
28/09/2025
सुरों की गंगा, भक्ति की सरिता ।
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की जयंती पर शत-शत नमन। उनकी मधुर आवाज़ ने न सिर्फ़ करोड़ों दिलों को छुआ, बल्कि भारतीय संगीत को विश्व पटल पर अमर कर दिया।
लता दीदी के गीतों में भक्ति का भाव, देशभक्ति की ताक़त, प्रेम की मधुरता और जीवन की गहराई झलकती है। उनके सुर आज भी हमारी आत्मा को स्पर्श करते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।
लता दीदी के अमर स्वर भारत की धरोहर हैं, और सदा रहेंगे।