IMA Satna

IMA Satna Indian Medical Association is a representative voluntary organization of Doctors.

आई एम ए से डॉ आर के नेमा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय एडिटर नियुक्तइंडियन मेडिकल एसोसिएशन सतना के सेंट्रल काउंसिल...
24/02/2025

आई एम ए से डॉ आर के नेमा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय एडिटर नियुक्त

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सतना के सेंट्रल काउंसिल मेंबर एवं वरिष्ठ एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ आर के नेमा को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिस्ट में एडिटर के पद पर आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिलीप भानुशाली के अनुशंसा पर मनोनीत किया गया है।
डॉ नेमा की राष्ट्रीय स्तर की इस उपलब्धि पर सतना आई एम ए के सभी डॉक्टर्स के मध्य खुशी की लहर दौड़ गई एवं बधाईयां देने का तांता लग गया। बधाई देने में मुख्य रूप से आई एम ए सतना प्रेसिडेंट डॉ राकेश अग्रवाल,सचिव डॉ अलोक खन्ना,कोषाध्यक्ष डॉ ललित गुप्ता, डॉ जी पी सिंह, डॉ एस पी शर्मा, डॉ आर के पांडे, डॉ डी के तिवारी, डॉ वाय एस परिहार, डॉ ब्रिगेडियर देवेन्द्र सिंह,डॉ राकेश जैन, डीन डॉ शशिधर गर्ग,डॉ पी के श्रीवास्तव, डॉ वी के गौतम, डॉ वी के गांधी, डॉ संजय माहेश्वरी, डॉ रेखा माहेश्वरी,डॉ ललित गुप्ता, डॉ नरेंद्र शर्मा, डॉ सुनील कारखुर, डॉ अरविंद सर्राफ ,डॉ अरुण नायक, डॉ प्रवीण चौधरी,डॉ एम एस श्रीवास्तव, डॉ राजीव पाठक,डॉ एम एस तोमर, डॉ परांजपे, डॉ आर एस त्रिपाठी, डॉ प्रमोद पाठक, डॉ एस पी तिवारी, डॉ संतोष जैन, डॉ आर के गुप्ता, डॉ पी सी नोटवानी, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ एच के बावा, डॉ सुधा खरे, डॉ पी डी अग्रवाल, डॉ एस पी शर्मा, डॉ के एल नामदेव,डॉ बी एल पटेल, डॉ आशीष जैन, डॉ रामचंद्र त्रिपाठी, डॉ अजीत सिंह, डॉ सुनील अग्निहोत्री,डॉ उषा सोई, डॉ आलोक जैन , डॉ सुधा जैन, डॉ ए के अग्रवाल, डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ आशीष जैन, डॉ नवीन कालरा, डॉ सुदीप अग्रवाल, डॉ संकल्प जैन, डॉ समिष गुप्ता, डॉ आशुतोष नेमा, डॉ प्रीति नेमा डॉ शंकुल द्विवेदी, डॉ अशोक अवधिया, डॉ शुभम जैन, डॉ शेफाली जैन,डॉ एस के श्रीवास्तव,डॉ आर के गुप्ता, डॉ पी सी नोटवानी, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ एच के बावा, डॉ सुधा खरे, डॉ पी डी अग्रवाल, डॉ एस पी शर्मा, डॉ के एल नामदेव,डॉ बी एल पटेल, डॉ आशीष जैन, डॉ रामचंद्र त्रिपाठी, डॉ अजीत सिंह, डॉ सुनील अग्निहोत्री,डॉ उषा सोई, डॉ आलोक जैन , डॉ सुधा जैन, डॉ ए के अग्रवाल, डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ आशीष जैन, डॉ नवीन कालरा, डॉ सुदीप अग्रवाल, डॉ संकल्प जैन, डॉ समिष गुप्ता, डॉ आशुतोष नेमा, डॉ प्रीति नेमा डॉ शंकुल द्विवेदी, डॉ अशोक अवधिया, डॉ शुभम जैन।

सतना। आई एम ए को पहली बार मिला राष्ट्रीय अवॉर्ड डॉ राकेश अग्रवाल बेस्ट प्रेसिडेंट अवॉर्ड से सम्मानित28.12.2024सतना। इण्ड...
24/02/2025

सतना। आई एम ए को पहली बार मिला राष्ट्रीय अवॉर्ड
डॉ राकेश अग्रवाल बेस्ट प्रेसिडेंट अवॉर्ड से सम्मानित

28.12.2024

सतना। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन सतना ब्रांच को चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्र में निरंतर प्रभावी एवं सकारात्मक कार्य करने हेतु हैदराबाद में आयोजित राष्ट्र स्तरीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कॉन्फ्रेंस में आई एम ए नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवॉर्ड हेतु आई एम ए सतना ब्रांच के प्रेसिडेंट डॉ राकेश अग्रवाल को बेस्ट प्रेसिडेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

आई एम ए की राष्ट्र स्तरीय इस कॉन्फ्रेंस के अवॉर्ड समारोह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर वी अशोकन,पूर्व अध्यक्ष डॉ शरद कुमार अग्रवाल, जरनल सेक्रेटरी डॉ अनिल जे नायक ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉआर गुनाशेखरण एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाय सुब्बाराव की विशेष उपस्थिति एवं देश विदेश के लगभग 500 डॉक्टरों के बीच यह अवॉर्ड सतना आई एम ए से हैदराबाद पहुंचे डॉ राकेश अग्रवाल, डॉ इशिता अग्रवाल एवं आभा अग्रवाल ने ग्रहण किया।
आइ एम ए अध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल ने पहली बार राष्ट्र स्तरीय अवॉर्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आई एम ए सतना सदैव सतना में डॉक्टर्स एवं समाज के मध्य बेहतर सामंजस्य एवं चिकित्सा सुविधा में सुधार हेतु निरंतर प्रभावी कार्य करता रहेगा एवं सतना का नाम सदैव देश में रोशन हो ऐसा प्रयास करेगा। आई एम ए सचिव आलोक खन्ना के सभी डॉक्टर्स को इस उपलब्धि पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सतना में आई एम ए बेहतर कार्य हेतु कृत संकल्प है।
आई एम ए के पी आर ओ डॉ संकुल द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आई एम ए के ऊर्जावान अध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल, सदैव सक्रिय सचिव डॉ अलोक खन्ना, सेंट्रल काउंसिल मेंबर डॉ आर के नेमा के मार्गदर्शन , पूर्व अध्यक्ष डॉ नवीन कालरा,उपाध्यक्ष डॉ विपिन दुबे, डॉ सारिका कालरा, कोषाध्यक्ष डॉ ललित गुप्ता एवं सभी डॉक्टर्स की निरंतर कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप सतना आई एम ए सतना को देश में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी मिली है।

इस उपलब्धि पर डॉ जी पी सिंह, डॉ वाय एस परिहार, डॉ ब्रिगेडियर देवेन्द्र सिंह,डॉ डी के तिवारी, डॉ आर के नेमा, डॉ राकेश जैन, डॉ राजेश जैन,डॉ एस पी गर्ग,डॉ पी के श्रीवास्तव, डॉ वी के गौतम, डॉ वी के गांधी, डॉ ललित गुप्ता, डॉ नरेंद्र शर्मा, डॉ सुनील कारखुर, डॉ अरविंद सर्राफ ,डॉ अरुण नायक, डॉ प्रवीण चौधरी,डॉ एम एस श्रीवास्तव, डॉ मनोज शुक्ला,डॉ एम एस तोमर, डॉ परांजपे, डॉ आर एस त्रिपाठी, डॉ प्रमोद पाठक, डॉ एस पी तिवारी, डॉ संतोष जैन, डॉ ए ए सिद्दीकी,डॉ आर के गुप्ता, डॉ पी सी नोटवानी, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ एच के बावा, डॉ एस सी खरे, डॉ विजय आरख,डॉ सुधा खरे, डॉ पी डी अग्रवाल, डॉ एस पी शर्मा, डॉ के एल नामदेव,डॉ बी एल पटेल, डॉ आशीष जैन, डॉ रामचंद्र त्रिपाठी, डॉ अजीत सिंह, डॉ उषा सोई, डॉ आलोक जैन , डॉ सुधा जैन, डॉ ए के अग्रवाल, डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ आशीष जैन, डॉ नवीन कालरा, डॉ पी के पाठक, डॉ आनंद गुप्ता , डॉ संकल्प जैन, डॉ समिष गुप्ता, डॉ आशुतोष नेमा, डॉ प्रीति नेमा डॉ शंकुल द्विवेदी, डॉ अशोक अवधिया, डॉ सुनील अग्निहोत्री, डॉ एस के श्रीवास्तव,डॉ आर के तिवारी, डॉ विपिन दुबे, डॉ मनोज जगवानी, डॉ मुदित जैन, डॉ माणिक गुप्ता, डॉ विजेता राजपूत, डॉ संगीता जैन, डॉ सारिका कालरा, डॉ मीनाक्षी अग्रवाल,डॉ संजीव प्रजापति, डॉ सुनील कारखुर, डॉ चारूलता सोई, डॉ देवेश अग्रवाल, डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ पूजा गुप्ता, डॉ कार्तिकेय गुप्ता,डॉ प्रतिभा दुबे, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ रिझवानी,डॉ लक्ष्मी मोहनानी, डॉ प्रभात सिंह, डॉ सी एम तिवारी,डॉ सुभम जैन, डॉ रेखा त्रिपाठी, डॉ एन पी तिवारी,डॉ क्षितिज गुप्ता , डॉ अभिनव चौरसिया सहित सभी डॉक्टर्स ने प्रसन्नता व्यक्त की।

*सतना शहर में पहली बार मेडिकल मैराथन**200 से भी ज्यादा डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टूडेंट दौड़ें**मिनी 5 किमी मैराथन के माध्यम...
24/02/2025

*सतना शहर में पहली बार मेडिकल मैराथन*
*200 से भी ज्यादा डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टूडेंट दौड़ें*
*मिनी 5 किमी मैराथन के माध्यम से अंगदान जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन*

सतना, 02 फरवरी 2025 – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), सतना और शासकीय मेडिकल कॉलेज, सतना के संयुक्त तत्वावधान में आज मिनी 5 किलोमीटर मैराथन का सफल आयोजन किया गया। इस मैराथन का उद्देश्य समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को इस जीवनदायी पहल में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था।
इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि सतना के पूर्व कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और नगर निगम कमिश्नर श्री शेर सिंह मीणा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एस. पी. गर्ग एवं डॉ. आर. के. नेमा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस सफल आयोजन के पीछे प्रमुख योगदान डॉ. प्रभात सिंह बघेल और उनकी टीम का रहा, जिनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने इस आयोजन को संभव बनाया।

अंगदान: एक जीवनदायी संकल्प
इस अवसर पर बोलते हुए, शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एस. पी. गर्ग ने कहा,
"चिकित्सा विज्ञान अंग प्रत्यारोपण के माध्यम से जीवन बचाने में सक्षम है, लेकिन इसके लिए इच्छुक दाताओं की आवश्यकता होती है। यह आयोजन समाज में अंगदान को लेकर सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "अंगदान एक ऐसा महादान है जो एक नहीं, बल्कि कई लोगों को नया जीवन दे सकता है। हमें इसे समाज में एक नैतिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाना चाहिए।"

मैराथन की शुरुआत नगर निगम कमिश्नर डॉ मीना ने झंडी दिखा कर करी ।उन्होंने प्रतिभागियों के साथ 5 किलोमीटर की दौड़ पूरा करते हुए द्वितीय स्थान भी प्राप्त किया।

प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साह और संकल्प
इस मैराथन में 200 से अधिक डॉक्टरों, मेडिकल छात्रों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने न केवल दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भी अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

पुरस्कार वितरण और संकल्प
इस आयोजन का मंच संचालन डॉ. सुमन जैन एवं डॉ संजीव ने किया। मैराथन के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एक विशेष पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों की खेल भावना एवं सामाजिक सरोकार की सराहना करी। डॉ प्रभात ने अंत में सभी का ध्यानवाद दिया।

मेडिकल मैराथन में कुल कैटिगरी बनाई गई थी इसके विजेता रहे।
GMC सतना विजेता (विशेष श्रेणी) 60 वर्ष से अधिक:

1. डॉ. नवीन कालरा
2. डॉ. एच.के. पांडेय
3. डॉ. राजेश जैन

45-60 वर्ष:
1. डॉ. मुकेश त्रिपाठी
2. डॉ. शेर सिंह मीना, डॉ. रमेश शर्मा
3. डॉ. संकल्प, डॉ. मुदित, डॉ. अनुराग जैन

45 वर्ष से कम:
1. डॉ. अनुपम, डॉ. विकास
2. डॉ. सुदीप
3. डॉ. देवेंद्र

महिला डॉक्टर:
1. डॉ. सारिका कालरा
2. डॉ. रंजना गौतम
3. डॉ. रुचि शर्मा

छात्र:
1. श्री इब्राहिम
2. श्री सुआलाल डबर
3. श्री कार्तिकेय पांडेय

डॉक्टर परिवार (14 वर्ष से कम आयु):
1. मास्टर प्राशु, तनिष्क
2. दिव्यांगी, सुचिता
3. वेदांत राजपूत, शुभ, तुहिना

शासकीय मेडिकल कॉलेज( विशेष श्रेणी )
डॉ दीपिका जैन, डाक्टर नंदनी वाघमारे ,डॉक्टर साक्षी चौरसिया ,डॉ रश्मि जैन, माया चतुर्वेदी , डॉ स्नेहा भूरे ,डॉ प्रीति गुप्ता, डॉ महेश गुप्ता,डॉक्टर रमेश शर्मा ,डॉ परिणीति शर्मा, डॉ विद्या गर्ग ,डॉ प्रियंका, अग्रवाल, डॉ रुचि शर्मा, डॉ चन्दन ,डॉ अमित ,महेंद्र तिवारी

इसके अलावा, इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित चिकित्सकों और समाजसेवियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ मानिक गुप्ता, डॉ हरि अग्रवाल, डॉ जी पी सिंह,दो सी एम तिवारी, डॉ सतेंद्र सिंह, डॉ डीके तिवारी,डॉ राजकुमार जैन, डॉ प्रीति नेमा, डॉ अलोक जैन, डॉ वी गौतम,डॉ ललित गुप्ता, डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ विपिन दुबे,डॉ सुषमा खान, डॉ ए खान, डॉ निशांत कुंभारे, डॉ कार्तिकेय गुप्ता,डॉ प्रतिमा कुम्हारे, डॉ विपिन दुबे, डॉ प्रतिभा दुबे, डॉ अदिति सिंह,डॉ इशिता अग्रवाल, डॉ बलवीर सिंह,डॉ अलोक जैन, डॉ कार्तिकेय गुप्ता, डॉ विजय मार्क्सोल, डॉ वंदना,डॉ चांदनी अग्रवाल, डॉ सिद्धार्थ जैन, अविजित, ऋषिका, प्रियांश,पायल,शामिल थे।

IMA सतना और शासकीय मेडिकल कॉलेज, सतना द्वारा आयोजित इस मिनी मैराथन ने न केवल एक शानदार खेल आयोजन के रूप में पहचान बनाई, बल्कि अंगदान जागरूकता को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के अभियानों को जारी रखने का संकल्प लिया, ताकि अधिक से अधिक लोग अंगदान के लिए प्रेरित हों और अनगिनत जीवन बचाए जा सकें।

डॉ. प्रभात सिंह बघेल
ऑर्गेनाइजिंग कॉर्डिनेटर
एसोसिएट प्रोफेसर, शासकीय मेडिकल कॉलेज, सतना

डॉ प्रभात सिंह ने नई दिल्ली मैराथन में रचा कीर्तिमाननई दिल्ली में आयोजित 42 किलोमीटर मैराथन में डॉक्टर प्रभात सिंह रिकॉर...
24/02/2025

डॉ प्रभात सिंह ने नई दिल्ली मैराथन में रचा कीर्तिमान

नई दिल्ली में आयोजित 42 किलोमीटर मैराथन में डॉक्टर प्रभात सिंह रिकॉर्ड टाइम में किया पूरा।।

२३ फ़रवरी को राजधानी में आयोजित नई दिल्ली मैराथन में २९ देशों के २५००० एथलीट ने भाग लिया। यह दौड़ ४२ km की होती है जिसे एक निश्चित समय सीमा में पूरा करना होता है।
डॉ प्रभात सिंह में यह दौड़ केवल ५ घंटे ८ min में पूरा किया।
डॉ प्रभात सिंह ने बताया कि एक निश्चित रेंज में अपनी हार्ट रेट को सेट करके दौड़ने की नीति काफी काम आई जिससे आसानी से रेस पूरी की जा सकी।
डॉ प्रभात सिंह शहर के जाने माने शिशु एवं क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट है ,जो मेडिकल कॉलेज में सहप्राध्यापक के रूप में कार्यरत है। साथ ही सतना में fitneess के क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते है।
इससे पहले भी उन्होंने सतना साइक्लिंग क्लब के अंतर्गत आयोजित एक दिन में ३०० km की साइक्लिंग और ट्रायथलॉन को रिकॉर्ड ६ घंटे में पूरा कर चुके है।

आईएमए सतना द्वारा पद्मश्री डॉ. बी. के. जैन का सम्मान समारोहगुरु के आशीर्वाद से ही सफलता– डॉ बी के जैनसतना। सदगुरु नेत्र ...
24/02/2025

आईएमए सतना द्वारा पद्मश्री डॉ. बी. के. जैन का सम्मान समारोह

गुरु के आशीर्वाद से ही सफलता– डॉ बी के जैन

सतना। सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के निदेशक पद्मश्री डॉ. बी. के. जैन के सम्मान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सतना द्वारा भव्य समारोह का आयोजन श्री सदगुरुसेवा संघ ट्रस्ट एवं आईएमए सतना के तत्वाधान में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट के सेमिनार हॉल में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और श्रीराम, कामतानाथ स्वामी एवं परम पूज्य रणछोड़दास जी महाराज के स्मरण के साथ हुआ। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. जैन सरल, सहज, कठोर परिश्रम करने वाले और सतत कार्यशील व्यक्ति हैं। उन्होंने इस सम्मान को पूरे सतना जिले के डॉक्टरों का सम्मान बताया और आने वाली पीढ़ी को डॉ. जैन से सीख लेने की प्रेरणा दी।
डॉ. आर. के. नेमा ने डॉ. जैन के नेत्र रोग चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें एक सफल प्रशासक बताया, जो स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। वहीं, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने उनके साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों और सामाजिक दायित्वों पर चर्चा की।
डॉ. वी. के. गांधी ने बताया कि एक व्यवसायिक परिवार से होने के बावजूद डॉ. जैन ने वीरान चित्रकूट को अपनी कार्यस्थली के रूप में चुना और इसे चिकित्सा सेवा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाया। डॉ. सुनील कारखुर ने सरकार और सदगुरु ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों से जनहित में किए गए चिकित्सा कार्यों पर प्रकाश डाला।
सम्मान समारोह के दौरान डॉ. आलोक जैन ने डॉ. बी. के. जैन के लिए प्रशस्ति पत्र पढ़ा, जिसे डॉ. एन. पी. तिवारी ने लिखा था। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विजेता राजपूत ने किया।
अपने संबोधन में डॉ. बी. के. जैन ने यह सम्मान आईएमए के सभी सदस्यों, अपने परिवार और सदगुरु ट्रस्ट के प्रत्येक कार्यकर्ता को समर्पित किया। उन्होंने गुरु के आशीर्वाद को सफलता का आधार बताया और युवा पीढ़ी को लगन और परिश्रम के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

समारोह के समापन पर डॉ. आलोक खन्ना ने डॉ. जैन को ‘स्थितप्रज्ञ’ बताते हुए उनके योगदान की सराहना की।कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी लोगों ने बाग में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

इस अवसर पर डॉ. हेमंत पांडेय, डॉ. हरी अग्रवाल, डॉ. आर. के. नेमा, डॉ. प्रीति नेमा, डॉ. राजेश जैन, डॉ. आशीष जैन, डॉ. ज्योत्सना जैन, डॉ. जी. पी. सिंह व श्रीमती विभा सिंह,डॉ. आर. एस. त्रिपाठी व लक्ष्मी त्रिपाठी, डॉ. पी. के. पाठक, डॉ. महेंद्र सिंह व विनीता सिंह, डॉ. वी. के. गांधी व संध्या गांधी, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव व अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. राजनीश जायसवाल व मधु जायसवाल, डॉ. आलोक जैन व डॉ. सुमन जैन, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. एन. पी. तिवारी, डॉ. देवेश अग्रवाल व डॉ. प्रतिमा अग्रवाल, डॉ. ललित गुप्ता व डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ. हरकरन बावा, डॉ. विजेता राजपूत, डॉ. प्रवीण चौधरी, डॉ. सुनील कारखुर, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. राकेश जैन, डॉ. निर्मला गहानी, डॉ. सिद्धार्थ जैन, डॉ. राकेश अग्रवाल व आभा अग्रवाल, डॉ. आलोक खन्ना व रोली खन्ना तथा चित्रकूट से डॉ. बी. के. अग्रवाल, डॉ. राजपूत, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. शैलेश, डॉ. अंकुश एवं डॉ. शैलजा सहित कई गणमान्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

16.08.2024महिला चिकित्सक की हत्या से डाक्टरों में आक्रोश सतना के चिकित्सक रहेंगे सुरक्षित: सांसद गणेश सिंह।आईएमए का राष्...
09/11/2024

16.08.2024

महिला चिकित्सक की हत्या से डाक्टरों में आक्रोश

सतना के चिकित्सक रहेंगे सुरक्षित: सांसद गणेश सिंह।

आईएमए का राष्ट्रव्यापी 24 घंटे ओ.पी.डी. सेवा वापसी का आवाह्न।

सतना:- अध्यक्ष IMA सतना डॉ राकेश अग्रवाल के नेतृत्व में आई.एम.ए. सतना के चिकित्सकों के एक बड़े दल ने शुक्रवार सुबह सतना सांसद श्री गणेश सिंह जी से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। चिकित्सकों के दल ने मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल के आर.जी.कर चिकित्सा महाविद्यालय, कलकत्ता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स रेप एवं मर्डर की घटना के जघन्य कृत्य के बारे में एवं सतना में समय समय पर असामाजिक तत्वों द्वारा चिकित्सको के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं के बारे में अवगत करवाया। श्री सिंह ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निंदा की एवं हमारे शहर में इस तरह की घटना की न हो इसपर चिकित्सकों एवं NGOs के बीच समन्वय बैठक प्रस्तावित की है।

वहीं शाम 4 बजे आईएमए ने आयुष्मान अस्पताल में आम सभा बुला कर राष्ट्रीय आईएमए के राष्ट्रयव्यापी सेवा वापसी आव्हान को सर्वसम्ति से अपनाया है। एवं *आज 17.08.2024 सुबह 6 बजे से कल सुबह 6 बजे तक ओपीडी तथा गैर-एमरजेंसी कार्य बंद रखने का फैसला किया है।* हालांकि मरीजों के हित को देखते हुए इस दौरान *इमरजेंसी कार्य प्रभावित नहीं रहेगा।* आईएमए सदस्यों ने देश के सभी महिलाओं एवं आम जनमानस से इस सामाजिक समस्या से निजात पाने के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

चिकित्सकों ने पश्चिम बंगाल मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच, अपनी सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट, अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे एवं उन्हें सेफ जोन डिक्लेयर करने संबंधी अपनी मांग रखी है।

मुलाकात के दौरान डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, सचिव डॉ आलोक खन्ना, डॉ अशीष जैन, डॉ राजेश जैन, डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ माणिकचंद गुप्ता, डॉ एम एस तोमर, डॉ प्रवीण चौधरी जैन, डॉ संजीव प्रजापति, डॉ देवेश अग्रवाल, डॉ सुनील कारखुर, डॉ राजीव पाठक, डॉ सारिका कालरा, डॉ रेखा पांडे, डॉ अनुज पांडे, डॉ संगीता जैन, डॉ नरेंद्र शर्मा, डॉ एसके श्रीवास्तव, डॉ मनोज द्विवेदी, डॉ लक्ष्मी मोहनानी, डॉ एन पी तिवारी, डॉ शंकुल द्विवेदी, डॉ आभा पाठक, डॉ समीश गुप्ता, डॉ अनुराग, डॉ दीपमाला, डॉ प्रतिभा दुबे, डॉ पवन वांखडे,डॉ ललन प्रताप सिंह आदि उपस्थिति रहे।

20.04.2024 Glimpses from our CME on Clinical Cases in Ped Gastro & Hepatobiliary Pancreatic Science held at Hotel Park S...
09/11/2024

20.04.2024 Glimpses from our CME on Clinical Cases in Ped Gastro & Hepatobiliary Pancreatic Science held at Hotel Park Satna.

Speaker: Dr Yogesh Waikar Nagpur

We invite all Doctors of IMA Satna Branch, with their families, for celebration of National Doctors Day in a decorated e...
27/06/2024

We invite all Doctors of IMA Satna Branch, with their families, for celebration of National Doctors Day in a decorated evening.

Indian Medical Association Satna celebrated International Yoga Day at Gandhi Krishi Dham, Sohawal, Satna.
23/06/2024

Indian Medical Association Satna celebrated International Yoga Day at Gandhi Krishi Dham, Sohawal, Satna.

IMA Satna Branch invites all doctors & their familes for celebration of International Yoga Day on 21st June, at Gandhi K...
15/06/2024

IMA Satna Branch invites all doctors & their familes for celebration of International Yoga Day on 21st June, at Gandhi Krishidham, Sohawal from 6am-8am.

विश्व स्वास्थ दिवस पर सेमिनार आयोजित******************************चिकित्सा सेवा सर्वोपरि हैं साथ ही स्वयं स्वस्थ रहें डॉ...
23/04/2024

विश्व स्वास्थ दिवस पर सेमिनार आयोजित
******************************
चिकित्सा सेवा सर्वोपरि हैं साथ ही स्वयं स्वस्थ रहें डॉक्टर्स –डॉ मानिक गुप्ता

सतना। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवम शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सतना के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्वास्थ दिवस 7अप्रैल के अवसर पर मेडिकल कालेज के हाल नंबर एक में एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसका मुख्य विषय डॉक्टर्स में
व्यावसायिक उत्कृष्टता एवं व्यक्तिगत उत्कर्ष था।
इस सेमिनार में शहर के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ एवम समाजसेवी डॉ मानिक गुप्ता एवम स्त्री रोग विशेषज्ञ डा दीपमाला जी मुख्य वक्ता रहे।
अपने व्याख्यान में डॉ मानिक गुप्ता ने सेमिनार में उपस्थित सभी मेडिकल स्टूडेंट एवम डॉक्टर्स को अपने चिकित्सा पेशे में सेवा की भावना से काम करने को प्रेरित किया साथ ही स्वयं के स्वास्थ पर निरंतर ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि यदि आप अपने स्वास्थ के प्रति ध्यान नहीं देंगे तो आप ज्यादा समय तक चिकित्सा सेवा नहीं कर पाएंगे जिससे समाज को नुकसान होगा। डॉक्टर्स को स्वयं को एवम अपने परिवार के लिए भी समय देना होगा।
सेमिनार में डॉ दीपमाला बठीजा ने डॉक्टर्स को कैसे मानसिक रूप से स्वस्थ रहना चाहिए इसके लिए आध्यात्मिक ध्यान आदि के माध्यम को सरल तरीके से करना सिखाया।
मेडिकल कालेज के डीन डॉ शशिधर गर्ग ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सतना द्वारा ऐसे व्याख्यान आगे भी करने के लिए साथ देने का वादा किया और कहा कि मेडिकल स्टूडेंट के सर्वांगीर्ण विकास पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सतना के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश अग्रवाल ने व्याख्यान के विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि डॉक्टर्स को अपने जीवन में अपने चिकित्सा कार्य एवम स्वम में सामंजस्य बनाए रखना चाहिए और हेल्थी रहने के टिप्स दिए।
इस व्याख्यान शाला के संयोजक डॉ प्रभात सिंह बघेल एवम डॉ अंब्रीश मिश्रा , संचालन डॉ सैफाली जैन ने किया।अंत में आभार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ आलोक खन्ना ने किया।
इस व्याख्यान कार्यशाला में मेडिकल कालेज के सभी स्टूडेंट ,इंटर्न डॉक्टर्स, पीजी डॉक्टर्स,सभी पदस्थ विशेषज्ञ डॉक्टर्स के अलावा शहर के नामी डॉक्टर्स डॉ सुनील अग्रवाल,विपिन दुबे,सारिका कालरा,ललित गुप्ता, डॉक्टर सुनीता गुप्ता,देवेश अग्रवाल, राकेश जैन, प्रतिभा दुबे, प्रतिमा अग्रवाल डॉ सुमित अग्रवाल डॉ आर के पांडेय सहित काफी संख्या में डॉक्टर्स उपस्थित रहे।

डॉ शंकुल द्विवेदी
जनसंपर्क अधिकारी
आईएमए सतना

Address

PRO IMA SATNA
Satna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IMA Satna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram