13/07/2025
भारतीय दिव्यांग सशक्तिकरण संघ महासभा
शिवमोग्गा: भारतीय दिव्यांग सशक्तिकरण संघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री कोडक्कल शिवप्रसाद ने सभी सदस्यों की वार्षिक आम बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा कि दिव्यांगों का तब से शोषण होता आ रहा है और समय बदलने की उनकी उम्मीदें व्यर्थ हैं।
उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जहाँ विभिन्न विभागों ने दिव्यांगों के प्रति उदारता नहीं दिखाई बल्कि अड़ियल रुख अपनाया। सरकारों या सरकारी विभागों और कार्यालयों का ऐसा रवैया न केवल प्रगतिशील परियोजनाओं के विकास में एक बड़ी बाधा बनता है, बल्कि इस बात का भी पुख्ता सबूत देता है कि दिव्यांगों का इस्तेमाल दुष्प्रचार और करुणा की ढाल के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने आम बैठक में ज़ोर देकर कहा कि इस तरह की क्रूरता को त्यागकर उदार दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए।
संगठन के उपाध्यक्ष श्री राजकुमार बिरादर ने दिव्यांग कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का खुलासा किया और विभिन्न सरकारी विभागों एवं बैंकों में दिव्यांगों के अनुकूल माहौल के खत्म होने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि निष्क्रिय कार्यकारिणी के सदस्य यदि सक्रिय नहीं हैं तो संगठन पर बोझ हैं और उन्हें संगठन से मुक्त करने पर विचार किया जाना चाहिए।
संगठन के महासचिव श्री विक्रम श्रीवास्तव ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि संगठन की सक्रियता और सदस्यता की माँग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और उन्होंने विश्लेषण किया कि दिव्यांगजनों में बढ़ती जागरूकता ही हमारे संगठन पर भरोसा करने और सदस्यता लेने का कारण है। उन्होंने आगे कहा कि संगठन के सभी खाते पर्याप्त हैं और ऑडिट रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है तथा संगठन के बैंक खाते में जमा धनराशि की निरंतर निगरानी की जा रही है।
एसोसिएशन की निदेशकों में से एक, श्री मधुरा मिश्रा और श्री प्रवीण गर्ग ने न केवल विभिन्न मुद्दों पर बात की, बल्कि यह भी आशा व्यक्त की कि हमारे संगठन में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के साथ न्याय हो।
बैठक में उपस्थित कई लोगों का ध्यान इस ओर भी दिलाया गया कि नेटवर्क संबंधी समस्याओं के कारण कई पदाधिकारियों को भाग लेने में कठिनाई हो रही है।
संगठन की महिला शाखा की सचिव डॉ. टी.एम. सुमना ने उपस्थित दिव्यांगजनों और पदाधिकारियों को उनकी सेवा भावना के लिए बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
बैठक में यह बात ध्यान में लाई गई कि संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं हरियाणा राज्य दिव्यांग आयोग के पूर्व आयुक्त श्री राजकुमार मक्कड़ा तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती टी. शिवम्मा विभिन्न कारणों से ऑनलाइन बैठक में भाग लेने में असमर्थ रहे।