DR Brij B Agrawal

  • Home
  • DR Brij B Agrawal

DR Brij B Agrawal डा बी.बी. अग्रवाल
एम बी बी एस, डी सी एच

पूरा नाम- डाॅ0 बी बी अग्रवाल एम बी बी एस,डी सी एच, डी एम आर ई, एफ आई सी एम सी एच
पत्नी - डाॅ सबिता अग्रवाल, एम बी बी एस नई दिल्ली, डी जी ओ, एफ आई सी एम सी एच
�भाजपा पार्टी सम्बद्धता-1981 से �
पूर्व में पद भार -महामंत्री -इलाहाबाद महानगर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ -1998-2002 तक
अध्यक्ष -इलाहाबाद महानगर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ 2002-2007 तक
प्रदेश उपाध्यक्ष -उत्तर प्रदेश भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, 2007-20

10 -सहसंयोजक काशी प्रान्त उत्तर प्रदेश भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ 2007-2013 तक।
अध्यक्ष -श्री सुमंगलम् सेवा न्यास, प्रयाग शाखा, इलाहाबाद
सामाजिक सेवा -निःशुल्क चिकित्सा औषधालय विश्व हिन्दू परिषद परिसर में सृजन जन सेवा समिति द्वारा पिछले 5 वर्षो से। राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी पूर्ण योगदान।

सामाजिक सेवा

>निःशुल्क चिकित्सा औषधालय विश्व हिन्दू परिषद परिसर में सृजन जन सेवा समिति द्वारा पिछले 5 वर्षो से। राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी पूर्ण योगदान।
>रैली पल्स पोलियों के नैनी में 30000 बच्चों का जुलूस एवं अभियान की शुरूआत सन् 1989 में मेयर, डी0एम0,आई0जी0 की उपस्थिति में।
>बेटी बचाओं आन्दोलन के तहत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं रैली इलाहाबाद डी0एम0, आई0जी0, मेयर की उपस्थित में 4000 साइकिल एवं मोटर साईकिल रैली फाग्सी एवं सृजन जन सेवा समिति द्वारा 2009 मेंरक्तदान शिविर चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा प्रति वर्ष।

>नसबन्दी कार्यक्रम प्राईवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत मेजा कोरांव, माण्डा क्षेत्र में 1600 नसबन्दी केवल 6 माह के अन्दर ग्रामीण परिक्षेत्र।
>पूरे माघ मेले एवं कुम्भ मेले के दौरान निःशुल्क दवा वितरण प्रतिदिन लगभग 8000 से 10000 रोगियों का प्रतिमाह पिछले 34 वर्षो सें।
>निःशुल्क शिविर जिलाधिकारी एवं सी0एम0ओ0 के आग्रह पर शंकरगढ़ पुलिस लाईन, कोरांव आदि क्षेत्र में।
>सृजन जन सेवा समिति के माध्यम से निःशुल्क परामर्श प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक।

ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन

>विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र जैसे-नैनी, करछना, चायल, जमुनीपुर, लालगोपाल गंज शंकरगढ़, मेजा मांडा, सोरांव, कुण्डा, महेशगंज, मोहनगंज- हीरागंज, संड़वा , मुगरसन, इत्यादि क्षेत्रों में समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा एवं दवा वितरण किया गया।
>शहरी क्षेत्र में चिकित्सा प्रकोष्ठ, द्वारा म्योराबाद, करेली इत्यादि क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर लगाया गया।
>विभिन्न रोग प्रतिरोधक टीकों का शिविर निः‘शुल्क लगाया जाता रहा है।
>कम्पनी बाग में माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिवस के शुभअवसर पर मधुमेह आदि उच्चरक्तचाप तथा नेत्र शिविर लगाकर लोगों में जागरूकता एवं दवा वितरण निःशुल्क किया गया।
>प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार सृजन अस्पताल में निःशुल्क परामर्श सुबह 8 से 10 बजे तक दिया जाता है। गरीबी भर्ती मरीजों को भी कम दर पर उपचार रोटरी, लायन्स, जैसी व जिला प्रशासन के सहयोग के लिए समय-समय पर अनवरत संसाधन चिकित्सक एवं अन्य उपयोगी साधन जैसे-एम्बुलेंस, आक्सीजन आदि।10 प्रतिशत भर्ती मरीजों का निःशुल्क उपचार करते चले आ रहे हैं।
>अस्पताल कैम्पस मे निःशुल्क टीकाकरण का आयोजन किया जाता है।
सन् 2002 में नैनी में सुडियाभीट ग्रामीण अंचल में विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन की व्यवस्था की गयी है। जिसमें मरीजों का निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया तथा जादू कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्ययम से अंधविश्वास को खत्म करने क प्रयास एवं सच्चाई को दिखाकर उन्हें जागरूक किया गया। जनसंख्या नियंत्रण पर जादू के माध्यम से उसके लाभ के बारे में जनता को जागरूक किया गया। विभिन्न प्रकारों के प्रभावोंदपाक नारों से शिक्षा दी गईै।
>संचालक एवं प्रबंधक फ्री डिस्पेंसरी विश्व हिन्दू परिषद के परिसर में प्रति दिन मं शाम को 4 से 5 बजे तक मरीजों को निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया जाता है।

बाघ दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई थी। रूस के पीटर्सबर्ग में एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें 2...
29/07/2025

बाघ दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई थी। रूस के पीटर्सबर्ग में एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाने का फैसला लिया गया था। इस अंतरराष्ट्रीय समिट में 13 देशों ने हिस्सा लिया था। बाघों की विलुप्त होती प्रजातियों पर चिंता जताते हुए बाघों की संख्या 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य बनाया गया ।

