Vimla samiti

Vimla samiti Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vimla samiti, Satna.

सेवा ही संकल्प | रक्तदान | वृक्षारोपण | भोजन व कपड़े वितरण | शिक्षा सामग्री सहायता
📲Googlepey-7898348073
Account number - 7419010050273
Name- VIMLA YOUTH POWER GREEN DEVELOPMENT ORGANISATION
Ifc code -UBIN0574198
BRANCH -Civil Lines-Lal Gulab Tower satna विमला यूथ पावर जीडीओ संस्था के द्वारा समाज के प्रति विभिन्न सेवाएं-:विभिन्न प्रकार से
1-जरूरतमंदों को रक्त दिलवाना एवं युवाओं को जागरुक करना - (स

मिति द्वारा अभी तक हजारों जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है
2-गरीबो की मदद करना I
3-असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करना I
4-बृक्षारोपण करना एवं युवाओं को प्रेरित करना I ( अब तक 1 हजार से भी अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।
5-जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान I
6-सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को आकस्मिक सेवाएं मुहैया करना I
विभिन्न क्षेत्रों में अपनी परोपकारी सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है I

21/07/2025

🙏आपको भी सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं एवं ढेरों बधाइयाँ!

भगवान भोलेनाथ आप पर अपनी कृपा बनाए रखें,
आपके जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि लाएँ।
🚩ॐ नमः शिवाय 🚩
🚩हर हर महादेव!🚩
🚩जय शिवशंकर, जय महाकाल!🚩

शुभ सोमवार! 💐🔱

आपको और आपके परिवार को भी पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की ढेरों शुभकामनाएँ! 🌺🔱भोलेनाथ की कृपा सदा आप पर बनी रहे, सु...
14/07/2025

आपको और आपके परिवार को भी पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की ढेरों शुभकामनाएँ! 🌺🔱
भोलेनाथ की कृपा सदा आप पर बनी रहे, सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।

ॐ नमः शिवाय 🕉️
हर-हर महादेव! 🚩💫

सावन की ढेर सारी शुभकामनाएं बाबा🌹ॐ नमः शिवाय।
11/07/2025

सावन की ढेर सारी शुभकामनाएं बाबा🌹
ॐ नमः शिवाय।

🎉 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉सामाजिक सेवा के प्रतीक,विमला समिति के कर्मठ सचिव श्री आशीष गुप्ता जी को जन्मदिन की अनंत...
19/06/2025

🎉 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉
सामाजिक सेवा के प्रतीक,विमला समिति के कर्मठ सचिव श्री आशीष गुप्ता जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं! 🌟🎂💐
आपका समर्पण, निस्वार्थ सेवा और समाज के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हम सभी के लिए एक जीवंत प्रेरणा है।
ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर सफलता प्रदान करें।
आपका जीवन समाज सेवा की रौशनी से सदैव आलोकित रहे। 🙌

💐 आइए इस खास दिन पर मिलकर उनके सेवा कार्यों को नमन करें और शुभकामनाएं दें! 💐

🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹

🙏 एक छोटा सा योगदान, एक गाय की सुरक्षा! 🐄✨हमने एक विशेष अभियान शुरू किया है – "रिफ्लेक्टर कॉलर अभियान", जिससे सड़कों पर ...
19/06/2025

🙏 एक छोटा सा योगदान, एक गाय की सुरक्षा! 🐄✨
हमने एक विशेष अभियान शुरू किया है – "रिफ्लेक्टर कॉलर अभियान", जिससे सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं की जान बचाई जा सके।
रात के अंधेरे में ये पशु दिखाई नहीं देते और कई बार दर्दनाक हादसों का शिकार हो जाते हैं।

🌟 आपका एक छोटा-सा सहयोग, एक बड़ी जान बचा सकता है।
👉 एक कॉलर = एक जीवन

💡 आज ही जुड़ें – मिलकर रोशनी की यह चेन बनाएं!
सेवा ही संकल्प:
रक्तदान | गौ सेवा | वृक्षारोपण | भोजन व कपड़े वितरण | शिक्षा सामग्री सहायता

