Dukho Se Tum Nahi Daro Dukh Tumse Dare

Dukho Se Tum Nahi Daro Dukh Tumse Dare कुंडलीविश्लेषण हस्त रेखा और तंत्र-मंत्र संबंधी किसी भी समस्या के लिए संपर्क करें 9653182606 पर

08/04/2025

विवाह के प्रकार
🔸🔸🔹🔸🔸
१👉 ब्रह्म विवाह
दोनो पक्ष की सहमति से समान वर्ग के सुयोज्ञ वर से कन्या का विवाह निश्चित कर देना 'ब्रह्म विवाह' कहलाता है। सामान्यतः इस विवाह के बाद कन्या को आभूषणयुक्त करके विदा किया जाता है। आज का "व्यवस्था विवाह" 'ब्रह्म विवाह' का ही रूप है।

२👉 दैव विवाह
किसी सेवा कार्य (विशेषतः धार्मिक अनुष्टान) के मूल्य के रूप अपनी कन्या को दान में दे देना 'दैव विवाह' कहलाता है।

३👉 आर्श विवाह
कन्या-पक्ष वालों को कन्या का मूल्य दे कर (सामान्यतः गौदान करके) कन्या से विवाह कर लेना 'अर्श विवाह' कहलाता है।

४👉 प्रजापत्य विवाह
कन्या की सहमति के बिना उसका विवाह अभिजात्य वर्ग के वर से कर देना 'प्रजापत्य विवाह' कहलाता है।

५👉 गंधर्व विवाह
परिवार वालों की सहमति के बिना वर और कन्या का बिना किसी रीति-रिवाज के आपस में विवाह कर लेना 'गंधर्व विवाह' कहलाता है। दुष्यंत ने शकुन्तला से 'गंधर्व विवाह' किया था। उनके पुत्र भरत के नाम से ही हमारे देश का नाम "भारतवर्ष" बना।

६👉 असुर विवाह
कन्या को खरीद कर (आर्थिक रूप से) विवाह कर लेना 'असुर विवाह' कहलाता है।

७👉 राक्षस विवाह
कन्या की सहमति के बिना उसका अपहरण करके जबरदस्ती विवाह कर लेना 'राक्षस विवाह' कहलाता है।

८👉 पैशाच विवाह
कन्या की मदहोशी (गहन निद्रा, मानसिक दुर्बलता आदि) का लाभ उठा कर उससे शारीरिक सम्बंध बना लेना और उससे विवाह करना 'पैशाच विवाह' कहलाता है।
🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸

08/04/2025

*बंगाली बंदीश बरकत हांडी*

यह हांडी को बंगाली बंदीश बरकत हांडी कहते है। हमे ईसे बनाने का कारण बहोत लोगोसे सुना है की। हमारे घर मे पैसा नही रहेता जो भी कमाते है वह पैसा किधर जाता है । हमे समज नही आता और घर मे सुख शांती नही रहेती घर मे बार बार झगडा होता है। घर मे कोई ना कोई बार बार बिमार हो जाता है। कर्जा कम करने की कोशिश करते है पर कर्जा कम नहीं हो पाता और आस पडोस के लोग जलते है घर मे जादू टोना चटकी भानामती करते है।
तो यह सब समस्या का कोईना कोई हल वास्तुशास्त्र में जरुर होगा तो हम लोगोंने वास्तुशास्त्र का अभ्यास करना शुरू किया तो हमें बहुत सारी वनस्पती मिल गई की, यह बस समस्या का नुस्का है। हम लोगों ने ये पुरी वनस्पती जंगल और मार्केट से जमा की और इसकी तयार की है। आप को यह बंगाली बंदीश बरकत हांडी घर मे रकने से जरुर फायदा होंगा ये हमारा अनुभव है । धन्यवाद...!

यह हांडी का शुध्दीकरण के से किया जायेंगा
यह हांडी पर अतर लगाये और जो भगवान को मंन से मानते हो उन के नाम की अगरबत्ती का धुपन दे कर घर मे बान्दे या देवघर मे रखे । या घर मे गाड दे और यह सब क्रिया शनिवार, मंगलवार, गुरुवार या कोई शुभदिन किया जाए ।

07/04/2025

Address

Shamli

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

7060858908

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dukho Se Tum Nahi Daro Dukh Tumse Dare posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share