Regional institute of ophthalmology eye hospital sitapur

Regional institute of ophthalmology eye hospital sitapur RIOEHS is well known the oldest eye hospital and teaching institution of India Established originally in 1927 by Dr. M.P. Mehray

17/10/2024

आज अचानक UGC-NET के रिजल्ट आने की खबर से मै चौक गया,क्योकिं आप सब ने भी इस परीक्षा के पेपर आउट होने के बाद कैन्सिल होने की न्यूज़ सुनी होगी यह परीक्षा भी NTA द्वारा आयोजित की गई थी ये वही संस्था है जिसने विवादित NEET परीक्षा का आयोजन किया था,दुबारा UGC -NET परीक्षा कब आयोजित हुई ऐसी कोई न्यूज़ मुझे पता नही चली न ही इन लोगों ने प्रतिभागियों को मेल या फोन पर सूचित किया न ही एडमिट कार्ड डाले।क्या किसी के पास ऐसी न्यूज या सूचना पहुची है अगर हाँ तो बताये और अगर नही तो इस तरह गुप् चुप तरीके से कैसे इतनी बडी परीक्षा करवा ली गई यह जाँच का विषय होना चाहिय।
कृपया जो भी प्रतिभागी है सूचना अवश्य डाले की उन्हे दुबारा परीक्षा की सूचना मिली या नही मिली और किस माध्यम से मिली

07/10/2024

आज कल असली डॉक्टर (MBBS,M.D,DM)को छोड बाकी सब मधुमेह (diabetes) को रिवर्स (ठीक) कर दे रहे है।सिर्फ दवा ही नही सेमिनार से ही।
पता नही क्यों endocrinologistअब भी दवा और इन्सुलिन प्रयोग कर रहे है?
BKT की एक दिवार पर शर्तिया ठीक करने की बात लिखी है।

10/09/2024

झोला छाप बनाम असली डॉक्टर
अगर आज आप शहर शहर घुमेगे तो तमाम डिग्रीयों से सुसज्जित,बडे आकर्षक साईंन बोर्ड वाले शर्तिया ईलाज खास कर लाईलाज बिमारियों का गारंटीयुक्त ईलाज वाले अस्पताल भी मिल जायेगे।आज कल तो फ़ेसबुक और सोशल मीडिया पर भी ऐसे अनोखे विज्ञापन मिलेगे।
कही बिनां आपरेशन हर्निया,हाईड्रॉसील भगन्दर,बांझ पन सब का ईलाज मिलेगा तो मधुमेह,,रक्तचाप,कैंसर को जड़ से समाप्त करने की गारंटी भी मिलेगी।मोतियाबिंद केयर तो जगह जगह ऐसे पनप गए है की बस पूछो मत फ़ेस बुक पे तो तमाम ऐसे विज्ञापन मिलेगे जो जाने क्या क्या नुस्खे बता के बिमारियो को जड़ सहित उखाड़ कर फेक रहे है।मुझे समझ मे नही आता आखिर ये स्वस्थ्य महकमा ईस कदर सोया क्यों है,हर वर्ष करोडो रुपये रजिस्ट्ररेशन के नाम पर डकार जाने वाला ये विभाग छोटे मोटे कस्बो की छोडो बडे बडे शहरो तक मे इस तरह की झोला छापई बन्द क्यों नही करा पा रहा है क्यों नही सूप्रचारित कराता की सरकारी स्तर पर सिर्फ निम्नलिखित डिग्रीयां ही मान्य है
MBBS
BAMS,
BHMS
BUMS
BDS
और इनकी स्पेसियिलीटी या सुपरस्पेसियिलीटी डिग्री जैसे
MD /MS/MDS /DM/Mch या इनके डिप्लोमा, इनके अलावा कोई भी डिग्रीधारी व्यक्ति मेडिकल की प्रैक्टिस नही कर सकता और यदि वो ऐसा करता पाया जाय तो जनहित मे सख्त से सख्त कारवाई की जाय।क्योकि ये तमाम तरह की अनर्गल दवाईयो का प्रयोग कर साधारण बिमारियों को भी लाईलाज और असाध्य बना देते है।जिसका दुष्परिणाम मरीज को झेलना पडता है।बेमतलब के सोशल मीडिया पर फैले विज्ञापनो को बन्द किया जाय और लोगों को जागरूक किया जाय।लोग भी असली नकली का अन्तर समझे।आजकल तो खुले आम डॉक्टर बनाने तक के विज्ञापन चल रहे है ये सब किसकी मिलीभगत से चल रहे है पता नही पर जो कुछ नही करता वो डॉक्टर बन जाता है ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
सरकार को सख्त रुख अख्तियार करने की जरुरत है

07/09/2024

Uphar Super Speciality
Eye Clinic
Gopal vihar Colony
Bakshi ka Talab
चुनिये उसे जो सर्वोतंम हो
नेत्र रोग के निदान एवं उपचार का
एक मात्र नाम
डॉ वी के पाल
पूर्व प्रोफेसर एवं डिप्टी डायरेक्ट
आँख अस्पताल,सीतापुर
अब आपके क्षेत्र मे

सभी मित्रों ,परिजनों एवं शुभ चिंतको को होली की बहुत बहुत शुभ कामनाएं
23/03/2024

सभी मित्रों ,परिजनों एवं शुभ चिंतको को होली की बहुत बहुत शुभ कामनाएं

07/03/2023
19/04/2022

Nice place to understand OPhthalmology

31/12/2019

happy new year all who belong to RIO EYE HOSPITAL during any moment of life.

Address

Sitapur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Regional institute of ophthalmology eye hospital sitapur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Regional institute of ophthalmology eye hospital sitapur:

Share

Category