08/03/2025
आज का जीवन भागदौड से भरा हुआ है।घर और ऑफिस का बैलेंस संभालते हुए महिलाओं को ,लड़कियों को अपने स्वास्थ्य कि तरफ ध्यान देने मे वक्त नहीं मिलता।इन्हीं सभी कारणों के वजह से असिडिटी ,मोटापा,क़मर दर्द,घुटनों के दर्द जैसे बीमारियो को आमंत्रण मिलता है।
चलो आज को जीवनशैली और उसके शरीर के ऊपर होनेवाले परिणाम के बारे मे जान लेते है।
पाचन के विकार
सुबह बिना कुछ खाए महिला घर के काम मैं जुट जाते हैं।बच्चों की पढ़ाई, नौकरी का तनाव,बाँसा खाना,वक़्त पे न खाना, मल मूत्र का अवरोध,व्यायाम न करना जैसे कारणों के वज़ह से हजम नहीं होता।
फिर पेट साफ न होना,गैसेस,एसिडिटी जैसी बीमारियां पैदा होती हैं।
जोडों का दर्द
कमर और घुटनों के दर्द ये बीमारिया ज्यादातर महिलाओं माओ देखी जाती है।
कारण है कोलेस्ट्रॉल की डर की वजह से घी ,तेल जैसे स्नेह का सेवन न करना,ज्यादा यातायात(travelling) ,बैठे काम जैसे कपड़े धोना,पोछा करना, बढता वजन।
मोटापा
घर और आफिस मैं काम करते वक़्त व्यायाम के लिए समय न मिलना ,तनाव को कम करने के लिए दिन मैं सोना ,निरंतर कुछ न कुछ कहते रहना मोटापा बढ़ाने मैं मदद करता है।मोटापा की वजह से हार्मोनल संतुलन बिगड़ जाता है और फिर से वजन मैं बढ़ाव यह दुष्टचक्र चालू रहता है।
मासिक के विकार
मासिक के दिनों में भागदौड़ ,ठीक से खाना न खाना, विश्रान्ति न मिलना ऐसे कारणों की वजह से अनियमित मासिक,कम या ज्यादा बहाव,मासिक के दौरान दर्द,गर्भपात,वन्ध्यत्व जैसे बीमारी बढ़ते नजर आ रही है।
PCOD
Polycystic ovarian disease
आज के जमाने मे यह बीमारी बढ़ते रूप मे कुमारियों मैं पाई जा रही है।
बढ़ता वजन >हार्मोंनल असंतुलन>pcod >हार्मोनल असंतुलन >मोटापा ऐसा दुष्टचक्र चालू रहता है।
तनाव,खानपान, व्यायाम का अभाव यही इस का मुख्य कारण है।
बालों और त्वचा के विकार -
Preservative फ़ूड,सॉस, बेकरी product, जैसे आहार का सेवन,अनेक केमिकल का उपयोग करनें के वजह से बालों का झड़ना ,सफेद होना कम उम्र मैं दिखाई देने लगा है।
यह हुई महिलाओं के आरोग्य की समस्या ।अगले लेख मैं उन्हें ठीक करने के उपाय जान लेंगे।
Www.ayurvedamumbai.com
7507856795
दीर्घायु क्लिनिक
वसई नालासोपारा
Rice is cooked with different medicines and made bolus of it which is tied in cloth that is called as a 'pinda'. First body is massage with oil and then hot fomentation is given with the help of this bouls or pinda.