Asli Ayurvedic Unani

Asli Ayurvedic Unani Asli Ayurvedic and unani medicine se treatment kiya jata h

माजून मुगल्लिज़ स्पेशल, दावा नहीं, लेकिन अनुभव एक शर्त है, सिर्फ एक महीने का यह कोर्स आपको मर्दाना कमज़ोरी  से मुक्त कर ...
15/09/2024

माजून मुगल्लिज़ स्पेशल,

दावा नहीं, लेकिन अनुभव एक शर्त है, सिर्फ एक महीने का यह कोर्स आपको मर्दाना कमज़ोरी से मुक्त कर देगा, लेकिन समय एक शर्त है, इसे बनाएं और इसका इस्तेमाल करें, अल्लाह आपको शिफा देगा।

सामग्री पकाने की विधि बीज बन्द, तुखम कोंच, सतवार तालमखाना, मोचारस, बहमन लाल, बहमन सफेद, मोसली सफेद, मोसली सियाह, बबूल की फलियां, तमर हिंदी कलां, शकाकल मिश्री, अदरक, भक्कर, लाजवंती, बहू फली, मुज कपास बीज। प्रत्येक घटक के 50 ग्राम। सिंघाड़ा 100 ग्राम, हरी इलायची, तबाशीर कबूद, 25+25 ग्राम। चांदी का वर्क 1 मुट्ठी, चीनी 3 किलो,

वरक नाक को छोड़कर सभी औषधियों को पीसकर चीनी मिलाकर औषधियां मिला दें।सबसे अंत में वरक नाकरा मिला दें।आपकी औषधि तैयार है।

लाभ: वीर्य का गाढ़ा होना इस औषधि का बड़ा करिश्मा है, जिरयान की शिकायत को दूर करता है, जोश को तेज करता है, ज़कावत हिस में अत्यंत उपयोगी है, शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि करता है, ऐसे सभी व्यक्ति जो गर्म मिजाज के होते हैं वे मर्दाना दवा उपयोग करने वाले होते हैं उन सभी से अनुरोध है कि पहले इस औषधि का 20/25 दिन तक प्रयोग करें, फिर औषधियों का प्रयोग करें और परिणाम दुगुना हो जायेगा।

नोट: दवा तैयार करने से पहले किसी अनुभवी चिकित्सक से सलाह लें।

ज़्यादा जानकारी के लिए और दवा मंगाने के लिए सम्पर्क करें 9837119585

अगर कोई पार्सल द्वारा दवा ऑनलाइन मंगवाना चाहता है तो हम पूरे भारत में भेजते हैं, 🎁🎁🎁🎁🎁

https://chat.whatsapp.com/G5BrqrNxIiVKPfLTG94Lne
🚑🚑🚑🚑🚑🚑🚑🚑
पूरे भारत में होम डिलीवरी मुफ्त है,

शुक्राणु कोर्स   बांझपन, शुक्राणु की कमी, मनी की मनी, और अज्ञानता और भौतिकवाद के माध्यम से अतीत की हानि आपके जीवन को बर्...
11/09/2024

शुक्राणु कोर्स
बांझपन, शुक्राणु की कमी, मनी की मनी, और अज्ञानता और भौतिकवाद के माध्यम से अतीत की हानि आपके जीवन को बर्बाद कर देती है। हताश रोगी शाहकर के लिए भगवान की महान शक्ति
फ़ायदे...
पदार्थ बार-बार उत्पन्न होता है और इतनी अधिक मात्रा में उत्पन्न होता है कि वह खजाने को भर देता है। कीटाणु पनपते हैं और लीवर पेट और मूत्राशय से गर्मी को दूर करता है। स्खलन को तेज करता है।
Amsak उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो कब्ज की शिकायत करते हैं। रोगी रोगी पर परीक्षण काबिले तारीफ होता है और ताली की कृपा से इस नुस्खे के प्रयोग से ठीक होने वाले रोगी को संतान की प्राप्ति होती है।
जिनके वीर्य में संतान उत्पन्न करने वाले जनन-शुक्राणुओं की कमी होती है.. उसी आधार पर वे संतान प्राप्ति के वरदान से वंचित रह जाते हैं.सामान्य शारीरिक दुर्बलता, स्नायु दुर्बलता, पुरुष नपुंसकता और भूख न लगना.सिद्ध पुरुष चले जाते हैं. शुक्राणु के सभी दोषों का निवारण। वीर्य शहद की तरह है और स्वस्थ शुक्राणुओं का भंडार है। स्खलन के प्रवाह और गति से पूर्ण मुक्ति।
सतावर 3 तोला
व्यक्तिगत सार 3 तोला
कुष्ट मार्जन 3 तोला
मिस्र क्रॉस 7 तोला
7 तोला
बेहबद हरा 5 तोला
असगंधा नगुरी 5 तोला
गोंद 5 तोला
मूसली सफीद 5 तोला
इलायची सफेद 5 तोला
खरातिन मस्फी ! 5 तोला
बिनौला गिरी 5 तोला
सभी सामग्री को पीस लें और चिकना होने तक मिलाएँ।
भोजन :: एक छोटा चम्मच सुबह, एक छोटा चम्मच शाम को।

*दवा मंगाने के लिए सम्पर्क करें 9837119585*
All India delivery free

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के कारण प्रवाह, सूजन, शीघ्रपतन, हाथों और पैरों में जलन, गर्मी, रक्तस्राव, कमजोरी, कमजोरी, निर्वहन, जोड़ों की क्षति और यहां तक कि गुर्दे की विफलता भी हो सकती है। यह प्रभावी है, यानी यह साइड इफेक्ट से मुक्त दवा है।

किसी भी बीमारी के इलाज या जानकारी के लिए सम्पर्क करें
9837119585

https://chat.whatsapp.com/G5BrqrNxIiVKPfLTG94Lne

All India delivery free

शादी शुदा जोड़ों के लिए या जिन‌ भाईयो की शादी करीब है उन के लिए अनमोल तोहफा  🛍️ मुकम्मल शादी कोर्स 🛍️_______________🚟   ...
14/08/2024

शादी शुदा जोड़ों के लिए या जिन‌ भाईयो की शादी करीब है उन के लिए अनमोल तोहफा

🛍️ मुकम्मल शादी कोर्स 🛍️
_______________🚟
👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/G5BrqrNxIiVKPfLTG94Lne

काल या वाट्सएप करें 9528649591
आल इंडिया डिलीवरी फ्री

मर्दाना कमज़ोरी का मुकम्मल और शर्तिया ईलाज

मेरे कुछ दोस्तों की फरमाइश पर तैयार किया गया मुकम्मल शादी कोर्स
📝💦💦💦💦💦💦💦
काफी दिनों से इस बात को लेकर बहुत परेशान था के मेरे वो भाई जो नादानी में अपनी गलतियों की वजह से अपने ही हाथों से जवानी को बर्बाद कर दिया है शादी का नाम सुनकर घबराते हैं और उस से भागते हैं क्योंकि वक्त से पहले ही उन्होंने अपने ही हाथों से अपनी जवानी का खून कर दिया अब अलावा पछतावे के कुछ नहीं ऐसे लोग शादी से पहले हकीमों और डॉक्टरों के पास चक्कर लगाते फिरते हैं फायदा ना होने पर अलावा खुद खुशी के कोई रास्ता नज़र नहीं आता
अपने ऊपर बे एत्मादि और दिल में बसे हुए डर की वजह से ऐसे मरीज़ जल्दी ठीक नहीं होते चार पांच हजार रूपए तनख़ा पाने वाला इलाज के लिए हजारों रूपये बर्बाद करके मायूस होकर बैठ जाता है और अपनी बीमारी को लाइलाज ख्याल करने लगता है अगर यही डर खत्म हो जाए तो बगैर दवा के आधी बीमारी का खुद बखुद खात्मा हो जाएगा लेकिन मामला किया होता है के ज़हन में अपनी कमज़ोरी का अहसास और एक तरफ शादी में होने वाली बेजज़ती का डर उससे आदमी और कमज़ोर हो जाता है आपकी इस कमज़ोरी का इल्म घर वालों को तो नहीं होता इस लिए घर वाले शादी के लिए बार बार इसरार करते हैं मजबूरन शादी करनी ही पड़ती है लेकिन आखिर में बीवी के सामने नाकामी और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है ऐसी हालत में या तो घर से फरार होना पड़ता है या तो खुद खुशी और अगर इन दोनो कामों से बच भी गए तो सिवाए बदनामी के कुछ भी हाथ नहीं आता थोड़े ही दिनों में तलाक की नौबत आजाती है आखिर औरत कब तक बर्दाश्त करेगी एक न एक दिन मर्द की कमज़ोरी अपने मां बाप से बयान करने पर मजबूर हो जाएगी जिस ऐब को छुपाने के लिए भागे भागे फिर रहे थे शादी से जान चुरा रहे थे अपनी गलतियों को हकीमों और डॉक्टरों से छुपाते थे अब वो ऐब खुद बखुद लोगों के सामने आगया
🚟🚟_____________
मेरे दोस्तों अगर आपको यह शिकायत है तो हर गिज़ इस बीमारी को ना छुपाएं बल्के मजकूरा बाला नौबत आने से पहले जल्द से जल्द अपना इलाज कराएं
अल्लाह पर भरोसा रखें हर मुश्किल आसान हो जाएगी

मेरे दोस्तों की गुजारिश पर अल्लाह ताला के फजल से में अपनी कोशिश में कामयाब रहा और इस मर्ज के लिए अलहमदोलिल्लाह
बहुत ही असर दार दवाएं तैयार कि जो पहले खास लोगों पर आजमाया गया जब सौ फीसद असर दार साबित हुआ अब वो दवा मंजरे आम पर आप लोगों की खिदमत में हाज़िर है

अल्लाह ताला के फजल से शादी कोर्स की सारी दवाएं सौ फीसद कामयाब हैं सैंकड़ों मरीज़ अब तक मेरी इस दवा से शिफा याब हो चुके हैं और शादी करके खुश हाल जिंदगी गुजार रहे हैं

👉🏼 इस कोर्स का इस्तेमाल वो लोग भी कर सकते हैं जिनके मद्दे मनविया में जरासीम पैदा नहीं होते या जरासीम की कमी है और अभी तक बेओलद हैं सिर्फ एक बार का यह 50 दिन का कोर्स मुकम्मल करें इंशा अल्ला खोई हुई खुशियां वापस आएंगी

इस कोर्स में शामिल अद्वियात की फहरिस्त मुलाहिजा फरमाएं
___🚞___🚞___🚞_
👇🏻। 👇🏻। 👇🏻। 👇🏻। 👇🏻। 👇🏻। 👇🏻

इस कोर्स में 5 कुल आइटम हैं

1️⃣ माजून मुगल्लिज मरवारीदी
2️⃣ माजून कब्ज
3️⃣ पॉवर पाउडर
4️⃣ गोली शादी स्पेशल
5️⃣ तिला मुकव्वी

🧨 नोट,
____🚞____🚞____

अल्हमदोलिल्ला अभी तक किसी मरीज़ से यह शिकायत मोसूल नहीं हुई के आपके इस कोर्स का इस्तेमाल किया और फायदा नहीं हुआ अल्हमदोलिल्ला जिस ने भी इस्तेमाल की मुकम्मल सेहत्याबी हासिल हुई और तारीफ करने पर मजबूर हुआ

