24/04/2025
मणिपुर से लेकर कश्मीर तक, जब जिसका मन होता है बंदूक उठा कर पहचान पूछ कर मासूमों को मौत के घाट उतार देता है। हम शोक संदेश लिखते रहते हैं, मीडिया चिल्ला-चिल्ला कर TRP बटोरता रहता है। पर ये जवाब कभी नहीं मिलता कि आख़िर ये हुआ क्यों और कैसे? सरकार और सुरक्षा एजेंसी कहां थे?