06/07/2025
आज सीकर जिले के बलारा गाँव की बहन है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है बहन ममता का विवाह हमारी बिटियां,हमारा गौरव सेवा संस्थान , राजस्थान कन्यादान ग्रुफ की टीम द्वारा करवाया गया जिसमें संस्था द्वारा बेटी को दैनिक जीवनयापन हेतु उपयोगी और आवयश्क सामान जैसे बेड,गद्दे, अलमारी,पंखा, कुर्सियां, संदूक,गैस चूल्हा ,सिलाई मशीन,फ्रीज़,एक सौ गयारह बर्तन सेट,11 साड़ी सेट सहित 21000 रुपये कन्यादान के रूप में भेंट किये। बेटी को संबल देने में टीम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी साथियों का दिल से धन्यवाद।इस अवसर पर टीम की तरफ से विजू पलथाना, नीतीश चौधरी ,बजरंग जी फौजी धर्मेंद्र जी नेहरा रजनीश डूडी सुबिता जी संगीता जी चावंददान जी मुकेश विनोद अनिल ढाका शीशराम सहित टीम के सदस्य व ग्रामवासी मौजूद रहे।आप सभी से अपील करता हु की किसी भी समाज की जरूरतमंद बेटी की मदद की जरूरत हो तो संस्था से सम्पर्क करें ।धन्यवाद।