नोट 🩸
👉🏼 हमारे यहां केश आन डिलेवरी (cash on delivery 🚚) भी उपलब्ध है लेकिन ऑर्डर कन्फर्म कराने के लिए 500 ₹ पहले जमा करने होंगे बाकी के पैसे कोरियर बॉय को देदें जब पार्सल आपके पास पहुंच जाय

*Yashfeen herbal Dawakhana 9528649591 all India delivery free*

WhatsApp Group Invite

*नाइट फैल (सोने की हालत में वीर्य का निकलना)की ज़रूरत क्यों होती है..**अल्लाह ने इंसान को बेहतरीन अंदाज पर पैदा फरमाया ह...
10/08/2024

*नाइट फैल (सोने की हालत में वीर्य का निकलना)की ज़रूरत क्यों होती है..*

*अल्लाह ने इंसान को बेहतरीन अंदाज पर पैदा फरमाया है और बीमारी से पहले ही उसका हल यानी इलाज भी इंसान के जिसम में ही रख दिया है*
*नाइट फेल ,स्वपन दोष (यानी सोने की हालत में अचानक वीर्य का निकल जाना) ही वह पहली निशानी है जो किसी मर्द के बालिग यानी जवान होने का ऐलान करती है जिसका मतलब यह होता है कि अब यह मर्द अपनी नसल यानी औलाद पैदा करने के काबिल हो चुका है और इसके वीर्य में औलाद पैदा करने वाले शुक्राणु बनने लगे हैं और इसका सेक्सुअल सिस्टम भी तैयार हो चुका है वीर्य बन बन कर वीर्य की थैली में इकट्ठा हो रहा है*
*हुकमा हजरात वीर्य को चौथ नंबर का फुजला यानी गंदगी बतलाते हैं इसका मतलब यह है कि वीर्य औरत को प्रेग्नेंट करने की ताकत रखता है जब वीर्य में औरत को प्रेग्नेंट करने की ताकत ना हो तो फिर यह बेकार यानी गंदगी कहलाता है और फिर इसका इंसान के बदन से बाहर निकलना जरूरी है वरना तो यह कई सारी बीमारियां पैदा कर सकता है इसलिए अल्लाह ताला ने नाइट फेल और जीर्यान का निजाम बनाया है इसलिए हर मर्द को नाइट फेल होना जरूरी है लेकिन अगर यह नाइट फेल का सिस्टम खराब हो जाए यानि ज्यादा होने लगे तो फिर जिस्म में वीर्य की कमी होने लगती है और इसकी कमी की वजह से आदमी औरत को प्रेग्नेंट नहीं कर सकता*

*नाइट फेल ज्यादा होने की वजह क्या है या धात की बीमारी क्यों होती है*

जवानी की दहलीज पर कदम रखने वाले ज्यादातर नौजवान एहतियात (सावधानी)से काम नहीं लेते बल्कि गलत कामों की तरफ चले जाते हैं जैसे गंदी फिल्में देखना,औरतों पर गंदी निगाह डालना,हस्तमैथुन करना वगैरह
जिसकी वजह से उनको धातु, नाइट फेल,वीर्य का पतला होना, पेनिस के साइज का छोटा हो जाना, पतला या टेढ़ा हो जाना, पेशाब करने के बाद कतरे टपकना, इन जैसी बहुत सी बीमारियां पैदा हो जाती है और फिर दिमागी तौर पर बहुत ज्यादा परेशान और उदास रहते हैं

*एक मर्द को महीने में कितनी बार नाइट फेल (स्वप्नदोष)होनी चाहिए*
वैसे तो इसकी में कदर को सेक्स नहीं किया जा सकता जितना भी बेकार वीर्य होगा वह जरूर बाहर निकलेगा चाहे कितनी भी बार हो

फिर भी अगर किसी मर्द को महीने में दो से चार बार नाइट फेल यानी स्वप्न दोष हो जाता है तो परेशानी की बात नहीं लेकिन अगर यह ज्यादा होने लगे या धातु की प्रॉब्लम हो जाए तो फिर परेशानी की बात है और फिर अपना इलाज जरूर कराना चाहिए

*हर बीमारी के इलाज के लिए सम्पर्क करें 9528649591 yashfeen herbal Dawakhana*

https://chat.whatsapp.com/G5BrqrNxIiVKPfLTG94Lne

All India delivery free

WhatsApp Group Invite

*🏥 यशफीन हर्बल दवाखाना 🛋️* *🫘 शुगर कोर्स 🫘**100% फ़ायदे वाला**🥜 अब होगा शुगर का जड़ से खत्मा इंशाल्लाह🥜**🛍️ 4 महीने लगात...
09/08/2024

*🏥 यशफीन हर्बल दवाखाना 🛋️*

*🫘 शुगर कोर्स 🫘*
*100% फ़ायदे वाला*

*🥜 अब होगा शुगर का जड़ से खत्मा इंशाल्लाह🥜*

*🛍️ 4 महीने लगातार दवाई खानी होगी शुगर से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा*

*चार तरह की दवाएं कोर्स में शामिल हैं*

*एक माह की दवा का खर्च ₹2000 है*

*शुद्ध जड़ी बूटियां से तैयार किया गया पाउडर और टैबलेट्स एवं कैप्सूल*
__________________________________

*शुगर के बारे में यह बात मशहूर है कि यह बीमारी कभी खत्म नहीं होती जबकि हकीकत यह है कि यह बीमारी खत्म हो सकती है अगर सही तरह से दवाएं ली जाएं और साथ में परहेज पूरा-पूरा किया जाए*

*शुगर कोर्स के फायदे*
*हमर शुगर कोर्स पहले शुगर को नॉर्मल करता है और फिर धीरे-धीरे इंसुलिन बनाता है अल्हम्दुलिल्लाह 3 से 4 माह के अंदर अंदर शुगर बिल्कुल नॉर्मल हो जाता है बल्कि जड़ से खत्म हो जाता है*

*जो लोग इंसुलिन के लिए इंजेक्शन लेते हैं उनकी दवा और ज्यादा भी खानी पड़ सकती हैं क्योंकि पहले उनका शुगर नार्मल होगा और फिर उसके बाद इंसुलिन बनना शुरू होंगे, इस कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है की इन दवाओं के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है और शुगर की वजह से जिस्मानी कमजोरी महसूस हो रही है आंखों की रोशनी कमजोर हो गई ,दिल की धड़कन बढ़ गई है , बदन और हड्डियों में दर्द बना रहता है, सुस्ती बहुत ज्यादा आ चुकी है यह तमाम परेशानियां हमारे शुगर कोर्स से अल्हम्दुलिल्लाह खत्म हो जाती है*

*शुगर के सैकड़ो मैरिज अभी तक हमारी दवाओं से फायदा उठा चुके हैं*

*अभी दवा आर्डर करें और फायदा उठाए 9528649591 पूरी इंडिया डिलीवरी फ्री है*

WhatsApp group join Karen
https://chat.whatsapp.com/G5BrqrNxIiVKPfLTG94Lne

(नोट)
*शुगर चाहे मर्द को हो या औरत को हमारा यह कोर्स दोनों के लिए काम करता है*

WhatsApp Group Invite

*दिल के मरीज*दिल की बंद नसों को खोलने और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए तिब्बे यूनानी का शाहकार*     *नुस्खा-ए-अरबिय...
08/08/2024

*दिल के मरीज*

दिल की बंद नसों को खोलने और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए तिब्बे यूनानी का शाहकार*

*नुस्खा-ए-अरबिया*

*जिन लोगों की नस चोक हो*
*जिनका खून गाढ़ा हो गया हो*
*जिनके खून में कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया हो*
*जिनका ब्लड प्रेशर हाई या लो होता हो*

*वह इस नुस्खे को जरूर इस्तेमाल करें। कुछ महीनों में सारी एलोपैथिक दवाइयां छूट जाएंगी।*

इस नुस्खे को अब तक हजारों लाखों लोग अपने घरों में बनाकर फायदा उठा चुके हैं। पिछले कई वर्षों से यह नुस्खा लोगों को हार्ट संबंधित बीमारियों से सुरक्षित रख रहा है। लेकिन जो लोग इसको खुद नहीं बना सकते,अब उनके लिए फौलादी हर्बल लैब ने रेडीमेड भी उपलब्ध करदिया है।

👉 *जिन लोगों को डॉक्टरों ने बाईपास सर्जरी करने को कहा था, इस नुस्खे की वजह से उनकी बंद नसे खुल गई और किसी भी तरह के ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ी।*

👉 *जिन लोगों के पूरे जिस्म में कोलेस्ट्रोल और चिकनाई बढ़ गई थी उन्होंने इस नुस्खे को इस्तेमाल किया और कोलेस्ट्रॉल खत्म हो गया।*

👉 *जिन लोगों का खून गाढ़ा हो गया था और वह कई वर्षों से खून पतला करने की दवाइयां खा रहे थे। कुछ महीने उन्होंने इस नुस्खे को इस्तेमाल किया और उनकी सारी एलोपैथिक दवाइयां छूट गई।*

👉 *जिन लोगों को खून जमने की वजह से फालिज और लकवा हो गया था और उनके हाथ पैरों ने काम करना बंद कर दिया था, इस नुस्खे को चंद महीने इस्तेमाल करने से वह पहले की तरह तंदरुस्त हो गए।*

*अदरक का रस 20 Ml.*
*लहसुन का रस 20 Ml.*
*नींबू का रस 20 Ml*
*सेब का सिरका 20 Ml.*
*शहद 60 Ml.*

यह नुस्खा अब तक लाखों लोगों के लिए शिफा का तोहफा साबित हो चुका है।

🔹 यह खून से कोलेस्ट्रॉल की मात्रा घटाता है।
🔹 ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है।
🔹 दिल की बंद नसों को खोलता है।
🔹 खून पतला करता है।
🔹 मोटापा दूर करता है।
🔹 वजन घटाता है।
🔹 चर्बी गलाता है।
🔹 हाजमा दुरुस्त करता है।

यह नुस्खा घर में तैयार करें

*हर बीमारी के इलाज के लिए सम्पर्क करें 9528649591 आल इंडिया डिलीवरी फ्री*

https://chat.whatsapp.com/G5BrqrNxIiVKPfLTG94Lne

All India medicine delivery free

*_(मुशत ज़नी के नुक़सानात कि मुकम्मल तफ्सील)_**_मेरे अज़ीज़ों ग्रुप मे सभी शामिल रहने वाले मिंबरान  हज़रात इस तहरीर को बेहतर ...
07/08/2024

*_(मुशत ज़नी के नुक़सानात कि मुकम्मल तफ्सील)_*

*_मेरे अज़ीज़ों ग्रुप मे सभी शामिल रहने वाले मिंबरान हज़रात इस तहरीर को बेहतर तरीके से पढ़ लें और समझ लें बिलकुल सच्ची बात मैं ने पेश की

*All India medicine delivery free*
Har beemari ke ilaj ke liye
*Dawai abhi order kare 9528649591*

*_खुदा करे इस बीमारी की लत किसी को भी ना लगे👏🏽👏🏽👏🏽_*

_मुश्त ज़नी, जलक, के जिस्मानी नुक़सानात कुछ हुक्मा हज़रात जलक़ के जिस्मानी नुक़सानात के बारे में कहना है ये काम जिन्सी गुदूद को मुतहर्रिक करने का सबब बन जाता है जिस के नतीजे में जिन्सी गुदूद ज़्यादा फ़आलियत करने लगते हैं_
_और ये उसकी ना मुनासिब फ़आलियत कर ने का सबब बन जाता है_
_उसके असरात में जुमला गुदूद वज़ी. में वरम, नुत्फा कि नाली में वरम, पेशाब की नाली में वरम आलए तनसुल (लिंग )का फ़लज, पतला कमज़ोर ढीला होना है_
_अख्तियार मनी (बीर्य)का निकल जाना, बीर्य का जल्दी निकल जाना, हमबिस्तरी की बीमारियां और बाँझ होना वगैरह शामिल हैं_
_उस के एलवाह_
_(1)आँखों की बिनाई की कमज़ोरी_
_(2)चेहरे का दुबला और पतला होना_
_(3)सर दर्द और चक्कर का आना_
_(4)बार बार ज़ुखाम में मुब्तला होना_
_(5)खून की कमी_
_(6)ज़ानो का सुस्त होना_
_(7)आँखों के गर्द स्याही पैदा होना_
_(8)चेहरे का ज़र्द होना_
_(9)सुनवाई में कमज़ोरी और एखतलाल पैदा होना_
_(10)चेहरे पर दाने निकलना_
_(11)नींद में एखतलाल पैदा होना_
_(12)इस कारनामे की शिद्दत की सूरत अज़ियतो आज़ार पहुंचंना_
_(13)वज़ीफ़ा ज़ौजियत,_ _हमबिस्तरी, मुबशरत, अदा करने की ना अहलियत_
_(13)क़ूवते मुदाफ़अत की कमी के सबब जल्द मुख्तलिफ_ _बिमारियों का शिकार हों जाना_
*_{""""''''""'""""""""""""""""""""""""'''''''''''''''''"""'''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''""""""""""""""""⤵️}_
*_जलक़ के और नुक़सानात शुमार किये गए हैं_*
*_>>>>>>>>>>>>>🥺🥺🥺_*

*_नफ़्सियाती नुक़सानात_*

_हाफ़िज़ा की कमज़ोरी_
,_हवासे बाख्ता होना और_ _तमरकज़े फ़िक्री की नातवानी से दो चार होना,_
_एज़तराब, खौफ, और परिशानी इन ख़ुसुसियात में से हैं जो मुश्त ज़नी करने वाले को नहीं छोड़ती हैं वह हमेशा व्श्वास तज़बज़ब की हालत में रहता है._
_दिल शिकश्तगी के नुमायां अलामात में से, बे एह्सासी, बे तफाऊती, बद ज़ौक़ी, सुस्ती, गोशा नशीनी, तन्हाई, गमो अन्दोह, हुनर, वर्ज़िश, और मअनवी उमूर अदमे दिलचश्पी है,_

_झगड़ा करना और बद अख़लाक़ी, मुश्त ज़नी कर ने वाला माहौल की मअमूली तहरीक़ के मुक़ाबिल, मे बे हसास होता है_
_दूसरों से गुफ्तगू करने का हौसला नहीं रखता है,जल्दी रंजीदह होता है,_
_फ़ौरन गुस्से मे आजाता है_,
_और रौशनी, आवाज़ और आम्दो रफ़्त के मुक़ाबिले मे गैर मामूली हसासियत दिखाता है,_
_ज़िंदगी से ना उम्मीद होना,_
_क़ूवते तख़लीक़ की नाबूदी, रिश्तेदारों और तवनाईयों को हाथ से देना_,
_तालीम, मुतालआ, इल्मी, तहक़ीक़ात_,
_और फ़िक्री सर गर्मियों की रग़बत को खो देना,_
_हवस रानी और और बे राह रवी का शिकार होना, और नाजाइज़ जिन्सी तअल्लुक़ात का आदी होना_,
_जज़्बात का फ़ोक़दान और शरमीलान जाना, खुद एत्मादी का फ़ोक़दान और एहसासे कमतरी_
_, और क़ूवते फैसला को खो देना_,
_दिल की सफाई को खो देना,_
_और मअनवी उमूर, दुआ की मजालिस और जमाअत मे शिरकत करने मे अदमे दिल चश्पी वगैरह दिखाना_
_एहसासे गुनाह, ज़मीर की मलामत,_
*😔😔😔___*

*_इज्तेमाई नुक़सानात_*

_मुश्त ज़नी, इंसान मे इज्तेमाअ से दुरी इख्तियार करने की हस्से एजाद करती है_
_और तकरार और अफरात के नतीजा मे, अपनी जड़ें मज़बूत करती हैं_
_एसा इंसान गोशा नाशिनी इख्तियार करने के नतीजा मे ज़वाल से दो चार होता है_
_और ख्यालात की दुनिया मे गर्क होता है_,
_ज़ाती लज़्ज़तों की तरफ तवज्जेह करना, इज्तेमाई रवाबित मे सुस्ती एजाद होने का सबब बन जाता है_
_और एसा इंसान अपनी अच्छी खासी ज़िंदगी को खतरे मे डाल देता है,उन (जिस्मानी,_ _नफ़्सियति, और इज्तेमाई, )_
*_नुक़सानात के बारे मे भी ज़िक्र करना ज़रूरी है कि_*
_उलूमे तज्रुबे और इंसान के इल्मो दानिश, मे तमाम तरक़्क़ीयों के बावजूद इंसान इस क़द्र तरक़्क़ी ना कर सका_

_इस क़िस्म के उमूर के बारे मे तमाम मस्लेह पर फवाइद और नुक़सानात से आगाही हासिल कर सके, और जो कुछ इस सिलसिले मे कुछ हुक्मा हज़रात ने ब्यान किया है वह हक़ीक़त मे एहतमाली आसार हैं_,
_शायद कहा जाए इस बुरे अमल की शदीद आदत की सूरत मे रुनुमा होते हैं और जलक के बारे मे इन आसार को ब्यान करने और अज़्दवाज़ के बारे मे ब्यान ना करने की दलील_,

_,,जलक़ एक गैर फित्रि अमल है और ये सबब बन जाता है कि इंसान अपने नफ़्स पर कंट्रोल को खो दे और शदीद सूरत मे इस कारनामे का आदी बन जाए_

*हर बीमारी के इलाज के लिए सम्पर्क करें 9528649591 आल इंडिया डिलीवरी फ्री*

https://chat.whatsapp.com/G5BrqrNxIiVKPfLTG94Lne

कहीं भी कभी भी दवा आर्डर करें

WhatsApp Group Invite

💥💫 *टाइम बूस्टर कोर्स*~सिर्फ टाइमिंग के लिए ही यह कोर्स बनाया गया है~🌍 *इंतेशार की कमी*🌍 *टाइमिंग की कमी* 🌍 *ढ़ीले पन से...
05/08/2024

💥💫 *टाइम बूस्टर कोर्स*

~सिर्फ टाइमिंग के लिए ही यह कोर्स बनाया गया है~

🌍 *इंतेशार की कमी*
🌍 *टाइमिंग की कमी*
🌍 *ढ़ीले पन से परेशान*
🌍 *शहवत से परेशान*
🌍 *कुव्वते बाह में इज़ाफ़ा*

🔥 टाइम बूस्टर कोर्स
🔥 इलाज,,, 02 माह का कोर्स

*_________________________*
👉🏼 *सुहाग रात वालों के लिए लाजवाब और खास तोहफा*
___________________________
*यह कोर्स हमनें 05 किस्म की दवाओं पर मुश्तमिल किया है*👇🏼👇🏼👇🏼

*(1)* एक्स पावर पाउडर
*(2)* साइज़ बूस्टर चटनी
*(3)* हब्बे बूस्टर
*(4)* माजून कब्ज़ा
*(5)* तिला
___________________________

*हिदायत* 🚫
जो लोग हर तरह की दवाइयां इस्तेमाल करके थक चुके हैं किसी भी चीज़ से फायदा नहीं हुआ ज़िंदगी में 1 मर्तबा यह आज़मा कर देखें उसके बाद इंशा अल्लाह आप खुद तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे इंशा अल्लाह۔

किसी भी बीमारी से संबंधित दवाई मनाने के लिए हमसे संपर्क करें हमारी दवाएं पूरे हिंदुस्तान में करियर वह डाक द्वारा भेजी जाती हैं,

बहुत से लोग बार-बार यह सवाल करते हैं की पार्सल पर कुछ लिखा हुआ रहता है या नहीं तो आप इस बात से बिल्कुल परेशान ना हो पार्सल पर किसी भी तरह का कोई दवा का नाम लिखा हुआ नहीं होता है दवा बिल्कुल छुपा कर पार्सल के अंदर पेक करके भेजी जाती है और पार्सल सिर्फ आपको ही मिलता है आपके अलावा किसी और को पार्सल नहीं मिलता

दवा मनाने के लिए अपना एड्रेस किस प्रकार भेजें 👇🏻
नाम
मोहल्ले का नाम
आस पास मस्जिद या किसी स्कूल का नाम
शहर का नाम
जिला
स्टेट
पिन कोड
मोबाइल नंबर

अभी दवा आर्डर करें 9528649591
काल या वाट्सएप करें

पूरे हिंदुस्तान में पार्सल भेजने की सुविधा उपलब्ध है पार्सल 4 se 6 दिन के अंदर किसी भी गांव ,शहर ,कस्बा में आसानी के साथ डिलीवर हो जाता है
_____________
______________
*अल्लाह न करे अगर आप किसी भी खतरनाक बीमारी में गिरफ्तार हैं तो इलाज को सुननते नब्वी समझ कर इलाज के लिए तशरीफ लाएं रहमते खुदावंदी से ज़रूर शिफा नसीब होगी*

🪀 *संपर्क करें 9528649591*

https://chat.whatsapp.com/G5BrqrNxIiVKPfLTG94Lne

All India delivery free

WhatsApp Group Invite

*शीघ्र पतन : कारण, और इलाज* Premature Ej*******on, Timing issue, early Discharge शीघ्र पतन , मानव जीवन में होने वाली सभी...
01/08/2024

*शीघ्र पतन : कारण, और इलाज*
Premature Ej*******on, Timing issue, early Discharge

शीघ्र पतन , मानव जीवन में होने वाली सभी समस्याओं में हम बात करते है, लेकिन जब बात शीघ्र पतन या अन्य गुप्त रोग सम्बन्धित किसी समस्या की आती है तो लोग इस पर खुलकर बात नहीं करते। शीघ्र पतन जैसी समस्याओं में चर्चा होना अतिआवश्यक है। शीघ्र पतन दुनिया के करोड़ों लोगों की समस्या का एक विशिष्ट कारण है। शीघ्र पतन में लोग अकसर अपनी समस्या को छिपाने का प्रयास करते है और खुलकर सामने नहीं आ पाते जिस कारण उनकी शीघ्र पतन की समस्या का समाधान नहीं हो पाता। शीघ्र पतन एक अस्थायी समस्या है जो कुछ समय के लिए व्यक्ति के साथ बनी रहती है, लेकिन कुछ व्यक्तियों में शीघ्र पतन की समस्या काफी लम्बे समय तक बनी रहती है। शीघ्र पतन की समस्या से छुटकारा पाने के आयुर्वेदिक उपाय और शीघ्र पतन के लिए घरेलू नुस्खों का विवरण इस लेख में सम्मिलित है। शीघ्र पतन के घरेलू नुस्खे, शीघ्र पतन से पीड़ित कई व्यक्तियों की समस्या का समाधान कर सकते है।


