वक्त और उम्र कभी नही रुकती और जब इस बात का पता चलता है तब तक जिंदगी खतम के करीब पहुंच चुकी होती है और हमने सिर्फ परशानियो ओर तकलीफों और चूहा बिल्ली की दौड़ के इलावा कुझ नही पाया कया यह जीवन इस लिए लेकर हम लोग आए थे इतना दिव्य जन्म जानवर की तरह काट लिया तो फिर लाइफ कया । जिंदगी कमाने से ज्यादा इसको पाने के लिए हम इस दुनिया में आए है और वो हम बिना नेचर कनेक्शन के नही पा सकते जब तक हम मेहनती और सच्चे
नही होगे तब तक जीवन आनंद को नही पा सकते सच्चे होने के लिए सच्चे लोगो की संगति चाहिए और यह हम इंसानों से नही सिर्फ नेचर से मिल सकती है क्योंकि कुदरत हमे सिखाता है केसे हार्ड लाइफ मै भी खुश रहा जा सकता है अगर हममें सच्चाई हो
ओर इसी विचार ने मुझे नेचर से दोस्ती करवा दी और और हमारा जन्म खुशाल ,
लोग तीर्थ या मक्का मदीना जाते है में नेचर मै जा कर सबकुझ पा जाता हू एक ऐसा धर्म जहा कोई बंदिशे नही कोई वेर या दुश्मनी नही सिर्फ है तो सिर्फ प्यार अंजनविजय बाली अपनी यह सफर 15 साल पहले शुरू किया इन सालो मै हमने पूरा उत्तराखंड, हिमाचल, चान्नई, पांडिचेरी, दिल्ली, फरीदाबाद , अलवर उत्तर परदेश आदि अनगिनत , pious temple, mountain tracking , historical monument , spiritual river, Himalaya saints, medicine plant , mountain culture को करीब से देखा और जीवन में अपनाया हमारा मकसद इनको शेयर करके पैसा कमाना नहीं है हमारे यूट्यूब चैनल भी है ट्रिप के वो भी आप लोग देख सकते है जिससे पता चलेगा केस सस्ते में हम नेचर मै जा कर रह सकते है
सभी अपने साथियों नेचर से जोड़ने के लिए मैंने यह fb मेंग्रुप बनाया और जिससे वो भी नेचर से जुड़े और यह दुनिया सच्चे प्यार को समझ सके इस काम मै मेरी पार्टनर अंजना जिसने हमेशा मेरे साथ दिया और उम्मीद करता आप लोग भी अपनी नेचर ट्रिप को ग्रुप मै शेयर करेगे
अंजना विजय कुमार बाली
नेचर लवर