RCM Healthy India Mission

RCM Healthy India Mission Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from RCM Healthy India Mission, Health & Wellness Website, Saharanpur.

हमारा मिशन सिर्फ उत्पाद बेचना नहीं है, बल्कि एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। हम चाहते हैं कि हर भारतीय व्यक्ति बिना किसी जीवनशैली परिवर्तन के, अपने खानपान में हल्का सुधार कर एक लंबा, सुखी और ऊर्जावान जीवन जी सके। हमारे उत्पाद प्राकृतिक हैं,

✅ NutrRich Charge S5 के फायदे (Benefits in Hindi):1. ऊर्जा में वृद्धि (Boosts Energy):शरीर में थकान को दूर करता है और दि...
21/07/2025

✅ NutrRich Charge S5 के फायदे (Benefits in Hindi):

1. ऊर्जा में वृद्धि (Boosts Energy):
शरीर में थकान को दूर करता है और दिनभर एक्टिव रखने में मदद करता है।

2. इम्यून सिस्टम मजबूत करता है (Strengthens Immunity):
रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ाता है और बीमार पड़ने की संभावना कम करता है।

3. तनाव और चिंता में राहत (Reduces Stress & Anxiety):
इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व मानसिक तनाव को कम करके मानसिक शांति प्रदान करते हैं।

4. पाचन तंत्र सुधारता है (Improves Digestion):
पाचन को बेहतर बनाता है जिससे शरीर को पोषक तत्व अच्छे से मिलते हैं।

5. हार्मोनल बैलेंस बनाए रखता है (Balances Hormones):
विशेष रूप से महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए हार्मोन संतुलन बनाए रखता है।

6. स्किन और बालों के लिए लाभकारी (Good for Skin & Hair):
विटामिन्स और मिनरल्स स्किन को ग्लोइंग और बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

7. डायबिटीज व ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए उपयोगी:
प्राकृतिक जड़ी-बूटियाँ ब्लड शुगर और बीपी को नियंत्रित करने में मददगार हैं (डॉक्टर की सलाह जरूरी)।

8. शारीरिक व मानसिक थकावट में सहायक:
लंबे समय तक थकावट महसूस करने वालों के लिए यह सप्लिमेंट मददगार हो सकता है।

9. फुल बॉडी डिटॉक्स (Full Body Detox):
शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है जिससे अंदरूनी सफाई होती है।

10. 100% शाकाहारी और सेफ फॉर्मूला:
बिना किसी साइड इफेक्ट के, शुद्ध और प्रमाणित सामग्री से तैयार किया

---

✅ Gamma Original (RCM का प्रमुख उत्पाद) के लाभ:1. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है– यह शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाकर मौ...
20/07/2025

✅ Gamma Original (RCM का प्रमुख उत्पाद) के लाभ:

1. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है
– यह शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाकर मौसमी बीमारियों से सुरक्षा करता है।

2. शुद्ध और शक्तिशाली हर्बल मिश्रण
– इसमें तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय, अदरक, हल्दी जैसे शक्तिशाली तत्व शामिल होते हैं।

3. शारीरिक और मानसिक थकान दूर करता है
– दिनभर की थकान और तनाव को कम करता है, ऊर्जा प्रदान करता है।

4. पाचन तंत्र को सुधारता है
– गैस, कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्याओं में राहत दिलाता है।

5. डायबिटीज़ और ब्लड प्रेशर नियंत्रण में सहायक
– नियमित सेवन से शुगर और बीपी नियंत्रित रखने में मदद मिलती है।

6. त्वचा और बालों के लिए भी लाभकारी
– रक्त शुद्धि कर त्वचा को चमकदार बनाता है और बालों की जड़ें मजबूत करता है।

19/07/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

बच्चों के मस्ती भरे फलों का परफेक्ट साथी प्रोटीन से भरपूर
17/07/2025

बच्चों के मस्ती भरे फलों का परफेक्ट साथी प्रोटीन से भरपूर

Good sip एक तरह की एनर्जी ड्रिंक है।हम जानते है गर्मियों के मौसम में हमारे शरीर को energy की अन्य मौसम की तुलना में ज्या...
15/07/2025

