01/06/2025
आज दिनांक 31 मई 2025 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर हैप्पी होम रिहैब सेंटर, गणेश नगर, इंदौर द्वारा इंदौर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से टॉवर चौराहा और भंवरकुआं चौराहा पर एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में तंबाकू सेवन की हानिकारक आदतों को रोकने और लोगों को इससे होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों के प्रति सजग करना था।
कार्यक्रम के दौरान हैप्पी होम नशा मुक्ति केंद्र के कर्मियों ने आमजन को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों जैसे – कैंसर, अल्सर, सांस की बीमारियाँ, हृदय रोग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मार्ग से गुजर रहे नागरिकों को तंबाकू का सेवन छोड़ने हेतु प्रेरित किया गया तथा उन्हें परामर्श दिया गया कि किस प्रकार जीवनशैली में परिवर्तन कर वे इस लत से मुक्ति पा सकते हैं।
विशेष बात यह रही कि बड़ी संख्या में लोगों ने तंबाकू छोड़ने की शपथ ली और अपनी जेब में रखी सिगरेट, बीड़ी, गुटखा आदि नशीली वस्तुएं "निषेध डब्बे" में डालकर नशा मुक्त जीवन की ओर पहला कदम बढ़ाया। इन नागरिकों के इस सकारात्मक निर्णय की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणा स्वरूप एक कलम और एक गुलाब का फूल भेंट किया गया।
इस अवसर पर हैप्पी होम रिहैब सेंटर के प्रतिनिधियों ने कहा कि – 'तंबाकू न केवल शरीर को क्षति पहुँचाता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति नशा मुक्त जीवन जिए और एक स्वस्थ भारत के निर्माण में भागीदार बने।'
इंदौर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि – 'सड़क पर जागरूकता फैलाना अत्यंत प्रभावी तरीका है, क्योंकि यहां अधिकतम लोगों तक संदेश पहुँचता है। ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।'
हैप्पी होम रिहैब सेंटर निरंतर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को नशामुक्त बनाने हेतु प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में इंदौर शहर के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे।
🚭