Correct Diagnostic pvt ltd

Correct Diagnostic pvt ltd lab

10/11/2023
22/07/2022

High Blood Sugar: हाई ब्लड शुगर को हाइपरग्लेसेमिया भी कहा जाता है. जिन लोगों को डायबिटीज होती है, यह स्थिति उन लोगों में अधिक महसूस की जाती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, हाइपरग्लेसेमिया को रोकने का सबसे आसान तरीका अपनी डायबिटीज को कंट्रोल करना है. इसमें डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों को जानना भी शामिल है, भले ही वह कितने ही मामूली क्यों न हों. याद रखें डायबिटीज को कंट्रोल करके ही इस स्थिति से बचा जा सकता है.

हाई ब्लड शुगर होने से अधिक प्यास लगना, जल्दी-जल्दी यूरिन आना, थकान होना, मतली और उल्टी, सांस लेने में समस्या, पेट दर्द, मुंह का सूखना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे लक्षण बता रहे हैं जो बताते हैं कि आपका ब्लड प्रेशर हाई हो गया है.

1.अधिक प्यास लगना (Excessive thirst)

प्यास और भूख का बढ़ना हाई ब्लड शुगर के सामान्य लक्षण हैं. इस बात से कोई अंतर नहीं पड़ता कि आप दिन भर में कितना पानी पी रहे हैं या कितना खा रहे हैं. अगर किसी को अधिक प्यास और बार-बार भूख लग रही है तो यह हाई ब्लड प्रेशर का लक्षण हो सकती है. दरअसल, जब मसल्स में अधिक मात्रा में ग्लूकोज यानी चीनी पहुंच जाती है तो शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है और प्यास लगने लगती है. इसके बाद आपका शरीर खून को पतला करने के लिए और ग्लूकोज का लेवल कम करने के लिए शरीर के टिश्यूज से लिक्विड को खींचता है और आपको प्यास लगती है. खाने के बाद भी आपको अभी भी बहुत भूख लग सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मसल्स को भोजन से आवश्यक ऊर्जा नहीं मिलती और शरीर का इंसुलिन रेजिस्टेंस ग्लूकोज को मसल्स में जाने और एनर्जी देने से रोकता है. इसलिए शरीर को अधिक ऊर्जा की जरूरत होती है और आपको भूख का अहसास होता है.

2. यूरिन से महक आना (Sweet-Smelling Urine)

एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर किसी की यूरिन से मीठी महक आ रही है तो यह इस बात का संकेत है कि आपका ब्लड शुगर लेवल बहुत अधिक हो गया है. आमतौर पर यूरिन के माध्यम से शरीर से निकलने वाली शुगर की मात्रा का पता नहीं लगाया जा सकता. हालांकि, अगर किसी का ब्लड शुगर लेवल हाई होता है तो चीनी किडनी के माध्यम से ब्लड से निकल जाती है और यूरिन के माध्यम से बाहर निकल जाती है.

3. धुंधला दिखाई देना (Blurry Vision)

यदि अपको क्लियर दिखाई नहीं दे रहा है तो यह हाइपरग्लेसेमिया का संकेत हो सकता है. एक्सपर्ट बताते हैं जो लोग काम कर रहे हैं उनमें से हर 4 में से 1 व्यक्ति को टाइप 2 डायबिटीज है. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. अगर किसी को धुंधला दिखाई देता है तो भी यह हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है.

टाइप 2 डायबिटीज वाले मरीजों को नेत्र रोग या फिर उससे संबंधित किसी समस्या का खतरा बढ़ जाता है. जैसे डायबिटिक रेटिनोपैथी और डायबिटिक मैकुलर एडिमा (डीएमई).

4. थकान (Fatigue)

यदि किसी को लगातार थकान बनी रहती है तो यह ब्लड शुगर हाई होने का संकेत हो सकता है. इसके लिए आपको तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपके ब्लड शुगर के लेवल में उतार-चढ़ाव होता है. लेकिन जब ब्लड शुगर बहुत अधिक हो जाती है तो कोशिकाओं को ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं मिलते पाते, जिससे कोशिकाएं सही से काम नहीं कर पातीं और थकान महसूस होने लगती है.

5. वजन घटना (Weight Loss)

अगर किसी का बहुत ज्यादा वजन कम होता है तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर किसी का वजन काफी जल्दी कम होता है तो यह हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है. अगर आपका भी बिना किसी कारण से अचानक से वजन कम होने लगा है तो डॉक्टर से संपर्क करें.

24/06/2022

घर के आस-पास जलजमाव और साफ - सफाई के अभाव में मच्छरों को पनपने की जगह मिलती है। ऐसे में पानी को एकत्र न होने दें। स्वच्छता पर ध्यान दें

Address

Sonipat
131101

Opening Hours

Monday 8am - 7:30pm
Tuesday 8am - 7:30pm
Wednesday 8am - 7:30pm
Thursday 8am - 7:30pm
Friday 8am - 7:30pm
Saturday 8am - 7:30pm
Sunday 8am - 2pm

Telephone

+919896647511

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Correct Diagnostic pvt ltd posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Correct Diagnostic pvt ltd:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram