05/09/2024
Happy Teacher's Day My Dear Papa Khursheed Ahmad Malik & Ammi ( Shama Aziz )
पहले पापा चले गए थे,अब अम्मी भी चली गईं,पापा इस्लामिया इंटर कॉलेज में इंग्लिश और साइंस के अध्यापक थे जो की सेवानिवृत्त से पूर्व ही चल बसे,अम्मी नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज में होम साइंस की अध्यापिका थीं जो कि सेवानिवृत्त होके वहां से रूकसती पाई l
पापा तो कई साल पहले ही हम सबको छोड़ कर चले गए थे पर अम्मी 20 फरवरी 2024 को इस दुनिया से रुखसत हो गईं l
ये पहला साल है जिसमे अम्मी पापा दोनो को कब्रिस्तान में Happy Teacher's day बोल कर आए हैं।
इन्होंने हमे बहुत कुछ सिखाया l किताबी पढ़ाई के साथ साथ दुनियाबी जिंदगी में जीना और उसके बाद आखिरत के लिए क्या-क्या तैयारियां करनी है सब कुछ l
या अल्लाह ग़ैब से अम्मी शमा अज़ीज़ पापा ख़ुर्शीद अहमद मलिक को जन्नतुल फ़िरदौस में आला से आला मुकाम अताह फरमाए,इंशाल्लाह ताअलाह आमीन सुम्मा आमीन।