Good sip एक तरह की एनर्जी ड्रिंक है।हम जानते है गर्मियों के मौसम में हमारे शरीर को energy की अन्य मौसम की तुलना में ज्यादा जरूरत होती है।मार्केट में हमे बहुत से soft drinks मिलते है।जिनका लोग इस्तेमाल तो कर लेते है लेकिन इनसे एनर्जी तो नही मिलती बल्कि उल्टा हमारे शरीर को ये हानि पहुंचाते हैं।इस से बचने के लिए good dot ने good sip जैसे शानदार प्रोडक्ट को लांच किया है।

सबसे बड़ी बात कि हमारे पास already nutricharge का energy ड्रिंक है। लेकिन good dot ने भी अपने तरीके से एक best product हमारे लिये दिया है कन्योकि गर्मियो के मौसम में हमे softdrink की जरूरत होती ही होती है।और ये product softdrink के साथ साथ energy drink का कार्य भी बखूबी निभाता है।

कंही न कंही देखा जाए तो आज के समय मे अपने शरीर को स्वस्थ रखना इंसान के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।इसी बात को ध्यान मे रख कर good dot ने good sip जैसे प्रोड्क्ट को launch करकर हमे इस चुनौती को पूरा करने के लिए तैयार किया है।

Benifits of good sip

Benifits की बात की जाए तो इसके बहुत से फायदे है।good sip में आंवला तुलसी और निम्बू को पर्याप्त मात्रा में डाला गया है जो हमारे शरीर मे विटामिन्स की कमी को तो पूरा करता ही है साथ मे हमारे शरीर को पूरी तरह से energetic भी रखेगा।

Nutrients की बात करेंगे तो इस प्रोडक्ट में हमे vitamin C, vitamin B12 और vitamin D3 ।और इन तीनो चीज़ों का हमारे शरीर को energetic रखने मे और हमारे immune system को मज़बूत रखने में भी बहुत महत्व रहता है।

How to use good sip

हमने जाना कैसे good sip हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद है लेकिन इसका इस्तेमाल कैसे करें।तो इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने का बहुत आसान तरीका है।इसके लिए हमे एक गिलास पानी लेके उसमे सिर्फ SIP का ये पैकेट डालकर उसे mix करना होता है।

SIP मिक्स करने के बाद आप इसे पी सकते है और गर्मी का एहसास दूर कर सकते हैं।इस से हमारा immune power भी अच्छा होगा और हम fit and healthy रह सकते हैं।

Proteiz के साथ अपनी थाली को पावर अप करें! यह न केवल नाश्ता है, बल्कि 100 ग्राम प्रति 49.16 ग्राम प्रोटीन और 16.18 ग्राम ...
14/07/2025

Proteiz के साथ अपनी थाली को पावर अप करें! यह न केवल नाश्ता है, बल्कि 100 ग्राम प्रति 49.16 ग्राम प्रोटीन और 16.18 ग्राम फाइबर के साथ एक पौधे-आधारित पावरहाउस है। अपने दिन को गुडडॉट के तरीके से ईंधन दें!

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री रिपोर्ट (2019-2024) अब उपलब्ध है! भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में 7% की वृद्धि हुई है, ...
13/07/2025

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री रिपोर्ट (2019-2024) अब उपलब्ध है! भारत में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में 7% की वृद्धि हुई है, जो वैश्विक स्तर पर बेहतर है। रिपोर्ट में इंडस्ट्री की 5 साल की ग्रोथ स्टोरी, प्रमुख राज्यों के प्रदर्शन, महिलाओं और युवा उद्यमियों की भागीदारी, और भविष्य की दिशा के बारे में जानकारी दी गई है। पूरी रिपोर्ट FIDSI की वेबसाइट पर पढ़ें: http://fidsi.co.in/ds-industry-report.php 📊📈💼👏💻

हेल्थ गार्ड चावल की भूसी का तेल आपके परिवार का रखे माँ जैसे ख्याल... 🥑💕🌟
10/07/2025

हेल्थ गार्ड चावल की भूसी का तेल आपके परिवार का रखे माँ जैसे ख्याल... 🥑💕🌟

Address

Saharanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RCM Healthy India Mission posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to RCM Healthy India Mission:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram