हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य ऐसे फुटपाथ पर रह रहे भईयों की सेवा करना है
कार्यालय का पता = 33/34 सनातन मिस्त्री लेन ऊड़िया पाड़ा शिवमंदिर से आगे बाबा चाय दुकान के नजदीक
Mob: 6291178802 , 9631701081
एकता सेवा शक्ति जो एक सामाजिक संस्था है, जिसका मुख्य उद्देश्य सामज एवं समाज में रह रहे लोगों के साथ राष्ट्र की सेवा करना है, इसके साथ - साथ महिलासशक्तिकरण व निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना और हर हाल में समाज को अपनी सेवा या सहयोग प्रदान करना ही हमारे संस्था का मुख्य उद्देश्य है इसके अलावा संस्था सामाज के लिए और भी बहुत कुछ करना चाहती है जो आप सब के सहयोग से निश्चित रूप से भविष्य में अपने उद्देश्य को पूरी करेगी।
ऐसे हमारी संस्था का स्लोगन भी यही है-
*साथ आपका ,शक्ति हमारी*
*जनसेवा की,हो तैयारी*
हमारी संस्था में आप सभी अनुभवी समाजिक व्यक्तियों का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत है उम्मीद नहीं पूरा विश्वास है हम सब एकजुट होकर संस्था के उद्देश्य को निश्चित रूप से पूरा कर समाज में अपनी सक्रिय भूमिका निभायेंगे और निस्वार्थ भाव से संस्था की सेवा भवना को बर
#02/06/2021
कल रात 8.40 से लेकर 11.30 तक लगातार हमारी #एकता सेवा भोजन रथ# लोगो तक पहुँच कर भोजन करवाने का प्रयास करती रही और हम सफलता पूर्वक सभी को संतुष्ट करने में सक्षम हुए यह ईश्वर के आशीर्वाद और आप सब के साथ से ही संभव हुआ।😊🙏....हमारी संस्था ने करीब 500 – 600 लोगों को भरपेट भोजन कराया और लोगों ने बने भोजन की जमकर तारीफ की यहीं हमारे लिए आगे का रास्ता तय करेगी कि हम क्या और कैसे और अच्छा कर सकते है.... आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद 🙏
*अध्यक्ष*
*एकता सेवा शक्ति*
खुद भूखा रहकर किसी को खिला कर तो देखिए कुछ यूं इंसानियत का फर्ज निभा कर तो देखिए😊
#31/05/2021
आपसब के समर्थन से एक बार पुनः इस कार्य को प्रारम्भ किया है 🙏