शीघ्र पतन क्या है?
जब कोई व्यक्ति सम्भोग करते समय जल्द ही वीर्य छोड़ देता है, इस स्थिति को शीघ्र पतन कहते है। शीघ्र पतन की समस्या अकसर पुरुषो में देखी जाती है और बहुत मुश्किल से ही शीघ्र पतन की यह समस्या महिलाओं में दिखती है। शीघ्र पतन अत्यधिक लोगों को अपना शिकार बनाती है, दुनिया के लगभग 35 % पुरुषों को शीघ्र पतन की समस्या है। हर 3 पुरुषों में से एक पुरुष कभी न कभी जीवन में शीघ्र पतन की समस्या का सामना करता है। शीघ्र पतन की समस्या में व्यक्ति के वीर्य का निकास एक मिनट या एक मिनट के आस-पास हो जाता है। जो व्यक्ति लम्बे समय तक सम्भोग करने की इच्छा रखते है, उनका न चाहते हुए भी वीर्य निकास या शीघ्र पतन हो जाता है। शीघ्र पतन के कारण व्यक्ति डिप्रेशन, एंग्जायटी और चिंता में अपना जीवन बिताने लगता है। शीघ्र पतन से परेशान व्यक्ति अपनी समस्या को छिपाने लगता है, खुलकर सामने नहीं आ पाता और सम्भोग करने से बचने का प्रयास करता है। शीघ्र पतन की समस्या का हल संभोग से बचने में नहीं है बल्कि यदि व्यक्ति सम्भोग करता रहे तो कुछ समय पश्चात उसकी वीर्यपात की शक्ति बढ़ जाती है और वह अधिक समय तक सम्भोग कर पाता है।

शीघ्र पतन होने के क्या कारण है?
निचे शीघ्र पतन होने के कुछ मुख्य कारण लिखे गए है-
समय से पहले शारीरिक सुख ले लेना
यौन शोषण
डिप्रेशन और एंग्जायटी
हस्तमैथुन की आदत
अपनी सेक्स टाइमिंग के लिए चिंतित रहना
स्वयं को कम आंकना
इरेक्टाइल डिस्फंशन की समस्या
सम्भोग के दौरान अत्यधिक उत्तेजित होना
हॉर्मोन अनियंत्रित होना
शराब का अत्यधिक सेवन
संयम न होना
सही डाइट न होना
अस्वस्थ लाइफस्टाइल

शीघ्र पतन से क्या समस्याएं हो सकती है?
चिंता और एंग्जायटी
साथी के साथ रिश्ते में समस्या
डिप्रेशन और अत्यधिक क्रोध
बच्चा पैदा करने में अक्षमता (इनफर्टिलिटी की समस्या)
असंतुष्ट साथी

शीघ्र पतन को कम करने के उपाय
1000 से एक तक उलटी गिनतीयो को गिने
जैसे ही आप को लगे वीर्य का निकास होने वाला है तो कम से कम 20 से 30 सेकण्ड तक रुक जाये
सम्भोग करते समय गहरी लम्बी सांसे ले
सम्भोग के बारे में अत्यधिक न सोचे
ज्यादा जोश में आकर सम्भोग न करें
अपने भावों और संयम को नियंत्रण में रखे
मोती परत वाले निरोधक का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है
सम्भोग करते समय अपने साथी के ऊपर रहे

Varricocel,,, Premature Ej*******on, Timing issue, early Discharge
शिर्घपतन में जिनको वेरिकोसील की प्रॉब्लम है वह अलग से अपना इलाज करवाए जब तक इसका इलाज नहीं कर पाएंगे किसी भी दवा से कोई फायदा नहीं मिलेगा या इसका ऑपरेशन करवाए,,
इस समस्या को ठीक करने के लिए इस बीमारी में हमसे कांटेक्ट करें और अपने आप को पहले कंसल्ट काराए और इलाज करवाए वरना टाइमिंग की प्रॉब्लम खत्म नहीं होगी

इलाज और दवा मंगाने के लिए सम्पर्क करें आल इंडिया डिलीवरी फ्री है

*Yashfeen herbal Dawakhana 9528649591 Roorkee*

https://chat.whatsapp.com/G5BrqrNxIiVKPfLTG94Lne

All India delivery free

WhatsApp Group Invite

🍂 *माजुने शबाब कबीर**अगर जवानी का समय बीत चुका है**या गलत आदतों ने बहुत कम उम्र में जवानी छीन ली हो**शरीर और दिल कमजोर ह...
28/07/2024

🍂 *माजुने शबाब कबीर*

*अगर जवानी का समय बीत चुका है*

*या गलत आदतों ने बहुत कम उम्र में जवानी छीन ली हो*

*शरीर और दिल कमजोर होता है, दिमागी और जिस्मानी मेहनत से थकान महसूस होती है, याददाश्त कमजोर होती है, खून कम मिकदार में बनता हो,*
*सामान्य कमजोरी पैदा हो गई हो,खाना हज़म नहीं होता,* *घबराहट होने लगती है, मायूसी छाई हो । तो इस दवा में इस का इलाज है*

*हस्तमैथुन या बीवी से बार बार संभोग के कारण और उम्र बढ़ने के कारण आई हुई कमजोरी खत्म करके जवानी लौटाता है। यह वीर्य गाढ़ा करता है और इसे बढ़ाता है, मर्द की किसी भी कारण खोई हुई ताक़त वापस लाता है, इसका इस्तेमाल हर हाल में उपयोगी साबित हुआ है।*

*..... माजूने-शबाबे कबीर .....*

*...सामग्री...*

इलायची खुरद,
सिमग अरबी,
मोचरस,
बीज़ बन्ध,
मगज़े तमरे हिंदी,
शतावर,
सालब मसरी,
सफ़ेद मुसली,
मुसली काली,
तालमखाना,
तुख्मे कोंच,
सालब पंजा,
तोदरी सुफेद,
तोदरी सुरख,
तुख्मे शलजम,
तुख्मे प्याज ,
कबाबा,
दालचीनी,
जाफरान
ज़ंजबील,
तुख्मे ओटंगन,
*हर एक देढ़ तोला*
असगंध नागौरी,
मगज़े चिलगोज़ा,
मगज़े पिस्ता,
भगडा,
खुरमा,
खुलंजा,
तुख्मे रैहान,
जोहर खसीया,
*हर एक तीन तोला।*

*वरके नुकरा,वरके तिला, दोनों की एक एक बड़ी दस्ती*
*शहd*

*इन का माजून बनालें।*

*जोश बढ़ाता है नई उम्मीद दिलाता है हर किस्म की कमजोरी दूर करता है ताक़त बढ़ाता है*

*अच्छी और बड़ी मात्रा में रक्त को बढ़ाता है।और शरीर के रंग को निखारता है। यह शरीर को मजबूत और ताक़तवर बनाता है*

*पुरुष की शक्तियों को बढ़ाता है। बड़ी उम्र वाले भी जवानी का आनंद ले सकते हैं*

*ज्यादा हस्तमैथुन के बुरे प्रभाव को समाप्त करती है,शरीर को मजबूत और शक्तिशाली बनाती है*

*5 ग्राम सुबह और शाम 40 दिनों तक दूध के साथ ...*

-----------------------
*दवा खुद बनाए या बनि बनाई दवा हम से ले सकते हैं।*
9528649591

*भारत भर में होम डिलीवरी के लिए उपलब्ध है अधिक जानकारी के लिए कॉल करें*

9528649591

*यशफीन हर्बल दवाखाना रूड़की*

https://chat.whatsapp.com/G5BrqrNxIiVKPfLTG94Lne

किसी भी प्रकार की बीमारी और (मशवरे) सलाह के लिए संपर्क कर सकते है.

WhatsApp Group Invite

*वीर्य क्या है और वीर्य कैसे बनता है*पुरुष में उत्तेजना व स्खलन के दौरान मूत्र मार्ग से निकलने वाले तरल द्रव को वीर्य कह...
27/07/2024

*वीर्य क्या है और वीर्य कैसे बनता है*
पुरुष में उत्तेजना व स्खलन के दौरान मूत्र मार्ग से निकलने वाले तरल द्रव को वीर्य कहा जाता है यह प्रोस्टेट ग्रंथि और अन्य पुरुष प्रजनन अंगों से शुक्राणु वH तरल पदार्थ ग्रहण करके बनता है आमतौर पर वीर्य गाढ़ा एवं सफेद होता है हालांकि कई स्थितियों में इसके रंग और गुणवत्ता में बदलाव हो सकता है पतला वीर्य कम शुक्राणुओं की ओर संकेत करता है जिससे आपकी प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है अगर वीर्य पतला हो गया हो तो इस स्थिति में आप

👉शीघ्रपतन (pre mature ej*******on)

-👉नपुंसकता (infertility)

-👉शुक्राणुओं की कमी (low s***m count )

👉-स्वप्नदोष (night fall) जैसी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।

ऐसी समस्याओं में आयुर्वेदिक उपचार सबसे ज्यादा कारगर साबित हुआ है। जैसे 👇👇

सफेद मूसली, अश्वगंधा, शिलाजीत, कोच के बीज, तालमखाना, गोखरू, सतावर, तुलसी बीज, केसर, कोकिलाक्ष, विदारीकंद, सालम पंजा, पीला सतावर, गूलर फूल, मकरध्वज रजत भस्मा मुक्ता भस्म, लौह भस्म, स्वर्ण भस्म,शुद्ध अफीम

यह जड़ी बूटियां और भस्म हमारे शरीर में ऊर्जा का नया स्रोत बनाती हैं।

👉- यौन प्रदर्शन और सहनशक्ति में वृद्धि।

👉- हस्तमैथुन, नपुंसकता ढीलापन, शीघ्रपतन पतलापन इत्यादि की कमी को दूर करने के लिए क्लिक करें

👉शीघ्रपतन बंद करने में मदद करें।

👉-मजबूत निर्माण, लिंग की कठोरता ।

👉- बिना कोई दुष्प्रभाव के साथ 100% सुरक्षित ।

बिना पंप्स बिना कोई सर्जरी ना ही व्यायाम |

संबंध बनाते समय जल्दी निकल जाना या थक जाने की समस्या से निजात पाने के

लिए क्लिक करें वाट्सप करें
call kare 9528649591

आल इंडिया डिलीवरी

https://chat.whatsapp.com/G5BrqrNxIiVKPfLTG94Lne

Cash on delivery available
Yashfeen herbal Dawakhana.
Roorkee haridwar uttarakhand

WhatsApp Group Invite

Address

Roorkee

Telephone

+919528649591

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Asli Ayurvedic Unani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share