पूरा नाम- डाॅ0 बी बी अग्रवाल एम बी बी एस,डी सी एच, डी एम आर ई, एफ आई सी एम सी एच
पत्नी - डाॅ सबिता अग्रवाल, एम बी बी एस नई दिल्ली, डी जी ओ, एफ आई सी एम सी एच
�भाजपा पार्टी सम्बद्धता-1981 से �
पूर्व में पद भार -महामंत्री -इलाहाबाद महानगर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ -1998-2002 तक
अध्यक्ष -इलाहाबाद महानगर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ 2002-2007 तक
प्रदेश उपाध्यक्ष -उत्तर प्रदेश भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, 2007-20
10 -सहसंयोजक काशी प्रान्त उत्तर प्रदेश भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ 2007-2013 तक।
अध्यक्ष -श्री सुमंगलम् सेवा न्यास, प्रयाग शाखा, इलाहाबाद
सामाजिक सेवा -निःशुल्क चिकित्सा औषधालय विश्व हिन्दू परिषद परिसर में सृजन जन सेवा समिति द्वारा पिछले 5 वर्षो से। राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी पूर्ण योगदान।
सामाजिक सेवा
>निःशुल्क चिकित्सा औषधालय विश्व हिन्दू परिषद परिसर में सृजन जन सेवा समिति द्वारा पिछले 5 वर्षो से। राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी पूर्ण योगदान।
>रैली पल्स पोलियों के नैनी में 30000 बच्चों का जुलूस एवं अभियान की शुरूआत सन् 1989 में मेयर, डी0एम0,आई0जी0 की उपस्थिति में।
>बेटी बचाओं आन्दोलन के तहत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं रैली इलाहाबाद डी0एम0, आई0जी0, मेयर की उपस्थित में 4000 साइकिल एवं मोटर साईकिल रैली फाग्सी एवं सृजन जन सेवा समिति द्वारा 2009 मेंरक्तदान शिविर चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा प्रति वर्ष।
>नसबन्दी कार्यक्रम प्राईवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत मेजा कोरांव, माण्डा क्षेत्र में 1600 नसबन्दी केवल 6 माह के अन्दर ग्रामीण परिक्षेत्र।
>पूरे माघ मेले एवं कुम्भ मेले के दौरान निःशुल्क दवा वितरण प्रतिदिन लगभग 8000 से 10000 रोगियों का प्रतिमाह पिछले 34 वर्षो सें।
>निःशुल्क शिविर जिलाधिकारी एवं सी0एम0ओ0 के आग्रह पर शंकरगढ़ पुलिस लाईन, कोरांव आदि क्षेत्र में।
>सृजन जन सेवा समिति के माध्यम से निःशुल्क परामर्श प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक।
ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
>विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र जैसे-नैनी, करछना, चायल, जमुनीपुर, लालगोपाल गंज शंकरगढ़, मेजा मांडा, सोरांव, कुण्डा, महेशगंज, मोहनगंज- हीरागंज, संड़वा , मुगरसन, इत्यादि क्षेत्रों में समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा एवं दवा वितरण किया गया।
>शहरी क्षेत्र में चिकित्सा प्रकोष्ठ, द्वारा म्योराबाद, करेली इत्यादि क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर लगाया गया।
>विभिन्न रोग प्रतिरोधक टीकों का शिविर निः‘शुल्क लगाया जाता रहा है।
>कम्पनी बाग में माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिवस के शुभअवसर पर मधुमेह आदि उच्चरक्तचाप तथा नेत्र शिविर लगाकर लोगों में जागरूकता एवं दवा वितरण निःशुल्क किया गया।
>प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार सृजन अस्पताल में निःशुल्क परामर्श सुबह 8 से 10 बजे तक दिया जाता है। गरीबी भर्ती मरीजों को भी कम दर पर उपचार रोटरी, लायन्स, जैसी व जिला प्रशासन के सहयोग के लिए समय-समय पर अनवरत संसाधन चिकित्सक एवं अन्य उपयोगी साधन जैसे-एम्बुलेंस, आक्सीजन आदि।10 प्रतिशत भर्ती मरीजों का निःशुल्क उपचार करते चले आ रहे हैं।
>अस्पताल कैम्पस मे निःशुल्क टीकाकरण का आयोजन किया जाता है।
सन् 2002 में नैनी में सुडियाभीट ग्रामीण अंचल में विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन की व्यवस्था की गयी है। जिसमें मरीजों का निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया तथा जादू कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्ययम से अंधविश्वास को खत्म करने क प्रयास एवं सच्चाई को दिखाकर उन्हें जागरूक किया गया। जनसंख्या नियंत्रण पर जादू के माध्यम से उसके लाभ के बारे में जनता को जागरूक किया गया। विभिन्न प्रकारों के प्रभावोंदपाक नारों से शिक्षा दी गईै।
>संचालक एवं प्रबंधक फ्री डिस्पेंसरी विश्व हिन्दू परिषद के परिसर में प्रति दिन मं शाम को 4 से 5 बजे तक मरीजों को निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया जाता है।