विजू पलथाना

विजू पलथाना जो भाई मेरे से जुड़ना चाहता है वह पेज क?

06/07/2025

आज सीकर जिले के बलारा गाँव की बहन है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है बहन ममता का विवाह हमारी बिटियां,हमारा गौरव सेवा संस्थान , राजस्थान कन्यादान ग्रुफ की टीम द्वारा करवाया गया जिसमें संस्था द्वारा बेटी को दैनिक जीवनयापन हेतु उपयोगी और आवयश्क सामान जैसे बेड,गद्दे, अलमारी,पंखा, कुर्सियां, संदूक,गैस चूल्हा ,सिलाई मशीन,फ्रीज़,एक सौ गयारह बर्तन सेट,11 साड़ी सेट सहित 21000 रुपये कन्यादान के रूप में भेंट किये। बेटी को संबल देने में टीम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी साथियों का दिल से धन्यवाद।इस अवसर पर टीम की तरफ से विजू पलथाना, नीतीश चौधरी ,बजरंग जी फौजी धर्मेंद्र जी नेहरा रजनीश डूडी सुबिता जी संगीता जी चावंददान जी मुकेश विनोद अनिल ढाका शीशराम सहित टीम के सदस्य व ग्रामवासी मौजूद रहे।आप सभी से अपील करता हु की किसी भी समाज की जरूरतमंद बेटी की मदद की जरूरत हो तो संस्था से सम्पर्क करें ।धन्यवाद।

06/07/2025
आज सीकर जिले के बलारा गाँव की बहन है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है बहन ममता का विवाह हमारी बिटियां,हमार...
06/07/2025

आज सीकर जिले के बलारा गाँव की बहन है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है बहन ममता का विवाह हमारी बिटियां,हमारा गौरव सेवा संस्थान , राजस्थान कन्यादान ग्रुफ की टीम द्वारा करवाया गया जिसमें संस्था द्वारा बेटी को दैनिक जीवनयापन हेतु उपयोगी और आवयश्क सामान जैसे बेड,गद्दे, अलमारी,पंखा, कुर्सियां, संदूक,गैस चूल्हा ,सिलाई मशीन,फ्रीज़,एक सौ गयारह बर्तन सेट,11 साड़ी सेट सहित 21000 रुपये कन्यादान के रूप में भेंट किये। बेटी को संबल देने में टीम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी साथियों का दिल से धन्यवाद।इस अवसर पर टीम की तरफ से विजू पलथाना, नीतीश चौधरी ,बजरंग जी फौजी धर्मेंद्र जी नेहरा रजनीश डूडी सुबिता जी संगीता जी चावंददान जी मुकेश विनोद अनिल ढाका शीशराम सहित टीम के सदस्य व ग्रामवासी मौजूद रहे।आप सभी से अपील करता हु की किसी भी समाज की जरूरतमंद बेटी की मदद की जरूरत हो तो संस्था से सम्पर्क करें ।
धन्यवाद।

06/07/2025

2013 में 163 विधायकों के साथ वसुन्धरा राजे सीएम बनी तब उसको ललकार ने वाला शेर हनुमान बेनीवाल था - शंकर नारोलिया!

05/07/2025

चरित्र और वस्त्र कितने भी चमकदार हों
देखने वाला सिर्फ दाग पर ही ध्यान देगा!

05/07/2025

मुझे मकान की जरूरत नहीं है मुझे मकान देने के लिए हजारों किसान बैठे हैं :- हनुमान बेनीवाल

अब गाड़ी घर पर लेजाकर खड़ी न करें और खड़ी करें तो बहार डीजल पेट्रोल खाली करके ले जाए ,, पति प्रजाति खतरे में है 😂😂😂😂😂😂😂
29/06/2025

अब गाड़ी घर पर लेजाकर खड़ी न करें और खड़ी करें तो बहार डीजल पेट्रोल खाली करके ले जाए ,, पति प्रजाति खतरे में है 😂😂😂😂😂😂😂

29/06/2025

सीकर के बलारा गांव में एक ऐसी बहन मनीषा की शादी है यानि 6 तारीख को, गांव बलारा लक्ष्मणगढ़ में जिसकी जिम्मेदारी हमारी बिटिया हमारा गौरव सेवा संस्थान लेती है और उनके पिताजी स्व. रामावतार जी मीणा इस दुनिया में नहीं है 13 साल पहले इन सब को छोड़कर चले गए और जिस बेटी के सर से पिता का साया उठ जाता है तो आपको पता है क्या बीतती है उसे परिवार में उसकी मम्मी मजदूरी कर कर घर का गुजारा चलती है और एक छोटा भाई है जो उसकी उम्र कम 15 साल का है और दो कच्चे मकान बने हुए हैं वह भी सरकारी योजना से बने हुए और आप सबको पता है आपको और ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है जिस घर में कोई कमाने वाला नहीं होता है आपको पता है उस घर की स्थिति क्या होती है इस परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इनके पास ना कोई आय का साधन है ना कोई उम्मीद है जिनकी आखरी उम्मीद आप और हम हैं ऐसी परिवार की मदद करनी चाहिए जो अपने से उम्मीद लगाए हैं सर्व समाज जिस भाई से जितना सहयोग हो कृपया तुरन्त करें phone pay,google pay, calling 9574320011जिस भाई को साथ चलना है सहयोग करना है तो साथ चल सकता है जिस भाई की इच्छा हो जरूर संपर्क कर लेना
नोट-पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दानवीर साथियों तक पहुँच सकें, अच्छी चीजें बहुत कम फैलती है!!

नकली दूध का कारोबार समस्त भारत में हो रहा है, हमें 70 लाख लीटर दूध चाहिए और उत्पादन 16 लाख लीटर हो रहा है।जब दुध की पूर्...
28/06/2025

नकली दूध का कारोबार समस्त भारत में हो रहा है, हमें 70 लाख लीटर दूध चाहिए और उत्पादन 16 लाख लीटर हो रहा है।जब दुध की पूर्ति नहीं हो रही तो दही,घी, पनीर कहा से आ रहा है,सब ये समझ रहे हैं हमारे यहां असली है और कहीं नकली होगा।
पनीर व घी अधिक तरह नकली होता है।
जागरूकता जरूरी है
पनीर खाना बंद करें
घी सीमित करें
मिठाई बंद, मिठाई घर बनाये
आईसक्रीम बंद हो। मिलावटी का दौर चरम सीमा पर है
#विजूपलथाना

इसीलिए हमने शादी करवाने की शुरुवात की थी !!!मदद के लिए हमें याद कर लेते आत्महत्या करने की क्या ही जरूरत 🙏🏻
25/06/2025

इसीलिए हमने शादी करवाने की शुरुवात की थी !!!

मदद के लिए हमें याद कर लेते आत्महत्या करने की क्या ही जरूरत 🙏🏻

Address

Sikar

Telephone

+917792851111

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when विजू पलथाना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share