18/11/2024
शिखाबन्धन (वन्दन) आचमन के पश्चात् शिखा को जल से गीला करके उसमें ऐसी गाँठ लगानी चाहिये, जो सिरा नीचे से खुल जाए।
इसे आधी गाँठ कहते हैं। गाँठ लगाते समय गायत्री मन्त्र का उच्चारण करते जाना चाहिये ।
शिखा, मस्तिष्क के केन्द्र बिन्दु पर स्थापित है। जैसे रेडियो के ध्वनि विस्तारक केन्द्रों में ऊँचे खम्भे लगे होते हैं और वहाँ से ब्राडकास्ट की तरंगें चारों ओर फेंकी जाती हैं, उसी प्रकार हमारे मस्तिष्क का विद्युत् भण्डार शिखा स्थान पर है, उस केन्द्र में से हमारे विचार, संकल्प और शक्ति परमाणु हर घड़ी बाहर निकल-निकलकर आकाश में दौड़ते रहते हैं।
इस प्रवाह से शक्ति का अनावश्यक व्यय होता है और अपना कोष घटता है। इसका प्रतिरोध करने के लिये शिखा में गाँठ लगा देते हैं। सदा गाँठ लगाये रहने से अपनी मानसिक शक्तियों का बहुत-सा अपव्यय बच जाता है।
सन्ध्या करते समय विशेष रूप से गाँठ लगाने का प्रयोजन यह है कि रात्रि को सोते समय यह गाँठ प्रायः शिथिल हो जाती है या खुल जाती है। फिर स्नान करते समय केश-शुद्धि के लिये शिखा को खोलना पड़ता है। सन्ध्या करते समय अनेक सूक्ष्म तत्त्व आकर्षित होकर अपने अन्दर स्थिर होते हैं, वे सब मस्तिष्क केन्द्र से निकलकर बाहर न उड़ जाए इसलिये शिखा में गाँठ लगा दी जाती है।
इसमें गाँठ लगा देने से भीतर भरी हुई वायु बाहर नहीं निकल पाती। गाँठ लगी हुई शिखा से भी यही प्रयोजन पूरा होता है। वह बाहर के विचार और शक्ति समूह को ग्रहण करती है । भीतर के तत्त्वों का अनावश्यक व्यय नहीं होने देती ।
आचमन से पूर्व शिखा बन्धन इसलिये नहीं होता, क्योंकि उस समय त्रिविध शक्ति का आकर्षण जहाँ जल द्वारा होता है, वह मस्तिष्क के मध्य केन्द्र द्वारा भी होता है। इस प्रकार शिखा खुली रहने से दुहरा लाभ होता है । तत्पश्चात् उसे बाँध दिया जाता है।
Shikha Bandhan (Worship) After Achman, the Shikha should be wet with water and a knot should be tied in it in such a way that the end is open from the bottom.
This is called a half knot. While tying the knot, one should keep reciting the Gayatri Mantra.
The Shikha is situated at the center point of the brain. Just as there are tall pillars in the sound amplifier centers of radio and from there the broadcast waves are thrown all around, similarly the electric store of our brain is at the Shikha place, from that center our thoughts, resolution and power atoms keep coming out and running in the sky every moment.
This flow leads to unnecessary expenditure of energy and our reserves get depleted. To resist this, a knot is tied in the Shikha. By always keeping the knot tied, a lot of wastage of our mental powers is saved.
The purpose of tying a knot especially while doing Sandhya is that this knot often becomes loose or opens while sleeping at night. Then while taking bath, the Shikha has to be opened for cleaning the hair. While doing Sandhya, many subtle elements get attracted and settle inside, so that they do not fly out of the brain centre, a knot is tied in the Shikha.
By tying a knot in it, the air filled inside does not come out. The same purpose is fulfilled by the knotted Shikha. It absorbs the thoughts and energy from outside. It does not allow the unnecessary expenditure of the elements inside.
The Shikha is not tied before Aachman, because at that time, where the three types of power are attracted by water, it is also attracted by the middle centre of the brain. In this way, there is double benefit of keeping the Shikha open. Thereafter, it is tied.