21/09/2024
Rural India Medical Clinic(RIMC)No.1 ( Branch of Daya Memorial Charitable Trust (DMCT) )
( ग्रामीण भारतीय स्वास्थ्य केंद्र) ग्राम : जड़ीपानी, ब्लॉक: चंबा, पट्टी: बमुंड,टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड।
------------------------------------------------डॉक्टर आर के कपूर साहब के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़कर श्रीमान गोपाल रतूड़ी जी , श्रीमान सुबीर बिष्ट जी , श्रीमान दीपक केशरी जी , श्रीमती रीमा कपूर जी और डॉक्टर ध्रुव कपूर जी ने सामाजिक कार्यों के लिए बने ट्रस्ट जिसका नाम Daya Memorial Charitable Trust, Munirka , Delhi (DMCT) है, से जुड़कर और आगे बढ़कर सहयोग करने का फैसला लिया। डॉक्टर साहब अपने तज़ुर्बे और डाक्टरी ज्ञान से सामाजिक हित में समय लगाना चाहते थे। इसी कड़ी में एक -एक कर सामाजिक लोग जुड़ते गए और पहला मिशन पूरा हुआ पहले RIMC -1 के रूप में जड़ीपाणी, टिहरी गढ़वाल मे। इस पहले RIMC केंद्र के बाद उत्तराखंड के दूर दराज़ के इलाके में धीरे धीरे और भी केंद्र खोलने का प्रयास है। पहले RIMC -1 का पूरा तज़ुर्बा हो जाय की क्या क्या दिक्कत आती है और कैसे उसमे सुधार कर दूर दराज़ के पहाड़ी गॉव के लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। इसके लिए जहाँ भी केंद्र खोले जाएँ वहां पर हर महीने में एक शिविर जरूर लगे ताकि जरूरत मंद लोगों की सही से मदद हो सके।
DMCT और RIMC की एक अच्छी टीम है डॉक्टर आर के कपूर के अलावा गोपाल रतूड़ी जी अपने निजी व्यवसाय से छुट्टी लेकर अब इस सामाजिक कार्य से जुड़े है, श्री सुबीर बिष्ट जी बैंकिंग सेवा में देश विदेश में उच्च पदों पर कार्य करने के बाद अब सामजिक क्षेत्र में सहयोग के लिए आगे आये और जुड़े है। श्रीमान दीपक केशरी जी अपना व्यवस्या के साथ सामाजिक क्षेत्र में सहयोग के लिए इस मुहीम से जुड़े है। इस पहले क्लिनिक के ऊपर निर्भर है आगे खुलने वाले क्लीनिकों का रास्ता। क्षेत्र की कितनी जनता ने लाभ उठाया है। क्योंकि पहले क्लिनिक में आयोजित शिविरों में डॉक्टर्स , टेक्नीशियन , दवाई
के अलावा आना ,जाना , रुकने, खाने का खर्चा सब कुछ के लिए पेमेंट करनी होती है आयोजकों को । आयोजक चाहते है की जिस मेहनत से क्षेत्र की जनता के लिए क्लीनिक में प्रयास किये जा रहे है उनका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचे। इस से पहले क्लीनिक में 6 शिविर लग चुके है। और हर दो महीने में शिविर लगाने की प्लानिंग के तहत ही क्लीनिक खोलने का प्लान है भविष्य में। इस से जनता को फ़ायदा होता है अगर कोई दिक्कत बरकरार है तो डॉक्टर देख कर आगे इलाज कर सकता है।
कुछ लोग शिविर के नाम पर्चे बांटे और दवाई बेचकर गोल हो जाते है दोबारा कोई देखने वाला नहीं होता है.
इसलिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से भी निवेदन है की Rural India Medical Clinic(RIMC)No.1 ( Branch of Daya Memorial Charitable Trust (DMCT) ) ( ग्रामीण भारतीय स्वास्थ्य केंद्र) ग्राम : जड़ीपानी, ब्लॉक: चंबा, पट्टी: बमुंड,टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड, के बारे में ज्यादा ज्यादा गांवों तक जानकारी पहुंचे, ताकि जरूरत मंद जनता इस सुविधा का लाभ उठाये। अभी तक पिछले 6 शिविर जो लगे है उनमें 1500 से ज्यादा लोगों ने शिविर से लाभ लिया। -------------------------------------
जड़ीपाणी और आस पास के छेत्र में पहली बार X-Ray, खून की जांच (Blood Test), और ECG की सुविधा उपलब्ध कराई हैं। लोगों ने डॉक्टरों के द्वारा उपचार / परामर्श के बाद संतुष्टि व्यक्त की।
इस RIMC No. 1 की पूरी टीम को बहुत बहुत साधुवाद इस जनहित के कार्य के लिए. इस शिविर में टीम के सदस्य इस प्रकार से है :-
Under the guidance of Dr R K Kapoor ( डॉक्टर आर. के. कपूर जी के नेतृत्व में )
Dr Dhruv Kapoor
Dr. Urvashi Kapoor
Dr.B.R. Goyal
Dr. Malati Goyal
Senior Technologist -Mr Mukesh Kumar Kalia
Technician - Mr A***n Kumar
Trustee
-------------
Mr. Gopal Raturi
Mr. Subeer Bisht
Volunteers
-----------------
Mrs.Reema Kapoor
Mrs. Reena Raturi
Sahayog
-------------
Sahukar chand Ramola
Shri Puran chand Ramola
Shri Sushil chand Ramola
(Gaav : Jadi Pani ( ग्राम : जड़ीपाणी )
भारत भूषण लेखवार (प्रचार -प्रसार) - ग्राम : पुजाल्डी, टिहरी गढ़वाल
यह मेडिकल शिविर लगाने का जो बीड़ा आप लोगों ने उठाया है उसके लिए आप साधुवाद के पात्र है। जरूरत मंद लोगों के लिए आपने जो सुविधा की बात की है उसमे X-ray , ECG, Blood Test और योग्य डॉक्टरों द्वारा जांच , ऐसी सुविधा आस पास के छेत्र में इस शुल्क (Rs. 50 /-) में नहीं मिलेगी । बाकी दवाई फ्री साथ में जरूरत के हिसाब से।
भारत भूषण लेखवार
9810755333
(टीम - RIMC -1 , जड़ीपाणी , टिहरी गढ़वाल )ग्राम : पुजाल्डी, पट्टी: बमुण्ड,
ब्लॉक :चंबा, जिला: टिहरी गढ़वाल
उत्तराखण्ड, भारत।bblindia50@gmail.com