19/07/2025
https://www.youtube.com/watch?v=BKvCxjElV_w&ab_channel=BansalHospitalSagar
नमस्कार, मैं हूं डॉ. विजय भास्कर राव, कंसल्टेंट – जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, बंसल हॉस्पिटल। हाल ही में हमने एक जटिल केस को सफलतापूर्वक पूरा किया जिसमें पेशेंट को एक्यूट क्रोनिक कोलिसिस्टाइटिस था और साथ ही थ्रोम्बोसाइटोपेनिया जैसी स्थिति भी थी, जिसमें ब्लीडिंग का खतरा ज्यादा होता है।
इससे पहले मरीज की दो बार ओपन सर्जरी हो चुकी थी, जिससे केस और भी जटिल हो गया था। हमने लैप्रोस्कोपिक तकनीक से एडहेजन्स हटाए और बेहद बारीकी से पित्त की थैली को पथरी के साथ निकाला। मरीज की रिकवरी शानदार रही और बिना किसी कॉम्प्लिकेशन के 24 घंटे में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
साथ ही सुनिए मरीज अर्चना आर्य का अनुभव, जिन्होंने गले स्टोन की समस्या से राहत पाई और अब पूरी तरह से ठीक हैं। उन्होंने बंसल हॉस्पिटल की नर्सिंग, डॉक्टर्स और मैनेजमेंट की खूब तारीफ की।
#गॉलब्लैडरसर्जरी #थ्रोम्बोसाइटोपेनिया #लैप्रोस्कोपी #बंसलहॉस्पिटल #मरीजकाअनुभव #सफलसर्जरी
नमस्कार, मैं हूं डॉ. विजय भास्कर राव, कंसल्टेंट – जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, बंसल हॉस्पिटल। हाल ही में हमने एक ज...