Gita Amrit

Gita Amrit Reviving Culture, Transforming hearts

✨✨❤️❤️INVITATION TO ALL DEVOTEES ✨✨❤️❤️
22/09/2023

✨✨❤️❤️INVITATION TO ALL DEVOTEES ✨✨❤️❤️

🌹✨✨✨Something more from the Sri Goverdhan Dham and Sri Barsana Dham ✨✨✨🌹❤️❤️Jai Srila Prabhupada ❤️❤️
10/08/2023

🌹✨✨✨Something more from the Sri Goverdhan Dham and Sri Barsana Dham ✨✨✨🌹

❤️❤️Jai Srila Prabhupada ❤️❤️

ISKCON YOUTH CAMP 🏕️🏕️🏕️
04/08/2023

ISKCON YOUTH CAMP 🏕️🏕️🏕️

🌹🌹Today's Shringar aarti Darshan 🌹🌹
21/05/2023

🌹🌹Today's Shringar aarti Darshan 🌹🌹

🌹🌹Today's Shringar aarti Darshan🌹🌹------------------------------------------दिवि सूर्यसहस्रस्य भवेद्युगपदुत्थिता ।यदि भा...
13/05/2023

🌹🌹Today's Shringar aarti Darshan🌹🌹
------------------------------------------
दिवि सूर्यसहस्रस्य भवेद्युगपदुत्थिता ।
यदि भाः सदृशी सा स्याद्भासस्तस्य महात्मनः

यदि आकाश में हजारों सूर्य एकसाथ उदय हों, तो उनका प्रकाश शायद परमपुरुष के इस विश्र्वरूप के तेज की समता कर सके

divi sūrya-sahasrasya
bhaved yugapad utthitā
yadi bhāḥ sadṛśī sā syād
bhāsas tasya mahātmanaḥ

If hundreds of thousands of suns were to rise at once into the sky, their radiance might resemble the effulgence of the Supreme Person in that universal form.
-------------------------------------------
🌹🌹🌹✨✨✨🌹🌹🌹✨✨✨🌹🌹🌹

🌹🌹 TODAY'S SHRINGAR AARTI DARSHAN 🌹🌹मन्यसे यदि तच्छक्यं मया द्रष्टुमिति प्रभो ।योगेश्वर ततो मे त्वं दर्शयात्मानमव्ययम् ॥...
08/05/2023

🌹🌹 TODAY'S SHRINGAR AARTI DARSHAN 🌹🌹

मन्यसे यदि तच्छक्यं मया द्रष्टुमिति प्रभो ।
योगेश्वर ततो मे त्वं दर्शयात्मानमव्ययम् ॥

हे प्रभु! हे योगेश्र्वर!यदि आप सोचतेहैं कि मैं आपके विश्र्वरूप को देखने में समर्थ हो सकता हूँ, तो कृपा करके मुझे अपना असीम विश्र्वरूप दिखलाइये।

manyase yadi tac chakyaṁ
mayā draṣṭum iti prabho
yogeśvara tato me tvaṁ
darśayātmānam avyayam

If You think that I am able to behold Your cosmic form, O my Lord, O master of all mystic power, then kindly show me that unlimited universal Self.

*नृसिंह चतुर्दशी – Narsingh Chaturdashi* वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नृसिंह चतुर्दशी कहते हैं। शास्त्रों...
04/05/2023

*नृसिंह चतुर्दशी – Narsingh Chaturdashi*

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नृसिंह चतुर्दशी कहते हैं। शास्त्रों के अनुसार *इस दिन श्री हरि विष्णु ने नृसिंह अवतार धारण कर दैत्यों के राजा हिरण्यकशिपु का संहार किया था।* भक्त की भगवान के प्रति अटूट आस्था को सिद्ध करते हुए भगवान ने जगत को बताया की वह संसार के कण-कण में विराजमान हैं।
हिरण्याक्ष के वध से उसका भाई हिरण्यकशिपु बहुत दुखी हुआ और वह भगवान का घोर विरोधी बन गया। उसने अजेय बनने की भावना से कठोर तप किया। इसके परिणामस्वरूप उसे देवता, मनुष्य या पशु आदि से न मरने का वरदान मिल गया और यह वरदान पाकर वह अजेय हो गया।

हिरण्यकशिपु का शासन इतना कठोर था कि देव-दानव सभी उसके भय से उसके चरणों की वंदना करते रहते थे। भगवान की पूजा करने वालों को हिरण्यकशिपु कठोर दंड देता था। उसके शासन से सब लोक और लोकपाल घबरा गए। जब उन्हें और कोई सहारा न मिला तब वे भगवान की प्रार्थना करने लगे। देवताओं की स्तुति से प्रसन्न होकर नारायण ने हिरण्यकशिपु के वध का आश्वासन दिया।

दैत्यराज का अत्याचार दिनों-दिन बढ़ता ही गया। यहां तक कि वह अपने ही पुत्र प्रह्लाद को भगवान का नाम लेने के कारण तरह-तरह के कष्ट देने लगा। *प्रह्लाद बचपन से ही खेलकूद छोड़कर भगवान के ध्यान में तन्मय हो जाया करते थे। वह भगवान के परम प्रेमी भक्त थे। वह समय-समय पर असुर बालकों को भी धर्म का उपदेश देते रहते थे।*

प्रह्लाद जी द्वारा असुर बालकों को उपदेश देने की बात सुनकर हिरण्यकशिपु बहुत क्रोधित हुआ। उसने प्रह्लाद जी को दरबार में बुलाया। प्रह्लाद जी बड़ी विनम्रता से हाथ जोड़ कर चुपचाप दैत्यराज के सामने खड़े हो गए। उन्हें देखकर दैत्यराज ने डांटते हुए कहा, “मूर्ख! तू बड़ा उद्दंड हो गया है। तूने किसके बल-बूते पर निडर की तरह मेरी आज्ञा के विरुद्ध काम किया है?”

*इस पर प्रह्लाद जी ने कहा, “पिता जी! ब्रह्मा से लेकर तिनके तक सब छोटे-बड़े, चर-अचर जीवों को भगवान ने ही अपने वश में कर रखा है।* वही परमेश्वर अपनी शक्तियों के द्वारा इस विश्व की रचना, रक्षा और संहार करते हैं। आप अपना यह आसुरी भाव छोड़ दीजिए और अपने मन को सबके प्रति उदार बना लीजिए।”

🌹🌹Today's Special Narshima Chaturdashi Shringar aarti Darshan 🌹🌹

🌸 *हरे कृष्ण 🌸 सभी भक्तों को प्रणाम*🙏🏻*इस्कॉन रायपुर द्वारा 04 मई गुरुवार को 🪷श्री श्री नरसिंह चतुर्दशी महा महोत्सव🪷का आ...
03/05/2023

🌸 *हरे कृष्ण 🌸 सभी भक्तों को प्रणाम*🙏🏻
*इस्कॉन रायपुर द्वारा 04 मई गुरुवार को 🪷श्री श्री नरसिंह चतुर्दशी महा महोत्सव🪷का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी भक्तों का हार्दिक स्वागत है*🌺

🌼 *प्रहलाद महाराज* 🌼एक बहुत ही शुद्ध भक्त हैं एवं उनमे कई अच्छे गुण हैं, वे हमें सीखाते हैं की किस तरह कोई भी परिस्थिति में भगवान को हर जगह देख सकते हैं एवं उनमे दृढ़ विश्वास रख सकते हैं, प्रहलाद महाराज का भगवान में यहीं विश्वास और भक्ति के साथ भगवान की शरण लेना सभी ज्ञान का सार है। इसलिए हमें भी *प्रहलाद महाराज* का अनुशरण कर *भगवान नरसिंह देव*🙏🏻 की शरण लेनी चाहिए; *भगवान नरसिंह देव* भक्ति सेवा के मार्ग में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करते हैं एवं जो भक्त उनसे प्राथना करते हैं वे उन्हें हमेशा सभी प्रकार की विपत्तियों से सुरक्षित रहते हैं।अत: 🌼 *नरसिंह चतुर्दशी*🌼 के इस शुभ दिन भक्तो के संग *श्रीमद भागवतम्* श्रवण कर *भगवान नरसिंह देव* से प्राथना करें की वे हमारे हृदय को शुद्ध कर भगवान कृष्ण की सेवा करने की इच्छा दे।

🍃 *विशेष कार्यक्रम*🍂

🌟 *प्रातः 7:15 बजे*: *श्रंगार आरती एवं गुरु पूजा*🌺🙏🏻
🌟 *प्रातः 8: 00 बजे* : *श्री श्रीमद्भागवत क्लास- श्री श्री नरसिंह भगवान प्राकृट्य लीला* 🌸
🌟 *संध्या 4:00 बजे*: *हरि नाम संकीर्तन* 🌺
🌟 *संध्या 5:00 बजे*: *श्री श्री नरसिंह भगवान की अद्भुत लीलाएं*🌺
🌟 *संध्या 6:00 बजे*: *महा अभिषेकम*🌸
🌟 *संध्या 7:00 बजे*: *श्री श्री गौर आरती*🙏🏻
🌟 *संध्या 7:30 बजे*: *कृष्ण प्रसादम वितरण*🌺

✨ *नोट*: *संध्या 7:30 बजे तक उपवास*🙏🏻
🪷 *हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे*
*हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।*🪷🙏🏻

वृष्णीनां वासुदेवोऽस्मि पाण्डवानां धनंजयः मुनीनामप्यहं व्यासः कवीनामुशना कविः ॥मैं वृष्णिवंशियों में वासुदेव और पाण्डवों...
27/04/2023

वृष्णीनां वासुदेवोऽस्मि पाण्डवानां धनंजयः
मुनीनामप्यहं व्यासः कवीनामुशना कविः ॥

मैं वृष्णिवंशियों में वासुदेव और पाण्डवों में अर्जुन हूँ | मैं समस्त मुनियों में व्यास तथा महान विचारकों में उशना हूँ |

vṛṣṇīnāṁ vāsudevo 'smi
pāṇḍavānāṁ dhanañjayaḥ
munīnām apy ahaṁ vyāsaḥ
kavīnām uśanā kaviḥ

Of the descendants of Vṛṣṇi I am Vāsudeva, and of the Pāṇḍavas I am Arjuna. Of the sages I am Vyāsa, and among great thinkers I am Uśanā.

🌹🌹🌹Today's Shringar aarti Darshan 🌹🌹🌹

🌟 *Vaishnava Event* 💐☘️🌻 *Akshaya Tritiya* 🌺🌟🔖 *Akshaya Tritiya 2023 Every year on the 3rd lunar day of waxing phase of ...
22/04/2023

🌟 *Vaishnava Event* 💐

☘️🌻 *Akshaya Tritiya* 🌺🌟

🔖 *Akshaya Tritiya 2023

Every year on the 3rd lunar day of waxing phase of the month of Vaisakha, we celebrate Akshaya Tritiya, also known as Akshaya Teej or Parashuraam Jayanti. Akshaya, literally means, that which can't be worn out, or deteriorate or that which always exists.

सर्गाणामादिरन्तश्च मध्यं चैवाहमर्जुन ।अध्यात्मविद्या विद्यानां वादः प्रवदतामहम् हे अर्जुन! मैं समस्त सृष्टियों का आदि, म...
22/04/2023

सर्गाणामादिरन्तश्च मध्यं चैवाहमर्जुन ।
अध्यात्मविद्या विद्यानां वादः प्रवदतामहम्

हे अर्जुन! मैं समस्त सृष्टियों का आदि, मध्य और अन्त हूँ | मैं समस्त विद्याओं में अध्यात्म विद्या हूँ और तर्कशास्त्रियों में मैं निर्णायक सत्य हूँ |

🌹🌹🌹Today's Shringar aarti Darshan 🌹🌹🌹

🌹🌹Today's Shringar aarti Darshan 🌹🌹 प्रह्लादश्चास्मि दैत्यानां कालः कलयतामहम् मृगाणां च मृगेन्द्रोऽहं वैनतेयश्च पक्षिणाम...
21/04/2023

🌹🌹Today's Shringar aarti Darshan 🌹🌹

प्रह्लादश्चास्मि दैत्यानां कालः कलयतामहम्
मृगाणां च मृगेन्द्रोऽहं वैनतेयश्च पक्षिणाम्

prahlādaś cāsmi daityānāṁ
kālaḥ kalayatām aham
mṛgāṇāṁ ca mṛgendro 'haṁ
vainateyaś ca pakṣiṇām

दैत्यों में मैं भक्तराज प्रह्लाद हूँ, दमन करने वालों में काल हूँ, पशुओं में सिंह हूँ, तथा पक्षियों में गरुड़ हूँ |

Among the Daitya demons I am the devoted Prahlāda, among subduers I am time, among beasts I am the lion, and among birds I am Garuḍa.

Address

Raipur

Telephone

+917828955300

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gita Amrit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Gita Amrit:

Share