
06/02/2025
दिनांक 14/02/2025 friday को निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन जय डेंटल केयर द्वारा किया जा रहा है। इस शिविर में सभी बीमारियों के साथ मुफ़्त मुंह (DENTAL)🦷🦷🦷एवम आंख से भी संबंधित, इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क किया जाएगा। जांच शिविर में निःशुल्क ब्लड प्रेशर, रेंडम ब्लड शुगर, आदि आवश्यकतानुसार मुफ्त किया जाएगा । यह जांच शिविर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चलेगा। सभी भाइयों, बहनों, माताओं और बुजुर्गों से निवेदन है की इस जांच शिविर में आकर अपना मुफ्त स्वास्थ्य जांच करवाएं । धन्यवाद
जांच शिविर श्री शिर्डी साई मदिर, कच्ची तालाब है