देशी फार्म उज्जैन

देशी फार्म उज्जैन This Page About Ayurved and Botanical knowledge , Also Natural Way of Foods to Improve Our Immunity

27/12/2025

खेती का अमृत जीवामृत

27/12/2025

गेहूं धोकर खाने के फायदे, Remove Toxins
देशी गेहूं - सोनामोती, बंसी, चंदोषी

ठंडी चक्की में पीसा हुआ आटा ll
अधिक स्पीड वाली चक्की में आटा गरम होने पर आवश्यक पोषक तत्व खत्म हो जाते है , वही दूसरी ओर हमारी ठंडी चाकी में आटा गरम ही नहीं होता ll

अच्छा खाओ , स्वस्थ रहो ll

27/12/2025

देशी दाल बनाने की विधि @देशी फार्म उज्जैन

27/12/2025

देशी मेथी ll हांडी में डालते ही , खुशबू पड़ोसियों के घर तक पहुंचेगी ll
Full to देशी, एक दम परम्परागत स्वाद

26/12/2025

हाथ घट्टी से बनी देशी दाल
Only On Order 094240 99101
Home Delivery Available All Over India

अग्निहोत्र (Agnihotra) एक वैदिक अनुष्ठान है जिसका अर्थ है 'अग्नि की उपासना' या 'अग्नि में आहुति देना', जो सूर्योदय और सू...
23/12/2025

अग्निहोत्र (Agnihotra) एक वैदिक अनुष्ठान है जिसका अर्थ है 'अग्नि की उपासना' या 'अग्नि में आहुति देना', जो सूर्योदय और सूर्यास्त के समय किया जाता है; यह वातावरण को शुद्ध करने, सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने और उपचार (healing) के लिए भूरे चावल, भारतीय गाय घी और देशीगाय के गोबर के उपलों से ही पवित्र अग्नि में मंत्रों के साथ की जाने वाली एक दैनिक प्रक्रिया है, जिसके धुएँ में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और यह आयुर्वेद और वैदिक विज्ञान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

अग्निहोत्र का मतलब (Meaning of Agnihotra)

अग्नि + होत्र: 👉यह दो शब्दों से मिलकर बना है - 'अग्नि' (पवित्र अग्नि) और 'होत्र' (आहुति या उपचार)।

वैदिक यज्ञ: यह वैदिक युग से चली आ रही एक सरल दैनिक यज्ञ क्रिया है, जिसमें विशेष विधि से अग्नि जलाकर आहुति दी जाती है।

मुख्य कार्य और लाभ (Key Functions & Benefits)

वातावरण शुद्धि: 👉यह सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वातावरण से हानिकारक कणों और बैक्टीरिया को नष्ट करता है, जिससे हवा शुद्ध होती है।

ऊर्जा और सकारात्मकता:👉 यह ब्रह्मांडीय ऊर्जा को आकर्षित करता है और सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करता है।

आयुर्वेदिक महत्व: यह तनाव कम करने, ऊर्जा प्रदान करने और विभिन्न रोगों के निवारण में सहायक माना जाता है।

मंत्रों का प्रयोग:👉 इसमें वैदिक मंत्रों का जाप होता है, जो मन और वातावरण पर गहरा प्रभाव डालते हैं।

कैसे करते हैं (How it's Done)

समय: सूर्योदय और सूर्यास्त के सटीक समय पर।

सामग्री: तांबे के पिरामिड के आकार के हवन कुंड में भूरे चावल, देशी गाय का घी और गाय के गोबर के उपलों का प्रयोग किया जाता है।

विधि:👉 विशेष मंत्रों के साथ अग्नि में आहुतियाँ दी जाती हैं, और इसके धुएँ का औषधीय उपयोग भी किया जाता है।

संक्षेप में, अग्निहोत्र एक प्राचीन वैदिक विधि है जो आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दोनों तरीकों से पर्यावरण और व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार करती है।

10/12/2025

लो, जी ll ठंड की दवाई आ गई ll देशी गुड़ तैयार है , इस गुड के आगे मिठाई भी फैल है l गौ आधारित प्राकृतिक खेती में तैयार देशी गुड़ ll घर पहुंच सेवा के लिए कॉल करे l
094240 99101

रेट
1 kg 130 रु प्रति किलो
5 kg 125 रु प्रति किलो
10 kg 120 रु प्रति किलो
40 kg 110 रु प्रति किलो

कही आपका परिवार भी मिलावट का शिकार तो नहीं हो रहा l यदि आपको ऐसा लगता है तो देशी फार्म उज्जैन के गौ आधारित प्राकृतिक खेत...
29/11/2025

कही आपका परिवार भी मिलावट का शिकार तो नहीं हो रहा l

यदि आपको ऐसा लगता है तो देशी फार्म उज्जैन के गौ आधारित प्राकृतिक खेती में तैयार उत्पाद अपने घर बुलवाए या फार्म पर आकर ले जाएं ll
अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 9424099101

उत्तराखंड में पतंजलि देसी घी के सैंपल फेल.

2020 में पिथौरागढ़ में पतंजलि देसी गाय के घी का नमूना लिया गया. उत्तराखंड और UP की 2 लैब पर जांच हुई. दोनों लैब में ये घी स्टैंडर्ड पर खरा नहीं उतरा. अब जिला प्रशासन की कोर्ट ने पतंजलि पर 1.40 लाख रुपए जुर्माना लगाया है.

पतंजलि ने इस पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण दिया है.

यह आदेश निम्नलिखित कारणों से त्रुटिपूर्ण तथा विधि-विरुद्ध है:

1.रेफरल प्रयोगशाला NABL से गाय के घी के परीक्षण के लिए मान्यता प्राप्त नहीं थी, इसलिए वहाँ किया गया परीक्षण विधि की दृष्टि से स्वीकार्य नहीं है। यह हास्यास्पद और घोर आपत्तिजनक है कि एक सब-स्टैंडर्ड लैब ने पतंजलि के सर्वश्रेष्ठ गाय के घी को सब-स्टैंडर्ड बताया है।

2.जिन पैरामीटरों के आधार पर नमूना असफल घोषित किया गया, वे उस समय लागू ही नहीं थे, इसलिए उनका प्रयोग करना विधिक रूप से गलत है।
3.पुन: परीक्षण नमूने की एक्सपायरी तिथि बीत जाने के बाद किया गया, जो कानून के अनुसार अमान्य है।

29/11/2025

जैसा पेड़ हम लगाएंगे, फल भी वैसा ही पाएंगे l
इसका जीवित उदाहरण हमारे सामने है ll
हमने अपने खेत में केमिकल बंद किए 10 वर्ष होने को है , इसका परिणाम ये है कि खेत के चारों ओर प्राकृतिक वातावरण बना हुआ है l खेत हर कोने पर नहीं न कही मधुमक्खी का छत्ता दिखाई देगा ll आम के पेड़ पर पक्षियों का कलरव , शाम को विहार करते हुए तोते का झुंड ll
कल शाम को तो खेत में सारस का जोड़ा दिखाई था l

29/11/2025
Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vijay Solanki VP, Jitendra S. Parihar, Jeevan Mewara, Amb...
15/11/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vijay Solanki VP, Jitendra S. Parihar, Jeevan Mewara, Ambalal Gayri, Balram Singh, Sanjay Rathod Bhunwasa, AK Mehar, मुकेश गिरी गोस्वामी, Santosh Malviy, Vinod Kumar Patidar

ऑर्गेनिक फार्मिंग विजिट शुरू ll राजस्थान से आए किसान 2 नवंबर l देशी फार्म उज्जैन की गौ आधारित प्राकृतिक खेती की गतिविधि ...
03/11/2025

ऑर्गेनिक फार्मिंग विजिट शुरू ll राजस्थान से आए किसान
2 नवंबर l देशी फार्म उज्जैन की गौ आधारित प्राकृतिक खेती की गतिविधि को देखने एवं समझने हेतु राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से सीताराम जी दांगी उनके साथी किसान भाइयों के साथ जैविक खेती का अवलोकन करने हेतु आए साथ ही जैविक उत्पादों की मार्केटिंग के तौर तरीकों को समझा ll पधारे सभी किसान साथियों की भारतीय किसान संघ में सक्रिय भूमिका है l

4 ,5 घंटे साथ में रहने के बाद मुझे यह अनुभव हुआ कि भारत के सभी हिस्सों में धरती को पुनः उपजाऊ बनाने हेतु हमारे जैसे अन्य किसान भी मौजूद है l

सीताराम जी भाई साहब के साथ काफी लंबे समय मुलाकात लंबित थी जो आज उनके साथीयों के संग सम्पन्न हुई l किसान साथियों ने उज्जैन शहर में स्थित अपना जैविक स्टोर का अवलोकन कर उन्होंने अपने यहां भी इस प्रकार का जैविक स्टोर शुरू करने की इच्छा जताई ll
मैं तो ये कहता हूं कि देश के हर राज्य के प्रत्येक जिले में जैविक खाद्य उत्पाद का स्टोर किसानों को खोलना चाहिए l जिससे सभी स्वास्थ्य प्रेमियों तक ये उत्पाद पहुंच सके , और फसल का पूरा दाम किसान को मिले l बिचौलियावाद समाप्त हो ll

भारतवर्ष के किसी भी हिस्से से कोई किसान साथी जो गौ आधारित प्राकृतिक/ जैविक खेती करता है , एक दूसरे से जुड़ना चाहता है या आपने जिले में स्टोर खोलना चाहता है l वो निःसंदेह 9424099101 पर कॉल करे l सभी साथ मिलकर इस प्राकृतिक जीवन शैली अभियान को आगे बढ़ाएंगे ll जय गौ माता

Address

Ujjain

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देशी फार्म उज्जैन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram