Bansal Hospitals

Bansal Hospitals Bansal Hospital is a multispecialty hospital providing integrated world-class healthcare services.

बंसल हॉस्पिटल सागर द्वाराश्री दिगम्बर जैन धर्मार्थ औषधालय, दमोह मेंआयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर 🏥✨📅 दिनां...
04/08/2025

बंसल हॉस्पिटल सागर द्वारा
श्री दिगम्बर जैन धर्मार्थ औषधालय, दमोह में
आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर 🏥✨

📅 दिनांक: 3 अगस्त 2025, रविवार
👨‍⚕️ विशेषज्ञ चिकित्सक: डॉ. शिवम गोर
📍 स्थान: दमोह, मकरोनिया (सागर, म.प्र.)

हमारा उद्देश्य — Patient Safety & Quality of Care
एक स्वस्थ समाज की दिशा में बंसल हॉस्पिटल का एक और कदम। 💙

विश्व लंग कैंसर दिवस | 1 अगस्त 2025BANSAL Hospital – BHOPAL | SAGARहमारे फेफड़े जीवन देने वाली प्राणवायु के लिए बने हैं,...
01/08/2025

विश्व लंग कैंसर दिवस | 1 अगस्त 2025
BANSAL Hospital – BHOPAL | SAGAR

हमारे फेफड़े जीवन देने वाली प्राणवायु के लिए बने हैं,
ना कि धूम्रपान के ज़हरीले धुएं के लिए। 🚭

📌 फेफड़े का कैंसर दुनियाभर में कैंसर से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण है।
📌 WHO के अनुसार हर साल 1.6 मिलियन से ज़्यादा जानें फेफड़ों के कैंसर से जाती हैं।
📌 तंबाकू और धूम्रपान – इसके सबसे बड़े कारण।

आज संकल्प लें – No Smoking, More Breathing.
Care for your lungs, care for your life.

बंसल हॉस्पिटल, सागर द्वारा निःशुल्क संतानहीनता निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 30 जुलाई 2025, बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपह...
29/07/2025

बंसल हॉस्पिटल, सागर द्वारा निःशुल्क संतानहीनता निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 30 जुलाई 2025, बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है जिसमें वरिष्ठ आईवीएफ विशेषज्ञों और सीनियर एम्ब्रियोलॉजिस्ट की देखरेख में बिना प्रतीक्षा अवधि के IVF इलाज, मात्र ₹1.25 लाख से शुरू किया जाएगा l

यदि आप किसी भी प्रकार की स्त्री प्रजनन संबंधी समस्या या बांझपन से पीड़ित हैं, तो जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं और शिविर में आकर पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी जांचों पर 20% छूट के साथ ही निःशुल्क परामर्श का लाभ उठाएं।

स्थान: बंसल हॉस्पिटल, सागर (म.प्र.)

पंजीकरण व अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 07582-472000

🩺 World Hepatitis Day | 28th JulyBANSAL Hospital – BHOPAL | SAGARHepatitis – एक गंभीर संक्रमण, जो दूषित भोजन और पानी से ...
28/07/2025

🩺 World Hepatitis Day | 28th July
BANSAL Hospital – BHOPAL | SAGAR

Hepatitis – एक गंभीर संक्रमण, जो दूषित भोजन और पानी से फैल सकता है।
लक्षणों को न करें नजरअंदाज:
⚠️ थकान | बुखार | गहरे रंग की पेशाब
⚠️ भूख में कमी | पीलिया | पेट दर्द | वजन घटना

Care for Life, Care for Liver.
अब समय है जागरूक होने का और सही इलाज चुनने का।

26/07/2025

आपका संतान का सपना अब होगा साकार! 👶
बंसल हॉस्पिटल भोपाल द्वारा प्रस्तुत
निःशुल्क IVF परामर्श शिविर और
इलाज की शुरुआत मात्र ₹1.25 लाख से।

🗓 30 जुलाई 2025, बुधवार
🕚 सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक
📍 बंसल हॉस्पिटल, प्रभाकर नगर, मकरोनिया, सागर

👩‍⚕ डॉ. ऋचा समाधिया (हेड, रिप्रोडक्टिव मेडिसिन विभाग)
🔬 पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांचों पर 20% तक की छूट!

संपर्क करें: 07582-472000
🌐 www.bansalhospitalsagar.com

जब वैवाहिक जीवन में संतान प्राप्ति की आशा निराशा में बदल जाती है तब आईवीएफ तकनीक के रूप में चिकित्सा विज्ञान आपके जीवन म...
25/07/2025

जब वैवाहिक जीवन में संतान प्राप्ति की आशा निराशा में बदल जाती है तब आईवीएफ तकनीक के रूप में चिकित्सा विज्ञान आपके जीवन में आशा की एक नई किरण बन सकता है l इसी आईवीएफ तकनीक के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही आज का दिन विश्व आईवीएफ दिवस के रूप में मनाया जाता है l बंसल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीक, अनुभवी विशेषज्ञों एवं सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ आईवीएफ ट्रीटमेंट किफायती दरों पर उपलब्ध है l अब हर तरफ से निराश संतानहीन दम्पति भी आईवीएफ की सहायता से पेरेंटहुड के अपने सारे सपने पूरे कर सकते हैं l

24/07/2025

नमस्कार, मैं हूं डॉ. विजय भास्कर राव, कंसल्टेंट – जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, बंसल हॉस्पिटल। हाल ही में हमने एक जटिल केस को सफलतापूर्वक पूरा किया जिसमें पेशेंट को एक्यूट क्रोनिक कोलिसिस्टाइटिस था और साथ ही थ्रोम्बोसाइटोपेनिया जैसी स्थिति भी थी, जिसमें ब्लीडिंग का खतरा ज्यादा होता है।

इससे पहले मरीज की दो बार ओपन सर्जरी हो चुकी थी, जिससे केस और भी जटिल हो गया था। हमने लैप्रोस्कोपिक तकनीक से एडहेजन्स हटाए और बेहद बारीकी से पित्त की थैली को पथरी के साथ निकाला। मरीज की रिकवरी शानदार रही और बिना किसी कॉम्प्लिकेशन के 24 घंटे में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

साथ ही सुनिए मरीज अर्चना आर्य का अनुभव, जिन्होंने गले स्टोन की समस्या से राहत पाई और अब पूरी तरह से ठीक हैं। उन्होंने बंसल हॉस्पिटल की नर्सिंग, डॉक्टर्स और मैनेजमेंट की खूब तारीफ की।


संतान की राह अब और आसानबंसल हॉस्पिटल भोपाल द्वाराIVF इलाज अब सिर्फ ₹1.25 लाख से👩‍⚕️ नि:शुल्क परामर्श व संतानहीनता निवारण...
23/07/2025

संतान की राह अब और आसान
बंसल हॉस्पिटल भोपाल द्वारा

IVF इलाज अब सिर्फ ₹1.25 लाख से
👩‍⚕️ नि:शुल्क परामर्श व संतानहीनता निवारण शिविर
📅 30 जुलाई 2025 | बुधवार
🕚 सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक
📍 बंसल हॉस्पिटल, मकरोनिया, सागर

🔬 20% की छूट पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांचों पर
📞 अधिक जानकारी: 07582-472000
🌐 www.bansalhospitalsagar.com

डॉ. ऋचा समाधिया – प्रमुख, रिप्रोडक्टिव मेडिसिन विभाग
IVF, नसबंदी खुलवाना, बार-बार गर्भपात, कम शुक्राणु, गठान-सिस्ट जैसी समस्याओं के समाधान के लिए ज़रूर परामर्श लें।

बंसल हॉस्पिटल, सागर में एक 62 वर्षीय रोगी की आँख की समस्या मॉर्गेगनियन सबलक्सटेड का सफल ऑपरेशन किया गया l यह एक तरह का म...
19/07/2025

बंसल हॉस्पिटल, सागर में एक 62 वर्षीय रोगी की आँख की समस्या मॉर्गेगनियन सबलक्सटेड का सफल ऑपरेशन किया गया l यह एक तरह का मोतियाबिंद होता है जो बहुत कम रोगियों में पाया जाता है और इसकी सर्जरी अत्यंत जटिल एवं चुनौतीपूर्ण होती है l नेत्र रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अभिषेक जैन के नेतृत्व में कैप्सूलर टेंसन रिंग का उपयोग कर फेंको पद्धति से इस ऑपरेशन को करके रोगी को लेंस प्रत्यारोपण किया गया l रोगी की आँख की रोशनी अब ठीक है l

https://www.youtube.com/watch?v=BKvCxjElV_w&ab_channel=BansalHospitalSagar नमस्कार, मैं हूं डॉ. विजय भास्कर राव, कंसल्टे...
19/07/2025

https://www.youtube.com/watch?v=BKvCxjElV_w&ab_channel=BansalHospitalSagar

नमस्कार, मैं हूं डॉ. विजय भास्कर राव, कंसल्टेंट – जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, बंसल हॉस्पिटल। हाल ही में हमने एक जटिल केस को सफलतापूर्वक पूरा किया जिसमें पेशेंट को एक्यूट क्रोनिक कोलिसिस्टाइटिस था और साथ ही थ्रोम्बोसाइटोपेनिया जैसी स्थिति भी थी, जिसमें ब्लीडिंग का खतरा ज्यादा होता है।

इससे पहले मरीज की दो बार ओपन सर्जरी हो चुकी थी, जिससे केस और भी जटिल हो गया था। हमने लैप्रोस्कोपिक तकनीक से एडहेजन्स हटाए और बेहद बारीकी से पित्त की थैली को पथरी के साथ निकाला। मरीज की रिकवरी शानदार रही और बिना किसी कॉम्प्लिकेशन के 24 घंटे में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

साथ ही सुनिए मरीज अर्चना आर्य का अनुभव, जिन्होंने गले स्टोन की समस्या से राहत पाई और अब पूरी तरह से ठीक हैं। उन्होंने बंसल हॉस्पिटल की नर्सिंग, डॉक्टर्स और मैनेजमेंट की खूब तारीफ की।

#गॉलब्लैडरसर्जरी #थ्रोम्बोसाइटोपेनिया #लैप्रोस्कोपी #बंसलहॉस्पिटल #मरीजकाअनुभव #सफलसर्जरी

नमस्कार, मैं हूं डॉ. विजय भास्कर राव, कंसल्टेंट – जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, बंसल हॉस्पिटल। हाल ही में हमने एक ज...

पेट में बार-बार ब्लोटिंग या भारीपन महसूस हो रहा है?ये IBS या SIBO के संकेत हो सकते हैं।इन्हें न करें नज़रअंदाज़ — समय रह...
19/07/2025

पेट में बार-बार ब्लोटिंग या भारीपन महसूस हो रहा है?
ये IBS या SIBO के संकेत हो सकते हैं।
इन्हें न करें नज़रअंदाज़ — समय रहते हमारे गैस्ट्रो विशेषज्ञ से परामर्श लें।

17/07/2025

डिलीवरी के बाद हुआ हार्ट फेल – लेकिन बंसल हॉस्पिटल की टीम ने दिखाई उम्मीद की किरण!"

32 वर्षीय महिला, जिनकी तीसरी डिलीवरी बंसल हॉस्पिटल सागर में हुई, अचानक गंभीर स्थिति में पहुंच गईं। डिलीवरी के 4 घंटे बाद सांस फूलना, मुंह से झाग आना और ऑक्सीजन लेवल गिरने जैसे लक्षण सामने आए। जांच के बाद पता चला कि उन्हें Peripartum Cardiomyopathy है — एक दुर्लभ और जानलेवा हार्ट कंडीशन जो डिलीवरी के दौरान या बाद में होती है।

इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में डॉ. प्रियंका गुप्ता और कार्डियोलॉजिस्ट, इंटेंसिविस्ट की संयुक्त टीम ने दिन-रात मेहनत कर मां और नवजात शिशु की जान बचाई।

अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुकी हैं।

📍 Bansal Hospital, Sagar – जहां हर जान की है कदर।
📞 Emergency No: 07582-472000
🌐 www.bansalhospitalsagar.com

Address

Prabhakar Nagar, Makroniya, Sagar (M. P. )
Sagar
470004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bansal Hospitals posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Bansal Hospitals:

Share

Category