रोक लगाकर किसे लाभ पहुंचाया जा रहा है ?
■ गरीब असहाय लोगों का चालान काट-काट कर किसे लाभ हो रहा है ?
■ डिजिटल बैंक का लाइसेंस दिया जा रहा है, और आम आदमी को खोखला किया जा रहा है ?
◆●◆ कोरोना है, वायरस है, बीमारी है, महामारी है, मौत हो रही है, लोग मर रहे है - क्या ये सब पहले नही हो रहा था फिर इतनी बड़ी मात्रा में मार्केटिंग करने की क्या जरूरत है, प्रोपगंडा फैलाने की क्या जरूरत है ।
◆●◆ एक भी नया हॉस्पिटल नहीं खुला, पर एक भी इलेक्शन नही रुका, आंदोलन चल रहा है पर धर्मसंस्थान बंद है, रोड शो से कोरोना नहीं होता पर वोट डालने के लिए प्रोटोकॉल फॉलो कराई जाती है ।
◆◆◆◆ ताली बजाएं, क्योंकि आप भारत वर्ष में हैं । जहाँ आज़ादी खुलकर बांटी जाती है - मारने और मरने की आज़ादी ।
जय हिंद