25/08/2022
# # # # # # #
# # #आज हम बात करेंगे के कोन से ऐसे गृह जो आत्म
--------------------------------------------
हत्या करने पर मजबूर कर देते है?
-------------------------------------------
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर हम बात करते है की
ऐसे गृह जो हमारा जीवन खत्म कर देते है। सबसे पहले चंद्र गृह आता जो हमारे मन का कारक है या जो हमारे मन को काबू करता है जा जिसका हमारे मन पर इसका राज है। जिन जातको का कुंडली मे चंद्र कमजोर होता है उनका मानसिक संतुलन बिगड़ होता है अगर कोई छोटी सी बात करदे तो उनके मन को बुरी लग जाती है जिनसे उन्हे आत्म हत्या के बिचार आने लग जाते है। चंद्र पर मंगल की दृष्टि बी उसके मन को बरमित करती है जिससे जातक आत्म हत्या करने पर मजबूर हो जाता है। चंद्र पर राहु जा शनि की दृष्टि से बी इंसान का मन कमजोर हो जाता है जिसे इंसान मे नेगेटिव बिचार आना शुरू हो जाते है इंसान मरने पर मजबूर हो जाता है। चंद्र पर पाप गृह की दृष्टि पड़ने से बी इंसान का मानसिक संतुलन खराब हो जाता है और कई मानसिक दबाब मे आकर आत्म हत्या कर देता है।
बुध ग्रह बी अगर कुंडली में निर्बल है जा अशुभ है या राहु के साथ है तो इंसान कई बार गलत काम कर देता है जा गलत निर्णय ले लेता है जिसे बह आत्म हत्या करने पर मजबूर हो जाता है।
लगन पर अगर राहु जा मंगल की दृष्टि हो तो बो बी इंसान को आत्म हत्या करने पर मजबूर कर देती है।
शनि अगर कुंडली मे अच्छी घर मे नही है तो बी मृत्य हो सकती है अगर केंद्र मे कोई गृह नही है तो बो लोग बी आत्म हत्या कर सकते है।
कुंडली का आठवा घर हमे जै बताता है कि इंसान की
---------------------------------------------
मृत्यु केसे होगी और कीन कारणों से होगी....
-------------------------------------------------------------बुध और राहु की युति मे इंसान की मृत्यु जहर पीने से आत्म हत्या कर बैठता है।
बुध और केतु की युति मे इंसान अपनी जान कही धार्मिक स्थान मे नींद की गोलिया आदि खाकर अपनी जान दे देता है।
बुध के साथ शनि की युति होने से इंसान की बुधि ब्रमित हो जाती है इंसान खुद को चाकू मारकर या गाड़ी के आगे सलांघ लगाकर या तेज रफ्तार मे गाड़ी चलाकर अपनी जान दे देता है।
बुध के साथ शुक्र की युति इंसान ऐसे रास्ता चुनता है जिससे इंसान को तकलीफ़ नही हो और इंसान की मौत नींद मे हो जाए इस प्रकार इंसान नींद की गोलिया अधिक खाकर जा जहर पीकर अपनी जान दे देता है और इंसान की मौत नींद मे ही हो जाती है।
बुध के साथ मंगल की युति मे इंसान बंदूक से गोली मारकर जा तेज हथ्यार से अपने आपको काट देता है या अपने आप को बिजली की करंट लगा देता है क्योंकि मंगल का संबंध हथियारों से है इस्लिये मौत हथियार द्वारा ही कराता है।
बुध के साथ गुरु की युति मे इंसान अपने आपको को योग द्वारा समाधि की परक्रिया से मौत को गले लगा देता है।
बुध के साथ चंद्र की युति मे चंद्र का संबंध पानी से है चंद्र इंसान के मन को निर्बल बना देता हैं जिसे उसे पानी मे डूबने के बिचार बनते रहते है और इंसान कुए मे या तालाब, नदी मे कुधकर अपनी जान दे देता है।
#
# #9797386457 # #