Prana24X7

Prana24X7 Live Vedic Life We are working towards Health Care Products like Organic, Aayurvedic, Earthen soil Utensils , Handmade Items Etc.

08/08/2022
05/10/2021

Team will perform in Hunar Haat once again.

Hunar Haat will be held from in Numaish Ground , Panwariya Road, UP.

We are for you.

Team I support गायवाला.कॉम
www.gayewala. com

gayewala@gmail.com
8650224000, 7037102888

01/06/2021
21/04/2021
  आयोडीन नामक को छोड़कर  #सेंधा_नमक जिसे  #पिंक_साल्ट_नामक के नाम से जानते है अपनाए।अगर आपके आस पास  #शुद्ध Pure सेंधा नम...
20/04/2021



आयोडीन नामक को छोड़कर #सेंधा_नमक जिसे #पिंक_साल्ट_नामक के नाम से जानते है अपनाए।

अगर आपके आस पास #शुद्ध Pure सेंधा नमक नही मिलता तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर घर बैठे मंगाए।

स्वस्थ रहे निरोगी बने और दूसरों को भी अच्छी चीजें अपनाने के सलाह दे।

किसी भी तरह के परामर्श के लिए कॉल करे
7037102888, 8650224000



https://popshop.in/gayewala7411483/a41995dd-7707-4e59-a91d-1e35ba1f2271/buy

  आयोडीन नामक को छोड़कर  #सेंधा_नमक जिसे  #पिंक_साल्ट_नामक के नाम से जानते है अपनाए।अगर आपके आस पास  #शुद्ध Pure सेंधा नम...
20/04/2021



आयोडीन नामक को छोड़कर #सेंधा_नमक जिसे #पिंक_साल्ट_नामक के नाम से जानते है अपनाए।

अगर आपके आस पास #शुद्ध Pure सेंधा नमक नही मिलता तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर घर बैठे मंगाए।

स्वस्थ रहे निरोगी बने और दूसरों को भी अच्छी चीजें अपनाने के सलाह दे।

किसी भी तरह के परामर्श के लिए कॉल करे
7037102888, 8650224000



https://popshop.in/gayewala7411483/a41995dd-7707-4e59-a91d-1e35ba1f2271/buy

20/04/2021
सभी को नववर्ष और नवरात्रि की लख लख बधाइयाँ...  टीम स्वदेशी वाइब्स147, पुरानी आवास विकास कॉलोनी, नियर शिव मंदिरसिविल लाइन...
13/04/2021

सभी को नववर्ष और नवरात्रि की लख लख बधाइयाँ...

टीम स्वदेशी वाइब्स
147, पुरानी आवास विकास कॉलोनी, नियर शिव मंदिर
सिविल लाइन्स, रामपुर

7037102888/ 8650224000
gayewala@gmail.com

#नववर्ष #नवरात्रि

11/04/2021

पुराने लोग कहते थे: हमेशा #मिट्टी से जुड़े रहना चाहिए।

इसका मतलब क्या था।

मतलब हमे अपनी संस्कृति, योग विद्या, आयुर्वेद और हमारे पूर्वजों ने दी स्वास्थ्य वर्धक चीजो को अपनाना चाहिए।

और उन्ही चीजो से जोड़ने का काम #टीम_गायवाला कर रही है

एक कदम हम बढ़ा रहे है एक आप बढ़ाइए

स्वस्थ रहे खुश रहे।

#मिट्टी_की_बोतल #मिट्टी_की_खुशबू

टीम स्वदेशी वाइब्स
147, पुरानी आवास विकास कॉलोनी, नियर शिव मंदिर
सिविल लाइन्स, रामपुर

7037102888/ 8650224000
gayewala@gmail.com

06/04/2021
देश की मिट्टी को घर लाएं.!!         डाक्टर से दूरी बनाएं..!! मिट्टी की बोतल से लेकर फ्रीज तक उपलब्ध 😊एल्यूमीनियम नानस्टि...
05/04/2021

देश की मिट्टी को घर लाएं.!!
डाक्टर से दूरी बनाएं..!!
मिट्टी की बोतल से लेकर फ्रीज तक उपलब्ध 😊

एल्यूमीनियम नानस्टिक स्टील फाइवर रेसिन प्लास्टिक बोनचाइना आपके घर में बिमारियों का प्रमुख कारण हैं.!!
धीरे धीरे आप लोह मिट्टी पीतल तांबा कांस्य शीशा और चीनी मिट्टी की ओर बढें...
अन्यथा बिमारियाँ आपकी तरफ बढ़ रही है 😃
8650224000
7037102888 इन न० को सेव करें वाह्टसप पर नित्य स्टेटस देखें.!!

मिट्टी के बर्तनों की रेंज हमारे पास लगभग 200 से ऊपर है| 100 रुपये से प्रारंभ 👣👏🏻
किचेन में प्रयोग होने वाले सभी बर्तन रामपुर स्वदेशी वाइव्स पर उपलब्ध हैं

👉🏻 मतलब चम्मच से लेकर फ़्रिज तक (मिट्टी का) हमारे पास मिलता है|

मिट्टी के बर्तन नार्मल यूज करने वाले जैसे एक ली. आधा ली. पानी की बोतल, आकर्षक डिजाइनर कप सेट, कुल्हड़, जग, पानी के ग्लास और जग ट्रे सेट, दही प्याला, बटर पॉट, वाटर मटका, सुराही बोतल और आकर्षक सुराही विद ग्लास, 1, 2, 3, 4, 5 ली. लिड वाली कढ़ाई, राउंड हांडी सेट, फ्राइंग कढ़ाई मिट्टी हैंडल लार्ज, मीडियम, स्माल, राउंड हांडी, दाल हांडी, बिरियानी हांडी, तवा, इडली सेट, ऐप्पे कुकर, 3, 4, 5 ली. प्रेसर कुकर, नार्मल कुकर, कैटरिंग सेट, चूल्हा, डिनर सेट, स्क्वायर प्लेट, टी-4 सेट, सूप बाउल, श्वासर सेट, फ्राइपेंन, स्पाइस बॉक्स, कैशरोल और दीवाली के लिए मिट्टी के मनमोहक दिए आदि|

👉🏻 इन बर्तनों में वाटर मटका, सुराही, पानी की बोतल, कप सेट, जग ट्रे सेट आदि -आदि, जैसे कांच या मिट्टी के बर्तन नार्मल यूज होते हैं, वैसे ही सावधानी के साथ यूज किये जायेंगे|

👉🏻 खाना पकाने के लिए गैस पर चढ़ाने वाले बर्तनों का कुछ प्रोसेस है|
जैसे नार्मल कुकर, प्रेसर कुकर, दाल हांडी, कढ़ाई, फ्राइपेन, बिरयानी हांडी या और कई और भी,

👉🏻 इन नये बर्तनों को लेकर एक रात पानी में भिगोकर रखना है|
दूसरे दिन पानी से निकाल कर अच्छी तरह सुखा देना है| उसके बाद, कड़ुआ तेल में हल्दी पाउडर का लेप बनाकर रुई से बर्तन के अंदर और बाहर अच्छी तरह से लेप कर देना है, व धूप में अच्छी तरह सुखा देना है|

👉🏻 लेप लगे बर्तन को सूखने के बाद नार्मल पानी से धुलकर फिर अच्छे से सुखा देना है|
ये प्रोसेस कुकिंग वाले बर्तनों पर सिर्फ पहली बार करना है|

👉🏻 खाली बर्तन को गैस पर गर्म न करें, बर्तन को गैस में चढ़ाने पर पहले 5 से 7 मिनट गैस की आँच को बिल्कुल धीमा रखना है, पूरे बर्तन के गर्म हो जाने के बाद आंच को अपनी आवश्यकतानुसार बढ़ाया और घटाया जा सकता|

👉🏻 खाना पकने के बाद गैस से बर्तन उतारते ही गर्म बर्तन को सीधे जमीन पर नहीं रखना है, स्टैंड या किसी प्लेट आदि में रखना है|

👉🏻 मिट्टी के बर्तनों को लोहे के जूना से नहीं धुलना है, लिक्विड वास् फोम आदि से धुलाई होगी|

👉🏻 मिट्टी के बर्तनों को हफ्ते में एक बार गर्म पानी से धुलने पर फंगस आदि नहीं लगेगी|

👉🏻 आग पर चढ़ाने वाले बर्तनों को पूरी तरह सूखने के बाद ही गैस पर चढ़ाना होता है| हल्की सी भी नमी होंने पर बर्तन को गैस पर चढ़ाने से बर्तन चटकने और खराब होने की संभावना रहती है|

👉🏻 नया कोई भी मिट्टी का बर्तन प्रयोग करने से पहले, एक रात पानी में भिगोकर अवश्य रखना है|

👉🏻 मिट्टी के बर्तनों की एक लाइफ होती है 1से 2 साल , सावधानी पूर्वक यूज करने पर ये लंबे समय तक भी साथ देते हैं|

▪️ बाकी स्वास्थ्य के लिए मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग और उससे होने वाले फायदे आप जैसे व्यक्तित्व से अच्छा और कौन जान सकता होगा|▪️

👉🏻 जब चाहें वाट्सएप या वेबसाइट पर ऑर्डर करें और मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग करें|

हम सदैव आपके साथ हैं|
देश की चंदनी मिट्टी की खुश्बू आपके लजीज व्यंजनों को और अधिक स्वादिष्ट बनायेगी, देश की मिट्टी से बने बर्तनों का प्रयोग आपको जमीनी जुड़ाव का एहसास कराएंगे|

स्वदेशी अपनायें, भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना सहयोग करें|

हमारा #उद्देश्य सही वस्तुओं को घर घर पहुंचाना

गौसेवा गौमय के भाव के साथ
सभी देशवासियों तक पहुंचाएं अपने पास की गौशाला से जुड़े
कहीं भी नहीं मिलने पर संपर्क करें

*घर बैठे फ्री होम डिलीवरी*
https://popshop.in/gayewala7411483
*👆🏼👆🏼👆🏼👆🏼 यहाँ से खरीदें कैश ऑन डिलीवरी 👍🏻*

*देसी गाय का घी शीशे के जार में सेफ पैकिंग के साथ*

*बाल झरने, टूटने,गंजापन, आदि समस्या के लिए हेयर किट १००% लाभकारी*
*स्किन प्रोब्लेम, ब्लेक हेड्स, झुर्रियाँ, कालापन, पिंपल, झाइया आदि के लिए फेस ब्यूटी किट*

*गाय के गोबर से बने लक्ष्मी गणेश, दीपक, धूपबत्ती, उपला, नष्यम घृत, दंतमंजन, वैदिक चाय, जंगली शहद आदि के लिए संपर्क करे*

*पंचगव्य गौ अनुसन्धान केंद्र*
रामपुर उत्तरप्रदेश 244901
*8650224000 न० सेव करे वाहट्एप्प स्टेटस से जुड़े*
*7037102888 जानकारी के लिए संपर्क करें*
*गायवाला परिवार*

*!!.. जय गौमाता जय गोपाल.!!*

 #मीडिया की नज़र से    #रामपुर का अपना स्वदेशी स्टोर #टीम_स्वदेशी_वाइब्स   #स्वदेशी_स्टोर Pranjal Agarwal 7037102888/8650...
28/03/2021

#मीडिया की नज़र से

#रामपुर का अपना स्वदेशी स्टोर

#टीम_स्वदेशी_वाइब्स #स्वदेशी_स्टोर

Pranjal Agarwal
7037102888/8650224000
147A, Old Avas Vikas Colony, Civil Lines Rampur-244901

Gaurav Jain Thanks bhaiya

 रामपुर का पहला  #स्वदेशी_स्टोर  #टीम_स्वदेशी_वाइब्स Govats Pranjal Agarwal For   and whatsapp : 8755560666, 8650224000F...
27/03/2021



रामपुर का पहला #स्वदेशी_स्टोर

#टीम_स्वदेशी_वाइब्स

Govats Pranjal Agarwal

For and whatsapp : 8755560666, 8650224000

For and Suggestion (Calling) : 7037101888' 7037102888

: 147A, Old Avas Vikas Colony, Near Shiv Mandir, Civil Lines , Rampur 244901.

Thanks Gaurav Jain bhaiya

रामपुर का पहला  #स्वदेशी_स्टोर जहाँ मिलेंगी आपको स्वास्थ्य वर्धक समान1) मिट्टी के   (भारत की मिट्टी की सुगंध)2) आयुरगव्य...
27/03/2021

रामपुर का पहला #स्वदेशी_स्टोर

जहाँ मिलेंगी आपको स्वास्थ्य वर्धक समान

1) मिट्टी के (भारत की मिट्टी की सुगंध)

2) आयुरगव्य उत्पाद (पंचगव्य + आयुर्वेदिक)

3) उत्तम क्वालिटी की #दालें (सेहत का खजाना)

4) घर की चक्की से पीसे #मसाले

5) #चीनी की जगह #देशी_खांड और #आर्गेनिक_गुड़

4) सफेद नामक की जगह #सेंधा_नमक (पिंक साल्ट)

5) (गौशाला से स्वदेशी गाय का दूध)

6) रिफाइंड की जगह ेसी_घी और अन्य उत्पाद

7) नवरत्न, मल्टी ग्रेन, ज्वार, मक्का और चोकर सहित आटा

8) अन्य #रामपुर में ही निर्मित उत्पाद जैसे आलू के पापड़, कचरी , जबे, पानी का आचार, रामपुरी चाकू, रामपुरी टोपी, रामपुरी चटाई , इत्यादि।

#टीम_स्वदेशी_वाइब्स
For home delivery and whatsapp : 8755560666, 8650224000

For Customer Care and Suggestion (Calling) : 7037101888' 7037102888

स्वदेशी वाइब्स स्टोर के शुभारंभ पर किया मीडिया बंधुओ को सम्मानित।स्वदेशी की मुहिम को बढ़ाने के लिए  #स्वदेशी_वाइब्स के ना...
27/03/2021

स्वदेशी वाइब्स स्टोर के शुभारंभ पर किया मीडिया बंधुओ को सम्मानित।

स्वदेशी की मुहिम को बढ़ाने के लिए #स्वदेशी_वाइब्स के नाम से आवास विकास कॉलोनी में खुला रामपुर का स्वदेशी स्टोर। स्वदेशी स्टोर खोलने का एक मात्र मकसद है कि छोटे छोटे कामगारों को साथ जोड़कर उनके उत्पादों को घर घर तक पहुचाना है। इस स्टोर पर आपको मिट्टी के बर्तन, आयुरगव्य प्रोडक्ट, दालें, घर की चक्की से पीसे मसाले, हाथ से बने पापड़ कचरी , देशी खांड, सेंधा नमक आदि प्रोडक्ट उपलब्ध रहेंगे। प्रांजल अग्रवाल बताते है कि वो उन लोगो को साथ जोड़ रहे है जिनमे कोई आलू के पापड़ बनाता है, तो कोई पानी का आचार, कोई घर की चक्की से आटा पीसता है तो कोई नवाबो वाली टोपी बनाता है कोई चटाई बुनता है तो कोई आर्गेनिक शहद को निकालता है कोई मिट्टी के बर्तन बनाता है तो कोई दादी माँ वाला चूर्ण बनाता है।

ये सभी वो चीजे है जिन्हें या तो हम भूलते जा रहे है या कही गुना ज्यादा दामो में मल्टी नेशनल कम्पनीज से खरीद रहे है। लेकि हम कुछ अपनो को साथ जोड़कर कुछ अपनो के घर घर तक रामपुर में बनी चीजों को पहचाने का काम कर रहे है।

इस अवसर पर इनिशिएटिव मानस फाउंडेशन ने उत्कृष्ट पत्रकारिता अवार्ड से सभी मीडिया बंधुओ का आभार व्यक्त किया । इनिशिएटिव मानस फाउंडेशन के डायरेक्टर सजल अग्रवाल ने कहा कि ये अवार्ड सभी सामाजिक संस्थाओं की आवाज को जनमानस तक पहुचाने में लगे मीडिया बंधुओ के लिए है।

इनिशिएटिव मानस फाउंडेशन के डायरेक्टर मुदित अग्रवाल ने कहा कि हम मीडिया से आग्रह करते है की वो ऐसे लोगो को हमारे समक्ष लाये जो अपने हाथ से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाते है उन सभी लोगो को इनिशिएटिव मानस फाउंडेशन के माध्यम से फिक्स्ड मासिक भत्ता तो दिया ही जायेगा दूसरी तरफ उनके उत्पादों को स्वदेशी वाइब्स के स्टोर के माध्यम से बेचा भी जाएगा।

हमे उम्मीद है आप सभी साथ आकर रामपुर के कामगारों के हाथों को सशक्त करने के लिए आगे आएंगे।

For : 8755560666

For Suggestion & Complaints: 8650224000/7037102888

11/03/2021

हमने अपनी कुछ पुरानी वीडियो में आपको बताया है कि देसी गाय (भारतीय नस्ल जैसे कि राठी, साहीवाल, गिर, थारपारकर आदि) दूध में और विदेशी या जर्सी गाय के दूध में क्या अंतर है और इससे आपकी और आपके बच्चों की सेहत पर क्या असर पड़ता है।

इसलिए आपको ये देखना बहोत जरूरी है कि आपके घर प्रतिदिन किन गौ वंश का दूध आता है, इसलिए जल्दी ही हम आपको गौशाला में रहने वाले गौ वंश के दर्शन कराएंगे जिनकी करुणा से आपके यहां दूध पहुचता है

और आप देसी नस्ल के गौ वंश और जर्सी/विदेशी गौ वंश में साफ अंतर कर सकते है।

दूसरी और दूध की गुणवत्ता बढ़ती है गौवंश के खान पान से। अगर गौवंश के खान पान में औषधिय चारे को सम्मिलित कर लिया जाए तो वही सारे तत्व हमारे तक पहुचते है।

इसलिए आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि जिन गौवंश का दूध आपके यहाँ आ रहा है उनके खान पान में क्या क्या चीजे सम्मिलित है। हमारी अगली वीडियो में आपको इसकी भी जानकारी दी जाएगी

गौ सेवा परिवार, रामपुर
टीम गायवाला

Address

147 Old Avas Vikas Colony, Near Shiv Mandir, Civil Lines
Rampur
244901

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prana24X7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Prana24X7:

Videos

Share