
10/08/2024
🇮🇳 🕵️🇮🇳शहीदों की चिंताओ पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होंगा..................
🌷मंथन जन सेवा समिति हरियाणा (रज़ि) एवं कैनविन फाउंडेशन गुरुग्राम के सहयोग से दिनांक 11/08/24 रविवार को शाम 06:00 बजे से देश की आज़ादी के लिए शहादत देने वाले लाखों वीर शहीदों को नमन करने एवं श्रद्धांजलि देने के लिए आज़ादी महोत्सव समारोह का आयोजन शिव मंदिर चौक राजीव नगर गुरुग्राम में किया जा रहा है।🙏 आप सभी से आग्रह हैं कि इस समारोह में पधारकर भारत माता के वीर शहीदों को नमन कर श्रदाँजलि अर्पित करें। 🙏आओं हम सब मिलकर आजादी के महोत्सव समारोह में - "जरा याद करो कुर्बानी" जो शहीद हूए उनकी याद करें कुर्बानी 🙏 🙏 🚩🇮🇳 भारत माता की जय, वन्दे मातरम 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳आर0पी0सिंह चौहान
प्रदेश अध्यक्ष मंथन जन सेवा समिति हरियाणा ।