🔗 डोनेशन विवरण:
📲 Google Pay/PhonePe: 7898348073
🏦 Account No: 7419010050273
👤 Name: VIMLA YOUTH POWER GREEN DEVELOPMENT ORGANISATION
🏛 IFSC Code: UBIN0574198
🏢 Branch: Civil Lines, Lal Gulab Tower, Satna

📣 हमारे साथ एक नेक मुहिम में कदम से कदम मिलाइए!

14जून रक्तदाता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!रक्त की कमी से कोई जान न जाए" – इसी संकल्प के साथ एक समर्पित मुहिम Vimla samiti ...
13/06/2025

14जून रक्तदाता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
रक्त की कमी से कोई जान न जाए" – इसी संकल्प के साथ एक समर्पित मुहिम Vimla samiti
वर्ष 2017 से सतना की सामाजिक संस्था
"विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति"
द्वारा निरंतर संचालित रक्तदान अभियान Vimla samiti

यह जीवनदायिनी पहल कुछ छात्रों के समूह से प्रारंभ हुई थी, AKS University, Satna M.P. से जिसकी नींव विमला समिति के संस्थापक Akash Gupta एवं श्री Deepak Gupta जी द्वारा रखी गई।

📅 2017 से अब तक, समिति ने समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर
✅ 3500+ यूनिट रक्त जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराया है।

यह मुहिम केवल सतना तक सीमित नहीं रही, बल्कि
मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों और देशभर में भी सक्रिय रूप से संचालित की जा रही है।

🎯 हमारा उद्देश्य – "समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और एक भी जान रक्त की कमी से न जाए

🙏 समिति सभी युवाओं और समाजसेवकों से अपील करती है कि इस अभियान से अधिक से अधिक जुड़ें और मानवता की सेवा में सहभागी बनें।

"रक्तदान – सबसे बड़ा दान, जीवनदान"

#रक्तदान_महादान #विमला_समिति #मानवता_की_सेवा #सतना

🎉💐 जन्मदिन की अनंत कोटि शुभकामनाएं 💐🎉विमला समिति के संरक्षकदूर रहकर भी सतत सामाजिक योगदान देने वालेचूँद गाँव से हमारे पै...
10/06/2025

🎉💐 जन्मदिन की अनंत कोटि शुभकामनाएं 💐🎉
विमला समिति के संरक्षक
दूर रहकर भी सतत सामाजिक योगदान देने वाले
चूँद गाँव से हमारे पैरा-कमांडो
श्री #शैलेंद्र_सिंह_सोमवंशी_बेटू_भैया_जी को
हृदय से जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं! 🎂🌟

परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि
आपका जीवन स्वस्थ, सुदीर्घ और आनंदमय हो।
बाबा महाकाल की कृपा सदैव आप पर बनी रहे… 🕉️🙏

✨ आप जैसे योद्धा, समाज और देश की शान हैं ✨
विमला समिति को आप पर गर्व है! 🇮🇳

💐🎂





#वीमला_समिति
#विमला_यूथ_पावर_ग्रीन_डेवलपमेंट_आर्गेनाईजेशन_समिति_सतना_मध्यप्रदेश

🌿 विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🌱विमला समिति परिवार की ओर से5 जून – विश्व पर्यावरण दिवस पर आइए हम सभी मिलकर ...
05/06/2025

🌿 विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🌱
विमला समिति परिवार की ओर से

5 जून – विश्व पर्यावरण दिवस पर आइए हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि –
"प्रकृति से प्रेम, जीवन का सच्चा धर्म है।"
🌳 हर पौधा – एक जीवन, हर जीवन – एक जिम्मेदारी 🌳

आओ मिलकर वृक्ष लगाएं, पर्यावरण बचाएं, और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा कल बनाएं।

– विमला समिति, सतना
सेवा ही संकल्प | वृक्षारोपण | स्वच्छता | जन-जागरूकता

#विश्वपर्यावरणदिवस

#पर्यावरण_दिवस_2025
#वृक्षारोपण
#सेवा_ही_संकल्प
ौधा_एक_जीवन
#प्रकृति_से_प्रेम
#सतना






🎉🌸 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🌸🎉विमला समिति की ओर सेहमारे प्रिय बड़े भैया,श्री विकास मिश्रा जी(सहयोगी - विमला समिति,सत...
31/05/2025

🎉🌸 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🌸🎉

विमला समिति की ओर से
हमारे प्रिय बड़े भैया,
श्री विकास मिश्रा जी
(सहयोगी - विमला समिति,सतना)
(संचालक – आदित्य मैरिज गार्डन, महदेवा)
को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं!

आपका हंसमुख, मिलनसार और सक्रिय व्यक्तित्व सदैव प्रेरणा देता है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि
महाकाल की अपार कृपा
आप पर सदैव बनी रहे,
और आपका जीवन सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और सफलता से परिपूर्ण हो।

💐 पूरे समिति परिवार की ओर से पुनः शुभकामनाएं।
??🎂🎁🎊

Vikash Mishra

विमला समिति परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं!3 वर्ष पूर्ण होने पर आपको बधाई।सतना जिले के इतिहास में यह एक स्वर्णिम अध्...
18/05/2025

विमला समिति परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं!
3 वर्ष पूर्ण होने पर आपको बधाई।

सतना जिले के इतिहास में यह एक स्वर्णिम अध्याय है।
श्री आशुतोष गुप्ता जी (IPS) — एक ऐसे पुलिस अधीक्षक, जिन्होंने सहजता, सरलता और अद्भुत गंभीरता के साथ लाखों चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए सतना जिले में लगातार 3 वर्षों का सफलतम कार्यकाल पूर्ण किया।

आपका कुशल नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण सतना जिले के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।

विमला समिति परिवार की ओर से एक बार फिर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!ips सर
जय हिंद!
वंदे मातरम्!

विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन द्वारा चलायी जा रही रक्तदान मुहिम के अंतर्गत दिनांक 7 मई, बुधवार को समिति के ...
15/05/2025

विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन द्वारा चलायी जा रही रक्तदान मुहिम के अंतर्गत दिनांक 7 मई, बुधवार को समिति के सदस्य श्री कुलदीप चतुर्वेदी जी ने सतना बिरला अस्पताल में अपना 20वां रक्तदान कर एक मरीज का जीवन रक्षित किया।

इस मानवता से परिपूर्ण कार्य के लिए हम उन्हें हार्दिक अभिनंदन करते हैं।

समिति द्वारा अब तक कुल 3007 रक्तदान सफलतापूर्वक कराये जा चुके हैं।

आइए, हम सभी इस नेक कार्य में सहभागिता कर मानव सेवा का संकल्प लें।

#रक्तदान #विमला_यूथ_पावर #समाजसेवा #मानवता

15/05/2025

विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन
सेवा ही संकल्प

हमारे उद्देश्य:

रक्तदान

वृक्षारोपण

भोजन एवं कपड़े वितरण

शिक्षा सामग्री सहायता

आपका सहयोग हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कृपया दान देकर इस नेक कार्य में हमारा साथ दें।

दान हेतु विवरण:
Google Pay: 7898348073
खाता संख्या: 7419010050273
खाते का नाम: VIMLA YOUTH POWER GREEN DEVELOPMENT ORGANISATION
IFSC कोड: UBIN0574198
शाखा: सिविल लाइंस, लाल गुलाब टॉवर, सतना

सभी सहयोगियों को हार्दिक धन्यवाद



















Address

Satna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vimla samiti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vimla samiti:

Share