
21/06/2025
स्वच्छ भारत अभियान एवं “स्वच्छ काशी, सुंदर काशी” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, महामना पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (MPMMCC) एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल (HBCH) में शनिवार को "जैविक कम्पोस्टिंग मशीन" का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वाराणसी नगर निगम के आयुक्त श्री अक्षत वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने मशीन का शुभारंभ किया। अस्पताल परिसर में स्थापित की गई इन जैविक कम्पोस्टिंग मशीन की प्रतिदिन की क्षमता क्रमशः 250 किलोग्राम एवं 100 किलोग्राम है, जो अस्पताल से उत्पन्न होने वाले जैविक अपशिष्ट को पर्यावरण अनुकूल ढंग से निष्पादित करने में सहायक होगी। इससे न केवल अपशिष्ट प्रबंधन की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि परिसर की स्वच्छता भी सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने कहा, "यह पहल हमारी संस्था की ‘स्वच्छ काशी, सुंदर काशी’ के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पर्यावरण संरक्षण एवं अपशिष्ट प्रबंधन में संस्थान की सक्रिय भागीदारी, समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को रेखांकित करती है।"
नगर आयुक्त श्री वर्मा ने संस्थान द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए इसे अन्य संस्थानों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बताया। यह पहल न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक समाज के निर्माण की दिशा में भी एक सशक्त कदम है।