18/01/2022
बहुत लोग पूछते है डॉक्टर साहब यह कैसी फैलती है।
- वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, बोलने, गाना गाने या सांस लेने के दौरान उनके मुंह या नाक से निकलने वाले छोटे तरल कणों से फैल सकता है. इन कणों में सांस लेने पर निकलने वाले तरल की बड़ी बूंदों से लेकर छोटे एरोसोल तक होते हैं.
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के नज़दीक हैं जो कोविड-19 से पीड़ित है, तो सांस लेने पर आप भी संक्रमित हो सकते हैं. अगर आप किसी संक्रमित सतह को छूते हैं और उसके बाद आंखें, नाक या मुंह छूते हैं, तो ऐसा करने पर भी आप संक्रमित हो सकते हैं. यह वायरस किसी इमारत के भीतर और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ज़्यादा आसानी से फैलता है.अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर 8299055158 पर फ़ोन कर सकते है