Chhar sahibzaade charitable trust

Chhar sahibzaade charitable trust chhar saheb zade Charitable trust # pathologist Laboratory ( Nasha mukti centre)

Sri Gangangar

10/07/2025
Nasha mukti keder 096496 91313
10/04/2024

Nasha mukti keder 096496 91313

मानव अधिकार संगठन राजस्थान और चार साहिबजादे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 1 जनवरी 2023 ...
01/01/2023

मानव अधिकार संगठन राजस्थान और चार साहिबजादे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 1 जनवरी 2023 को अरायण गांव के पंचायत घर में निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ नितिन सिंह ने अपनी सेवाएं दी। चार साहिबजादे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष संदीप सिंह बुट्टर ने बताया कि इस शिविर में शराब, पोस्त, हैरोइन, और मेडिकल नशों इत्यादि से ग्रस्त 52 मरीजों को निशुल्क परामर्श और निशुल्क दवाइयां दी गई। मानव अधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मेघवाल ने बताया कि क्षेत्र में नशे के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए नववर्ष की शुरुआत निशुल्क नशा मुक्ति शिविर से की गई है और नशा मुक्ति का यह अभियान पूरे वर्ष भर जारी रहेगा। शिविर में चार साहिबजादे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष संदीप सिंह बुट्टर, दीपक वर्मा, मानव अधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मेघवाल, तहसील उपाध्यक्ष रमेश सेजू, प्रदेश महासचिव आरसी कुकू, जिला अध्यक्ष अनिल बंसल, जिला सचिव बलविंदर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, पीआरओ गोविंद माधव, श्रीगंगानगर तहसील उपाध्यक्ष कुलविंदर सिंह, अरायण पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रामनिवास, कांस्टेबल कुलदीप बेनीवाल और कांस्टेबल प्रेमचंद उपस्थित थे

चार साहिब जादे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा शनिवार 31 दिसंबर 2022 को नोहर तहसील के गांव में मेघाना के पंचायत घर...
01/01/2023

चार साहिब जादे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा शनिवार 31 दिसंबर 2022 को नोहर तहसील के गांव में मेघाना के पंचायत घर में निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ नितिन सिंह ने अपनी सेवाएं दी। चार साहिबजादे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष संदीप सिंह बुट्टर ने बताया कि शिविर में विभिन्न नशों से ग्रस्त 48 मरीजों को निशुल्क परामर्श और निशुल्क दवाइयां दी गई। गांव के लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक भी किया गया। शिविर के सफल आयोजन में गांव के उपसरपंच रामचंद्र मील, सुखराम शर्मा और हरप्रीत सिंह का विशेष योगदान रहा

सिख धर्म के दसवें गुरु, खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी के "प्रकाशपर्व" पर कोटि-कोटि नमन
29/12/2022

सिख धर्म के दसवें गुरु, खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी के "प्रकाशपर्व" पर कोटि-कोटि नमन

26/12/2022

चार साहिबजादे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा बिहाणी पैट्रोल पंप के सामने नागपाल कॉलोनी में स्थित चार साहिबजादे पैथोलॉजी लैब पर आयोजित तीन दिवसीय विशाल निशुल्क नशा मुक्ति शिविर रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को तीन दिवसीय शिविर के अंतिम दिन डॉ. नितिन सिंह ने शराब, अफीम पोस्त, चिट्टा व मैडिकल नशों इत्यादि से ग्रस्त 50 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। चार साहिब जादे नशा मुक्ति केंद्र के अध्यक्ष संदीप सिंह बुट्टर ने बताया कि इस तीन दिवसीय निशुल्क नशा मुक्ति शिविर में विभिन्न नशों से ग्रस्त कुल 147 मरीजों को निशुल्क परामर्श और निशुल्क दवाइयां दी गई, और मरीजों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि नशे के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए निशुल्क नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा। शिविर के सफल आयोजन में डॉ. कमल प्रीत बराड़, गगनदीप सिंह वोहरा, जशनदीप सिंह, हरविंदर सिंह बुट्टर, दीपक वर्मा, विजय वर्मा और निखिल सैन का विशेष सहयोग रहा

Address

Sri Ganganagar
335001

Telephone

+919772088444

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhar sahibzaade charitable trust posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Chhar sahibzaade charitable trust:

Share