Padho padhao jeevan banao

Padho padhao jeevan banao An Action model of the social innovation.
सामाजिक भागीदारी के द्वारा शैक्षिक एवं कौशल विकास।

पढ़ो – खुद के लिए,पढ़ाओ – समाज के लिए,जीवन बनाओ – मानवता और राष्ट्र के लिए।” यही है   #पढो_पढाओ_जीवन_बनाओ खेलता बचपन ❤📖P...
27/07/2025

पढ़ो – खुद के लिए,
पढ़ाओ – समाज के लिए,
जीवन बनाओ – मानवता और राष्ट्र के लिए।”

यही है #पढो_पढाओ_जीवन_बनाओ

खेलता बचपन ❤📖

Pic from ppjb gangaura( जालौन)
Click by Mr. Rishi ( ppjb member)
#गाँव_टू_ग्लोबल
#पढ़ो_पढ़ाओ_जीवन_बनाओ

नन्हें कलाम ✌️✌️📖📖भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन ऑफ इंडिया,डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की  पूण्य तिथि पर शत शत नमन🇮...
27/07/2025

नन्हें कलाम ✌️✌️📖📖

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन ऑफ इंडिया,
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की पूण्य तिथि पर शत शत नमन🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏💐

कलम और कलाम से जमीनी स्तर पर बच्चों में जागेगी प्रतिभा। Padho padhao jeevan banao द्वारा कलम और कलाम की तागत को जमीनी स्तर पर उतारने का प्रयास जारी है।

*शिक्षक को छात्र के साथ मित्रता का संबंध होना चाहिए, स्वामी का नहीं |*📖✍️*एक अच्छा शिक्षक चाहेगा* कि उसका स्टूडेंट्स उसक...
27/07/2025

*शिक्षक को छात्र के साथ मित्रता का संबंध होना चाहिए, स्वामी का नहीं |*📖✍️

*एक अच्छा शिक्षक चाहेगा* कि उसका स्टूडेंट्स उसके विचारों को चुनौती देने की क्षमता विकसित करे। ज्ञान की सीमाओं का विस्तार करे। इसके लिए ज़रूरी है कि स्टूडेंट्स शिक्षक के ज्ञान को चैलेंज करना सीखें। कोशिश करे शिक्षक के सिद्धांत और नियमोें को तर्क और विवेक से चुनौती दे |

*शिक्षक और छात्र ज्ञान पथ में सहयात्री होते हैं।* अक्सर छात्र आगे निकल जाते हैं। जिनके तर्क और विवेक मजबूत हो जाते है.

इसलिए शिक्षक को छात्र के साथ मित्रता का संबध होना चाहिए, स्वामी का नहीं | ( क्योंकि मित्रता उपर नीचे नहीं होती जहाँ मित्रता है वहाँ हम खुलकर विचार रखते है)

*Ppjb में पढ़ने और पढ़ाने वाले आपस में एक मित्र ही होते है.*
इसलिए PPJB में बच्चें अपने विवेक और तर्क को जितना जादा लगा सके उसके लिए खुली छूट होती है .

*तभी ppjb कहती है..*.. ✍️
जहाँ मित्रता है और सोचने,तर्क तथा विवेक करने की क्षमता होती है, वहाँ हम खुलके जीते और खुलके सीखते भी है.
यही ppjb में हो रहा है|

आओ कुछ नया करते है
सीखने के स्वरूप को बदलना होगा.

ये तस्वीर ppjb gangaura की है
जहाँ मौसम के कारण ppjb सेंटर से हटकर कुछ दिन के लिए बच्चों को कु.शांतना जी घर पर ही शिक्षा दी जा रही है.

तस्वीर स्थान- PPJB gangaura ( jalaun)
*लिखने वाले*- Mr. Anandias Kumar
*Post की गई द्वारा* Mr. Ashutosh Rathaur


#गाँव_टू_ग्लोबल
#पढ़ो_पढ़ाओ_जीवन_बनाओ

*PPJB की 3 साल की सुरक्षा मेहनत ने पेड़ को पहुँचाया युवावस्था में*🌳🌳माननीय विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी(विधायक कालपी) जी ...
09/07/2025

*PPJB की 3 साल की सुरक्षा मेहनत ने पेड़ को पहुँचाया युवावस्था में*🌳🌳

माननीय विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी(विधायक कालपी) जी द्वारा PPJb कार्यक्रम- जहटौली ब्रांच (14 अप्रैल 2022) में लगाया गया नीम का पेड़ आज युवावस्था में पहुँच गया है।

*आज गाँव के साथियों ने पेड़ की सुरक्षा के लिए पुनः नया रूप दिया ताकि इसकी हवा जीव जन्तु और आप तक पहुँच सके।*

PPJB का मिशन ना केवल इंसानों के लिए है बल्कि जीव जन्तु , पक्षियों के लिए भी है।( हम अपने प्रयास को अंतिम पड़ाव तक ले जाने का प्रयास भी कर रहे है, पहुँच भी रहा है।)

सोचो- 3 साल की मेहनत अब इस पेड़ पर पक्षी अपना आशियाना बनाकर अपना परिवार के साथ चहचहाहट कर प्रकृति का रंग विखेरेगे। ( हम मानव है इसलिए हमें सबके प्रति संवेदनशील होना होगा)

इस के लिए- PPJB टीम जहटौली बधाई नहीं दोगे। 😊❤
और हा पर्यावरण पे काम कर रहे लाखों लोगों को हमें सहयोग करना चाहिए( क्यों ये काम एक कल्याणकारी है)

इसलिए PPJB कहता है- पेड़ लगाओ पेड़ पचाओ पर्यावरण बनाओ


#सीखो_सिखाओ_समाज_बनाओ
#हमारा_गाँव_हमारा_विकास
#पढ़ो_पढ़ाओ_जीवन_बनाओ

सामंजस्य से ही पृथ्वी का विकास।🌳🌳प्रकृति के हर एक पेड़- पौधे आपस में रहने के लिए संघर्ष नहीं करते। वो एक दूसरे में सामंज...
09/07/2025

सामंजस्य से ही पृथ्वी का विकास।🌳🌳

प्रकृति के हर एक पेड़- पौधे आपस में रहने के लिए संघर्ष नहीं करते। वो एक दूसरे में सामंजस्य बैठा कर जीना जानते है।
उन्हें पता है की जिस जमीनी पर वे खड़े है वो दुसरो के लिए भी है। 🌳🌳

ये सामंजस्य ही उनके जीवन जीने का आधार है। ( इसलिए वे एक दूसरे को रोकते नहीं , और उनका जीवन ही एक कल्याणकरी है ( ऑक्सीज़न, उर्वरक भूमि बनना, भूमि कटाव रोकना, लोगों के दवाई आदि,जीव जन्तु के लिए आशियाना )

लेकिन मानव. . .. . . . 👤
पृथ्वी पर मात्र एक मानव ही ऐसा प्राणी है जहाँ घर बनाता है वहाँ से पेड़ हटाता है, जीव जन्तु को अपने उपयोग में ले लेता या मार कर खा जाता है, इतना ही नहीं मानव अपनी मानव जाति में ही धर्म, राजनीति, भाषा , नस्ल, विचारधारा के विपरीत लोगों को हटाने का भी प्रयास भी करता है। आपस में ही असभ्य की तरह लड़ते है। ( जबकि प्रकृति ने मानव के पास विवेक दिया तो सामंजस्य बैठना चाहिए )

ये मानव पृथ्वी का डायनासोर की तरह दूसरा जीव है। जो
प्रकृति के साथ सामंजस्य नहीं बना पा रहा है।
पृथ्वी पर मानव के अलावा कोई भी प्राणी इतना पॉल्लूशन
नहीं फैला रहा जितना मानव फैला रहा है ( नदी, नाले, समुद्र कचरे से भर दिये, विमारी की बाढ़ लगी है)
इसलिए मानव रूपी वायरस को अच्छी शिक्षा और जागरूक होने की जरूरत है। बच्चों को शिक्षित करने की जरूरत है।
नहीं ये भी प्रकृति के साथ आगे चलकर खिलवाड़ करेगे।

इसलिए PPJB टीम कहती है.....
भाषा ,जाति ,धर्म, नस्ल ,भेद-भाव के झगड़े छोड़ो,
सही लडाई से नाता जोड़ो। 🤝❤🤝❤🌳

PPJB जैसे लाखों लोगों को आगे आने की जरूरत है ।

Pic from gwalior (MP)
लेख- Mr. Anand kumar Anandias Kumar
#गाँव_टू_ग्लोबल

#सीखो_सिखाओ_समाज_बनाओ
#पढ़ो_पढ़ाओ_जीवन_बनाओ
#हमारा_गाँव_हमारा_विकास

*PPJB की ब्रांच श्रृंखला का कारवाँ पहुँचा बड़ा रामपुरा( जालौन) भी।* _________📖🤝📖__________अब रामपुरा क्षेत्र में भी शैक्...
09/07/2025

*PPJB की ब्रांच श्रृंखला का कारवाँ पहुँचा बड़ा रामपुरा( जालौन) भी।*
_________📖🤝📖__________
अब रामपुरा क्षेत्र में भी शैक्षिक सेवा शुरूआत हो चुकी है

*Mr. सनिल और उनके साथीयों के सहयोग से*,
जल्द बच्चें *ppjb के शैक्षिक चपेट आ गए है* और *ppjb के प्लेटफॉर्म के माध्यम से बच्चें,
Grass से ग्लोबल( ) का सफर तय करेंगे।*
जिसमें सहयोग- CGI साथी भी कर रहे है( केवल गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मात्र 1₹ में शिक्षा)

*Ppjb का आंतरिक मजबूत ढाँचा( तरीका) और टीम की बुनियादी नैतिक मूल्य बुंदेलखंड के ना केवल एक ब्लॉक में रहा अब अन्य ब्लॉक,कसवा में भी पहुँच रहा है इसके शैक्षिक कार्य के माध्यम से आधुनिक भारत में जमीनी जरूरतमंद बच्चों तक पहुँच कर उनके सपनो में गति देगा।*

*अब ppjb की शैक्षिक चपेट में रामपुरा क्षेत्र के बच्चे भी*
जिसमें अभी 40-50 बच्चे शिक्षित होंगें।

*ये सब हो पा रहा है*
रामपुरा साथियों के शिक्षा के प्रति अथक प्रयास और रुचि से। जिसमें-
श्री सनिल (टीचर, upsc aspirant)
श्री रमेंद्र सिंह (टीचर)
श्री धर्मेंद्र सिंह ( टीचर)
श्री राजू जी ( टीचर)
*आप भी जुड़े हमारे*- +917565935862

Padho padhao jeevan banao

#गाँव_टू_ग्लोबल

#शिक्षित_बनों_और_शिक्षित_करों
#हमारा_गाँव_हमारा_विकास

#पढ़ो_पढ़ाओ_जीवन_बनाओ

*हम कितना भी बड़ा हु हल्ला करें, कितने भी संसाधन खर्च करें, लेकिन जमीनी स्तर पर सामाजिक बदलाव केवल शिक्षा के महोत्सव से ...
14/04/2025

*हम कितना भी बड़ा हु हल्ला करें, कितने भी संसाधन खर्च करें, लेकिन जमीनी स्तर पर सामाजिक बदलाव केवल शिक्षा के महोत्सव से ही बदलाव संभव है*

रचनात्मक कार्यो से जमीनी बदलाव*
_________❤️🤝
*PPJB साथी श्री कोमल सिंह की अध्यक्षता में*

सिंबल ऑफ नॉलेज बाबा साहब
*डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव* पर PPJB की *ब्रांच ग्राम गहपुरा ( महेवा) में*
बच्चों को सांस्कृतिक प्लेटफॉर्म मिला।

ये ना केवल बच्चों को बल्कि गाँव के लोगों को भी अपने विचार रखने का मौका मिल रहा है। ( जो केवल पहले दर्शक थे, अब सहभागी है यही ppjb का प्रयास है)

श्री कोमल और टीम ने अपने विचारों से-
गाँव के लोगों को एक दिशा दी की अपनी सारी ऊर्जा और संसाधन शिक्षा की ओर करनी होगी। तभी हम परिवर्तन ला सकते है।

________📖❤️
इसलिए बाबा साहेब ने कहा था-शिक्षा का यही महत्व है कि वह समाजहित में सदैव प्रयासरत रहती है, तांकि एक सभ्य समाज का निर्माण हो सके।

________💐💐💐❤️
*मुख्य अतिथि-*
श्री नागेंद्र (ग्राम प्रधान मलथुआ, गहपुरा )
*अतिथि-* श्री अभिलाख ( अध्यापक

*कार्यक्रम व्यवस्थापक-*
Mr. कोमल सिंह (ppjb active member) और टीम गहपुरा
*कार्यक्रम संचालक -*
श्री संतोष कुमार ( ppjb active member)
श्री विपिन कुमार ( ppjb active member)
*टीम साथी रहे* - Mr. विशाल सिंह ( ppjb active member)
Mr. अखिलेंद्र सिंह ( ppjb active member)

💐❤️🤝💐❤️🤝
*PPJB टीम की तरफ से डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ!*

*Wishing everyone a Happy Dr. Baba Saheb Ambedkar Jayanti.*

#गाँव_टू_ग्लोबल

#सीखो_सिखाओ_समाज_बनाओ
#शिक्षित_बनों_और_शिक्षित_करों
#पढ़ो_पढ़ाओ_जीवन_बनाओ
#शिक्षित_बनो_और_शिक्षित_करो
#हमारा_गाँव_हमारा_विकास

*शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा।**शिक्षा लोगों तक पहुँची ही नहीं  और ना प्रयास किये गए, तो दहाड़ोगे  कै...
14/04/2025

*शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा।*

*शिक्षा लोगों तक पहुँची ही नहीं और ना प्रयास किये गए, तो दहाड़ोगे कैसे???*
________❤️📖
इसलिए
*आज शहर जालौन में-
*सिंबल ऑफ नॉलेज डॉ. बाबा साहब के जन्मोत्सव पर* ppjb की क्रांतिकारी टीम द्वारा बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए

*जालौन में ppjb ब्रांच खोली गई*

*अब ये बच्चें शिक्षा के माध्यम से दहाड़ना सिखेंगे और देश, समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे।*
____________💐💐❤️❤️
*हमारे मुख्य अतिथि*
श्री अभिलाख ( अध्यापक)

जी ने- शिक्षा की पहली प्राथमिकता पर विचार रखें और लोगों को शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। ताकि आपके जीवन में कौशल आ सके।

*कार्यक्रम के संचालक रहे-*
श्री संतोष कुमार ( ppjb active member)
और जालौन टीम

______❤️📖💐❤️
बच्चों द्वारा
"जन्मोत्सव" धूमधाम से मनाया गया।

आपको बाबा साहेब की जयंती की अनंत शुभकामनाएं।

#शिक्षित_बनो_और_शिक्षित_करो
#पढ़ो_पढ़ाओ_जीवन_बनाओ

#हमारा_गाँव_हमारा_विकास

*बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर बच्चों द्वारा बाबा साहेब की जीवनी पर  नुक्कड़ नाटक* *रचनात्मक कार्यों से समाज में शैक्षिक सं...
14/04/2025

*बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर बच्चों द्वारा बाबा साहेब की जीवनी पर नुक्कड़ नाटक*

*रचनात्मक कार्यों से समाज में शैक्षिक संदेश*

*कार्यक्रम संचालक*
ग्रामवासी और ppjb टीम

कार्यक्रम विवरण
स्थान- बाजार वाली गली सिरसा कलार जालौन
Time-7:30Pm onwards
Date- 14 April 2025

*बाबा साहेब के जन्मोत्सव  पर**सांस्कृतिक कार्यक्रम*Ppjb सेंटर गहपुरा ( जालौन) 💐💐💐______कम संसाधन के उपयोग से जमीनी बदलाव...
14/04/2025

*बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर*
*सांस्कृतिक कार्यक्रम*
Ppjb सेंटर गहपुरा ( जालौन)

💐💐💐______
कम संसाधन के उपयोग से जमीनी बदलाव
____________
*बाबा साहेब का पहला उद्देश- "शिक्षित बनों" इसलिए जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए उन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम।*

अपनी ऊर्जा और कम संसाधन को पहले वही पर लगाये, जहाँ से परिवर्तन आये।
*बाबा साहेब की जयंती की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई।*

__________📖❤️🤝
जिसमें-
*मुख्य अतिथि*- श्री नागेंद्र ( प्रधान मलथुआ)
श्री अभिलाख ( अध्यापक)

*व्यवस्थापक-* Mr. कोमल सिंह ( ppjb active member)

*कार्यक्रम विवरण-*
Date- 14 अप्रैल 2025
Time-5:00PM onwards
Place- ppjb सेंटर गहपुरा( जालौन)

*PPJB की ब्रांच श्रृंखला में 14 अप्रैल को जालौन में ppjb ब्रांच का उद्घाटन*❤️📖❤️📖❤️📖❤️📖💐*बाबा साहेब की जयंती पर*📖❤️अब जा...
14/04/2025

*PPJB की ब्रांच श्रृंखला में 14 अप्रैल को जालौन में ppjb ब्रांच का उद्घाटन*
❤️📖❤️📖❤️📖❤️📖💐

*बाबा साहेब की जयंती पर*📖❤️

अब जालौन शहर में भी जरूरतमंद बच्चों को ppjb की शैक्षिक सेवा।
____________
*बाबा साहेब का पहला उद्देश- "शिक्षित बनों" इसलिए जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए उन तक शिक्षा की ज्वाला पहुँचाने का एक प्रयास।*

अपनी ऊर्जा और कम संसाधन को पहले वही पर लगाये, जहाँ से परिवर्तन आये।
*बाबा साहेब की जयंती की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई।*

__________📖❤️🤝
*PPJB की नई ब्रांच जालौन का उद्घाटन*
जिसमें-
*मुख्य अतिथि*- डॉ. संजीव कुमार पाल ( अध्यापक)
श्री रमाकांत दोहरे ( ICDS )
श्री अभिलाख ( अध्यापक)

*व्यवस्थापक-* ppjb टीम

*कार्यक्रम विवरण-*
Date- 14 अप्रैल 2025
Time-12:00PM onwards
Place- kachhoran muhalla jalaun up

Address

Orai
Orai
285130

Telephone

+916307924231

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Padho padhao jeevan banao posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Padho padhao jeevan banao:

Share