
14/10/2023
आज दिनांक 13/10/23 को रा0आ0चि0 /आयुष हेल्थ एण्ड वैलनैस सेन्टर छेट्टी, टिहरी गढ़वाल द्वारा ,रा• ई• कालेज राधूधार , टिहरी गढ़वाल में आयुर्विद्या कैम्प का आयोजन कर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
आयुर्विद्या प्रोग्राम के तहत विद्यालय में छात्रों को जानकारी एवं जागरूकता हेतु ऋतुचर्या, दिनचर्या एवं योग सम्बन्धी वैनर एवं स्टेण्ड दीये गये। औषधीय पादपों का वितरण तथा उनके सम्बन्धित जानकारी भी दी गई। जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रही । Uday Pathriyal https://www.facebook.com/ukdirayurved?mibextid=ZbWKwL