18/10/2025
सारथी संस्था का बौद्धिक दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना ईश्वरीय कार्य है – IAS मिशा सिंह
सारथी लखदातार फाउंडेशन के दिव्यज्योती दीपक दीपावली उपहार वितरण समारोह संपन्न
रतलाम - बौद्धिक दिव्यांगों के कल्याणार्थ कार्यरत संस्था लखदातार फाउंडेशन की स्थायी परियोजना संस्था सारथी के बौद्धिक दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की मुहीम में संस्था के बच्चों द्वारा 15 हजार दिव्यज्योति कलात्मक दीपकों को तैयार कर उन्हें विक्रय कर उससे 80 हजार रूपये की आय प्राप्त की | संस्था सारथी के बच्चों के हुनर की जानकारी जिलाधीश मिशा सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन तक पहुंची तो दोनों अधिकारीयों ने बच्चों के हुनर को पंख देने के लिए आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत योजना बनाकर उन्हें ईकोमर्स पोर्टल, सोश्यल मिडिया के साथ साथ बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की सामग्री को विक्रय हेतु शहर में एक स्थायी स्थान देने की स्वीकृति दी जिससे बच्चों के द्वारा तैयार कलात्मक उत्पाद आसानी से विक्रय हो सके और बौद्धिक दिव्यांगजन भी आत्मनिर्भर हो सके | संस्था सारथी द्वारा शनिवार को आयोजित उपहार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बहुत ही सहज और सरल भाव से कलेक्टर मिशा सिंह ने बच्चों और अभिभावकों के बिच शामिल होकर द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारभ किया सारथी के बच्चों के प्रार्थना प्रस्तुत की | कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में लायंस क्लब रतलाम समर्पण की अध्यक्ष श्वेता विन्चुलकर, सक्षम सविता प्रकोष्ट के अशोक जैन चोटाला भी मंचासीन रहें | अतिथियों का स्वागत संस्था संचालिका एवं सक्षम धीमहि प्रकोष्ठ लायन स्वाति सोलंकी एवं छात्र रेहान एवं अन्य ने किया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर मिशा सिंह ने संस्था के प्रयाशों की सहरहना कर सारथी संस्था का बौद्धिक दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना ईश्वरीय कार्य है का उदगार देकर अभिभावकों और बच्चों को संबोधित किया विशेष बच्चों को दिव्यज्योति दीपक के विक्रय से उनकी मेहनत की कमाई से प्राप्त लाभ से उन्हें उपहार में कपडे मिठाई पटाखे और नगद राशि का वितरण किया | रतलाम शहर की इस विशेष दिवाली ने समाज में समावेशी की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूण भूमिका निभा कर इस दिवाली को सार्थक किया कार्यक्रम के पश्चात् कलेक्टर मिशा सिंह ने संस्था का भ्रमण कर संस्था को हरसंभव सहयोग करने की बात की | कार्यक्रम में संस्था सारथी के संस्थापक और स्नेह के उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौड़, समाज सेवी अशोक सोलंकी, लायन अनीता झालिवल, लायन सविता तिवारी, लायन कविता व्यास, दिव्या श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के गौरव शर्मा, शिक्षिका संध्या भारती, भावना राठोर, सविता नागर अभिभावकगन एवं बच्चें आदि उपस्थित रहें | कार्यक्रम का संचालन महेशचन्द्र राठौड़ ने किया एवं आभार सुशीला सोलंकी ने माना |
Dr. Virendra Kumar
Chetanya Kasyap
Parivaar NCPO
@फ़ॉलोअर्स
National Institute for Empowerment of Person with Intellectual Disabilities
Collector Office Ratlam
PRO Ratlam
National Trust
The Hans Foundation