अंजीर और कमल...नयनाभिराम
29/07/2025

अंजीर और कमल...
नयनाभिराम

आप सभी स्वजनों को पवित्र पर्व नाग पंचमी की अनंत शुभ कामनाएं ।💐💐💐
29/07/2025

आप सभी स्वजनों को पवित्र पर्व नाग पंचमी की अनंत शुभ कामनाएं ।
💐💐💐

आज 28 जुलाई माता पिता दिवस 🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈नेशनल पेरेंट्स डे, जिसे राष्ट्रीय माता- पिता दिवस भी कहा जाता है। यह दिवस माता- पिता...
28/07/2025

आज 28 जुलाई माता पिता दिवस
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
नेशनल पेरेंट्स डे, जिसे राष्ट्रीय माता- पिता दिवस भी कहा जाता है। यह दिवस माता- पिता को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन बच्चे अपने माता-पिता द्वारा किए गए प्यार, बलिदान और प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
इस मौके पर बच्चे अपने जीवन पर माता- पिता के प्रभाव को पहचानते हैं। एक व्यक्ति के जीवन में माता-पिता काफी अहमियत रखते हैं। पालन-पोषण से लेकर प्यार-दुलार तक व्यक्ति के जीवन के हर पड़ाव में माता-पिता का काफी अहम योगदान रहता है।
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
माता-पिता की इसी अहमियत को समझाने के लिए हर साल उनके लिए एक दिन समर्पित किया जाता है। पेरेंट्स के प्यार और उनके सपोर्ट के प्रति आभार जताने के मकसद से हर साल नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
मैं आप सभी से निवेदन करता हूँ कि इस दिवस को हर्षों उल्लास के साथ अपने माता पिता के संग ज़रूर मनाये ।
🙏

संडे का नाम आते ही हमारे ज़हन में एक ऐसा दिन घूम जाता है जो आराम करने, घूमने फिरने, कुछ ख़ास खाने-खिलाने, दोस्तों से मिल...
27/07/2025

संडे का नाम आते ही हमारे ज़हन में एक ऐसा दिन घूम जाता है जो आराम करने, घूमने फिरने, कुछ ख़ास खाने-खिलाने, दोस्तों से मिलने या अपना मनचाहा कुछ भी करने का समय होता है। हफ्ते भर काम करने के बाद सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार होता है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि आख़िर सप्ताह में संडे या रविवार या इतवार को ही छुट्टी क्यों होती है।
🟣
किसी भी परंपरा या ट्रेंड के पीछे कोई कारण होता है और रविवार की छुट्टी की परंपरा भी कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कारणों से जुड़ी हुई है। इसका इतिहास हमें प्राचीन रोम से मिलता है। वहीं इसके पीछे कई धार्मिक कारण भी हैं। दुनिया के अधिकांश हिस्सों में रविवार को छुट्टी का दिन माना जाने का मूल कारण धार्मिक मान्यताएँ और ऐतिहासिक घटनाएं हैं।
🟢
🔆सूर्य की पूजा का दिन 🔆

Sun Day यानी सूरज का दिन। प्राचीन सभ्यताओं में रविवार को भगवान सूर्य की पूजा का विशेष महत्व था। इस दिन को ‘रविवार’ या सूर्य का दिन कहा जाता है, क्योंकि लोग निश्चित दिन पर सूर्य की आराधना करते थे। चर्चों के निर्माण के बाद, लोगों ने इस दिन प्रार्थना के लिए चर्च जाना शुरू किया, जिसके बाद सबकी सहमति से इसे छुट्टी का दिन घोषित किया गया।
🟠
भारत में रविवार की छुट्टी की शुरुआत ब्रिटिश शासन के दौरान हुई। इससे पहले भारतीय श्रमिकों को सप्ताह के सभी दिनों में काम करने के लिए मजबूर किया जाता था, जबकि ब्रिटिशों के लिए यह दिन चर्च जाने का था। नारायण मेघाजी लोखंडे, जो एक मिल श्रमिक थे ने सात वर्षों तक संघर्ष किया ताकि रविवार को भारतीय श्रमिकों के लिए भी छुट्टी घोषित की जा सके। इसके बाद 10 जून 1890 को ब्रिटिश सरकार ने रविवार को छुट्टी घोषित की।

🔵

27/07/2025

"मिलकर" सबसे रहिए लेकिन किसी से "दबकर" नहीं
"अभिमान" नहीं
लेकिन "स्वाभिमान" जरूर रखिये

आपकी सेवा एवं विश्वास के 20 साल आप सभी को सादर प्रणाम 🙏     #
26/07/2025

आपकी सेवा एवं विश्वास के 20 साल
आप सभी को सादर प्रणाम 🙏
#

वृक्षा रोपण सृजन एकेडमी पर
25/07/2025

वृक्षा रोपण सृजन एकेडमी पर

25/07/2025

अनुशासन कठिन जरूर लगता है, पर आदत बन जाए तो सफलता की गारंटी देता है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌺 जय श्री वेणी माधव मंदिर, दारागंज प्रयागराज 🌺🙏🙏🙏🙏🙏
24/07/2025

🌺 जय श्री वेणी माधव मंदिर, दारागंज प्रयागराज 🌺
🙏🙏🙏🙏🙏

23/07/2025

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DR Brij B Agrawal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to DR Brij B Agrawal:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Practice
  • Claim ownership or report listing
  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share