Dr.Saurabh singh- public page

Dr.Saurabh singh- public page MBBS

बहुत लोग पूछते है डॉक्टर साहब यह कैसी फैलती है। - वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, बोलने, गाना गाने या सांस लेन...
18/01/2022

बहुत लोग पूछते है डॉक्टर साहब यह कैसी फैलती है।
- वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, बोलने, गाना गाने या सांस लेने के दौरान उनके मुंह या नाक से निकलने वाले छोटे तरल कणों से फैल सकता है. इन कणों में सांस लेने पर निकलने वाले तरल की बड़ी बूंदों से लेकर छोटे एरोसोल तक होते हैं.
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के नज़दीक हैं जो कोविड-19 से पीड़ित है, तो सांस लेने पर आप भी संक्रमित हो सकते हैं. अगर आप किसी संक्रमित सतह को छूते हैं और उसके बाद आंखें, नाक या मुंह छूते हैं, तो ऐसा करने पर भी आप संक्रमित हो सकते हैं. यह वायरस किसी इमारत के भीतर और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ज़्यादा आसानी से फैलता है.अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर 8299055158 पर फ़ोन कर सकते है

Do's and Don'ts : कोरोना की दवाओं के इस्तेमाल और इलाज पर जारी हुईं संशोधित गाइडलाइंस; जान लें!सरकार ने कोविड-19 को लेकर ...
18/01/2022

Do's and Don'ts : कोरोना की दवाओं के इस्तेमाल और इलाज पर जारी हुईं संशोधित गाइडलाइंस; जान लें!

सरकार ने कोविड-19 को लेकर दवाओं के उपयोग
दिशानिर्देशों में कहा गया है कि इंजेक्शन मेथेपरेडनिसोलोन 0.5 से 01 एमजी/केजी की दो विभाजित खुराकों में या इसके समतुल्य डेक्सामीथासोन की खुराक पांच से दस दिनों तक मामूली हालात वाले मामलों में दी जा सकती है. इसी दवा की 01 से 02 एमजी/केजी की दो विभाजित खुराकों को इसी अवधि के लिए गंभीर मामलों में दिया जा सकता है.

इसमें ब्यूडेसोनाइड के ‘इनहेलेशन' का भी सुझाव दिया गया है. यह दवा उन मामलों में दी जा सकती है जब रोग होने के पांच दिन बाद भी बुखार और खांसी बनी रहती है. यदि दो-तीन सप्ताह बाद भी खांसी बनी रहती है तो रोगी की तपेदिक की जांच कराने की सलाह दी गयी है.

कोरोना जिस तरह से फ़ैल रहा है उसे देखते हुए  हमें खुद को बचाने के लिए दो काम करने की जरूरत है, पहला है कोविड का  टीका लेन...
18/01/2022

कोरोना जिस तरह से फ़ैल रहा है उसे देखते हुए हमें खुद को बचाने के लिए दो काम करने की जरूरत है, पहला है कोविड का टीका लेना और दूसरा है कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना।

ओमिक्रोन से संक्रमित होने पर ज्यादातर मरीजों को शुरुआती लक्षण किस रूप में नजर आए...!सबसे पहले गले में रूखापन, खराश या ते...
18/01/2022

ओमिक्रोन से संक्रमित होने पर ज्यादातर मरीजों को शुरुआती लक्षण किस रूप में नजर आए...!

सबसे पहले गले में रूखापन, खराश या तेज जलन की अनुभूति होती है.
इसके बाद नाक बंद होना, सूखी खांसी आना जैसी समस्या होती है. यानी शुरुआती तौर पर अपर रेस्पोरेटरी ट्रैक्ट से जुड़ी (Upper Respiratory Tract) से जुड़ी समस्याएं होती हैं.
इसके बाद शरीर टूटने अहसास, शरीर में दर्द जैसी समस्याएं हावी होने लगती हैं.
ओमिक्रोन जिस तरह से शरीर पर हावी हो रहा है, इस बारे में अलग-अलग देशों के हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय लगभग एक जैसी ही है. इस वायरस से संक्रमित लोगों में सबसे पहले खराश या गले में जलन होती है. हालांकि कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स यह भी कहते हैं कि गले में खराश सिर दर्द और खांसी की समस्या के साथ ही आती है. आपको बता दें कि नाक तक पहुंचने से पहले यह वायरस गले में इंफेक्शन को अच्छी तरह फैला रहा है. हालांकि इस वायरस से संक्रमित होने पर सुंगध और स्वाद पर कोई असर नहीं पड़ता है.

Address

Raebareli
229001

Telephone

+918299055158

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Saurabh singh- public page posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.Saurabh singh- public page:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram