Amulya Herbs Patiala

  • Home
  • Amulya Herbs Patiala

Amulya Herbs Patiala We offer a wide range of herbal products in the form of supplements, medicines and beauty care products based on strong fundamentals.

10/01/2025

अमूल्या तुलसी ड्रोप्स पांच प्रकार की तुलसी ( रामा, श्यामा, श्वेत, वन तथा निम्बू तुलसी ) का एक अनोखा मिश्रण है।
यह प्राकृतिक detoxifier की की तरह कार्य करता है जो खून को साफ कर विषैले तत्वों को बाहर निकालता है।
यह एंटीबायोटिक , जीवाणुनाशक और एंटीवायरल होने के कारण ऊपरी श्वांस ( upper respiratory) संबंधी रोगों जैसे ब्रोंकाइटिस , दमा ,साइनसाइटिस इत्यादि में विशेष लाभकारी है।
यह त्वचा संबंधित रोग में सेवन करने और ऊपर से लगाने , दोनों तरह से उपयोगी है।

24/10/2024

अमूल्या अमृतातुलसी रसायन अमृता ( गिलोय ) और तुलसी का मिश्रण है ।
यह अनेक संक्रमणों , डेंगू ज्वर नाशक , गठिया , यूरिक एसिड , एलर्जी , खांसी और सर्दी में गुणकारी है । रक्त का शोधन कर रोग प्रतिरोधक शक्ति वर्धक है।

तस्मै श्री गुरुवे नम:
21/07/2024

तस्मै श्री गुरुवे नम:

24/10/2023

*🌹 #दशहरा #विजयदशमी 🌹 पर्व🎉 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ🌹.....🙏*

*"अधर्म पर धर्म की विजय असत्य पर सत्य की विजय बुराई पर अच्छाई की विजय पाप पर पुण्य की विजय अत्याचार पर सदाचार की विजय क्रोध पर दया, क्षमाकी विजय अज्ञान पर ज्ञान की विजय रावण पर श्रीराम की विजय के प्रतीक पावन पर्व विजयादशमी की शुभकामनाएं.....!"*

*धर्म की जय हो,*
*अधर्म का नाश हो,*
*प्राणियों में सद्भावना हो,*
*विश्व का कल्याण हो...!*

*आप सभी को दशहरा पर्व बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं .....!* 🚩🚩🚩🚩

25/09/2023
22/08/2023

*आपको स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएँ*
🄷🄰🄿🄿🅈 🄸🄽🅃🄴🅁🄽🄰🅃🄸🄾🄽🄰🄻
🄷🄴🄰🄻🅃🄷
🄳🄰🅈
ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें :
1. बीपी: 120/80
2. नाड़ी : 70 -100
3. तापमान : 36.8 - 37
4. श्वास : 12-16
5. हीमोग्लोबिन : पुरुष 13.50 - 18
स्त्री 11.50 - 16
6. कोलेस्ट्रॉल : 130 - 200
7. पोटेशियम : 3.50 - 5
8. सोडियम : 135 - 145
9. ट्राइग्लिसराइड्स : 220
10. शरीर में खून की मात्रा : पीसीवी 30-40%
11. शुगर लेवल :
बच्चों के लिए 70-130
वयस्कों के लिए: 70 - 115
12. आयरन : 8-15 मिलीग्राम
13. श्वेत रक्त कोशिकाएं WBC : 4000 - 11000
14. प्लेटलेट्स : 1,50,000- 4,00,000
15. लाल रक्त कोशिकाएं RBC : 4.50 - 6 मिलियन
16. कैल्शियम : 8.6 -10.3 mg/dL
17. विटामिन D3 : 20 - 50 एनजी/एमएल।
18. विटामिन B12 : 200 - 900 पीजी/एमएल
*40/50/60 वर्ष वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुझाव :*
*पहला सुझाव:* प्यास या ज़रूरत न होने पर भी हर समय पानी पिएं, सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं और उनमें से ज्यादातर शरीर में पानी की कमी के कारण होती हैं. प्रति दिन कम से कम 2 लीटर. *दूसरा निर्देश :* शरीर से जितना हो सके उतना काम करें, शरीर का मूवमेंट होना चाहिए.. जैसे चलना, तैरना, या किसी भी तरह का खेल.
*तीसरा टिप:* कम खाएं.. ज्यादा खाने की लालसा छोड़ें... क्योंकि इससे कभी अच्छा नहीं होता. अपने आप को वंचित मत करें, पर मात्रा कम करें. प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थों का अधिक प्रयोग करें.
*चौथी हिदायत :* वाहन का प्रयोग तब तक न करें जब तक कि अत्यंत आवश्यक न हो. यदि आप कहीं भी किराने का सामान लेने जा रहे हैं, किसी से मिल रहे हैं, या कोई काम कर रहे हैं, तो अपने पैरों पर चलने की कोशिश करें. लिफ्ट, एस्केलेटर का इस्तेमाल करने के बजाय सीढ़ियां चढ़ें.
*पाँचवां निर्देश :* गुस्सा छोड़ दें, चिंता करना छोड़ दें, बातों को इग्नोर करने की कोशिश करें. अपने आप को परेशानी वाली स्थितियों में शामिल न करें. वे सभी स्वास्थ्य को खराब करते हैं और आत्मा की महिमा को हर लेते हैं. सकारात्मक लोगों से बात करें और उनकी बात सुनें.
*छठा निर्देश :* सबसे पहले धन का मोह त्याग दें. अपने आसपास के लोगों से जुड़ें, हंसें और बात करें! पैसा जीवित रहने के लिए बनाया जाता है, जीवन पैसे के लिए नहीं.
*सातवाँ नोट :* अपने लिए, या किसी ऐसी चीज़ के बारे में खेद महसूस न करें जिसे आप हासिल नहीं कर सके, या ऐसी किसी चीज़ के बारे में जिसका आप सहारा न ले सकें. इसे अनदेखा करें और इसे भूल जाएं.
*आठवीं बात :* धन, पद, प्रतिष्ठा, शक्ति, सौंदर्य, जाति और प्रभाव; ये सब चीजें अहंकार को बढ़ाती हैं. विनम्रता लोगों को प्यार से करीब लाती है.
*नौवां टिप :* अगर आपके बाल सफेद हैं तो इसका मतलब जीवन का अंत नहीं है. यह एक अच्छे जीवन की शुरुआत है. आशावादी बनें, स्मृति के साथ जिएँ, यात्रा करें और उसका आनंद लें... यादें बनाएं.
*दसवां निर्देश :* अपने छोटों से प्यार, सहानुभूति और स्नेह से मिलें । अपने चेहरे पर मुस्कान रखें. भूतकाल में आपने कितना भी बड़ा पद क्यों न धारण किया हो, उसे वर्तमान में भूल जाइए और सभी के साथ घुलमिल जाइए!

🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏

*🍁 हैप्पी हेल्थ डे 🍁*
शुभ दिन
🙏🙏

🌹🌹🌱🌱🌹🌹🌱🌱

15/06/2023
16/05/2023

⚠️⚠️COMPANY CHOOSE KARNE SE PEHLE DEKHE?⚠️⚠️

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में गाइडलाइंस के द्वारा दिए गए निर्देश। 🎯1- कंपनी आपसे जॉइनिंग के नाम पर कोई भी फीस नहीं ले सकती है।
🎯 2-कंपनी को प्रोडक्ट रिटर्न करने की पूरी छूट डिस्ट्रीब्यूटर को देनी होगी।
🎯 3-कंपनी के द्वारा 24 घंटे एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करना अनिवार्य हो चुका है।
🎯4-अगर किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट की लागत और उसके बेचने के प्राइस में बहुत ज्यादा फर्क नजर आता है तो उसके ऊपर money-laundering का केस बनता है।
🎯5-कंपनी को टैक्स इनवॉइस अपने डिस्ट्रीब्यूटर को देना अनिवार्य है।
🎯6-कंपनी द्वारा मार्केट में 5 साल के द्वारा किए गए टोटल कलेक्शन का अगर 25% से भी कम कमीशन डिस्ट्रीब्यूटर के अंदर डिस्ट्रीब्यूटर किया गया है तो उसके ऊपर भी लीगल एक्शन हो सकता है।
🎯7-कंपनी के अंदर 5 लोगों की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टीम होना अनिवार्य है।
🎯8-कंपनी का इंडिया के अंदर एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होना अनिवार्य है।
🎯 9-कंपनी को चालू करने के लिए जितनी भी लीगल डॉक्यूमेंट लगते हैं वह अनिवार्य है।
🎯10- अब नेटवर्क मार्केटिंग में किट या किसी बड़े पैकेज के माध्यम से आप को जोड़ने की कोई भी जरूरत नहीं।
🎯11-कंपनी में सभी डिस्ट्रीब्यूटर के लिए सामान्य अवसर और सामान्य स्थिति का सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

🙏🙏🙏 कृपया हमारा आप सभी लोगों से निवेदन है कि इस जानकारी को जरूर अपने दोस्तों में साझा करें और नेटवर्क मार्केटिंग बहुत अच्छा व्यवसाय है। इसे कुछ कंपनी और कुछ लीडरों के द्वारा खराब किया गया। इस छवि को जिसे हम सुधार कर एक अच्छी उन्नति और प्रगति ले सकते हैं।
जसवन्त सिंह राठौड़
8146641305

Address


Telephone

+919417813010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amulya Herbs Patiala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share