22/01/2024
जिनके मन में श्री राम है
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है।
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है।
गुणवान तुम बलवान तुम
भक्तों को देते हो वरदान तुम।
भगवान तुम हनुमान तुम
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
श्री राम आगमन की बधाई ।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई 🙏🏼💐🙏🏼