Lord Buddha Quotes and stories

Lord Buddha Quotes and stories This page is dedicated to the world for creating a positive vibrations around the world.

अगर कभी जो हमारा पता भूल गए तो,आंधियों में जलते हुए दिए से पूछ लेना, पता हमारा मिल जाएगा।
10/08/2025

अगर कभी जो हमारा पता भूल गए तो,
आंधियों में जलते हुए दिए से पूछ लेना,
पता हमारा मिल जाएगा।

हार तो आपकी उस वक्त से ही हो जाती है,जब आपके मन में जीत की संशय के बिज़ अंकुरित हो जाए।
10/08/2025

हार तो आपकी उस वक्त से ही हो जाती है,
जब आपके मन में जीत की संशय के बिज़
अंकुरित हो जाए।

खुद को इतना सबल हम क्यों ना बना लें।कि हर मुश्किल अपना हल स्वयं ही निकाल कर दे दे।
10/08/2025

खुद को इतना सबल
हम क्यों ना बना लें।
कि हर मुश्किल अपना हल
स्वयं ही निकाल कर दे दे।

दुनिया की भी क्या दस्तूर है,जब वो अपनी मंजिल कीअथक प्रयास में,गिरे जा रहा था।सभी उसकी मजा लेने में व्यस्त थे।और आज जो उस...
09/08/2025

दुनिया की भी क्या दस्तूर है,
जब वो अपनी मंजिल की
अथक प्रयास में,
गिरे जा रहा था।
सभी उसकी मजा लेने में व्यस्त थे।

और आज जो उसने मंजिल अपनी हासिल कर ली।
सभी उसकी प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं।

पर क्या उनसभी की तुच्छ प्रशंसा का मूल्य
उसके मेहनत के आगे कुछ भी है ?

हवाओं के भरोसे मत उड़,चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ दिया करती हैं।अपने पंखों पर भरोसा रख,हवाओं के भरोसे तो पतंगे भी उड़...
09/08/2025

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ दिया करती हैं।
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो
पतंगे भी उड़ जाया करती हैं।

जो हमें आज तक समझ न सके, वो हमें क्या हराएंगे।हम तो वो दरिया हैं,जो अपनी राह खुद बनाते हैं।
09/08/2025

जो हमें आज तक समझ न सके,
वो हमें क्या हराएंगे।

हम तो वो दरिया हैं,
जो अपनी राह खुद बनाते हैं।

अपने ही देंगे जहर, और कहेंगे पीना होगा।और जो पी लिया जहर,तो कहेंगे,जीना होगा।
09/08/2025

अपने ही देंगे जहर,
और कहेंगे पीना होगा।
और जो पी लिया जहर,
तो कहेंगे,जीना होगा।

विनम्र रहिए।पर सीधे नहीं।नादानियां को अनदेखा कीजिए,पर चालाकियां को मुंहतोड़ जवाब दीजिए।
08/08/2025

विनम्र रहिए।
पर सीधे नहीं।
नादानियां को अनदेखा कीजिए,
पर चालाकियां को मुंहतोड़ जवाब दीजिए।

संस्कार में झुक जाऊँ वो और बात है।पर चापलूसी में झुक जाना मेरा किरदार नही ।
08/08/2025

संस्कार में झुक जाऊँ
वो और बात है।
पर चापलूसी में झुक जाना
मेरा किरदार नही ।

पूरी दुनिया को जीत सकते होआप अपने संस्कार से ।और जीता हुआ भी हार सकते है आप अपने अहंकार से।
08/08/2025

पूरी दुनिया को जीत सकते हो
आप अपने संस्कार से ।
और जीता हुआ भी हार सकते है
आप अपने अहंकार से।

रास्ते कहां ख़त्म होते हैं ज़िंदग़ी के सफ़र में,मंज़िल तो वहां है जहां ख्वाहिशें थम जाएं।
08/08/2025

रास्ते कहां ख़त्म होते हैं ज़िंदग़ी के सफ़र में,
मंज़िल तो वहां है जहां ख्वाहिशें थम जाएं।

मुश्किलें जरूर है, मगर ठहरा नही हूं।मंज़िल से जरा कह दो ए हवा,अभी पहुंचा नही हूं ।
08/08/2025

मुश्किलें जरूर है,
मगर ठहरा नही हूं।
मंज़िल से जरा कह दो ए हवा,
अभी पहुंचा नही हूं ।

Address

Thane

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lord Buddha Quotes and stories posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram