Tata Memorial Centre, Varanasi - MPMMCC & HBCH

Tata Memorial Centre, Varanasi - MPMMCC  & HBCH Comprehensive Cancer Care Centre under Department of Atomic Energy, Govt. of India

स्वच्छ भारत अभियान एवं “स्वच्छ काशी, सुंदर काशी” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, महामना पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (M...
21/06/2025

स्वच्छ भारत अभियान एवं “स्वच्छ काशी, सुंदर काशी” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, महामना पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (MPMMCC) एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल (HBCH) में शनिवार को "जैविक कम्पोस्टिंग मशीन" का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वाराणसी नगर निगम के आयुक्त श्री अक्षत वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने मशीन का शुभारंभ किया। अस्पताल परिसर में स्थापित की गई इन जैविक कम्पोस्टिंग मशीन की प्रतिदिन की क्षमता क्रमशः 250 किलोग्राम एवं 100 किलोग्राम है, जो अस्पताल से उत्पन्न होने वाले जैविक अपशिष्ट को पर्यावरण अनुकूल ढंग से निष्पादित करने में सहायक होगी। इससे न केवल अपशिष्ट प्रबंधन की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि परिसर की स्वच्छता भी सुनिश्चित होगी।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने कहा, "यह पहल हमारी संस्था की ‘स्वच्छ काशी, सुंदर काशी’ के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पर्यावरण संरक्षण एवं अपशिष्ट प्रबंधन में संस्थान की सक्रिय भागीदारी, समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को रेखांकित करती है।"

नगर आयुक्त श्री वर्मा ने संस्थान द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए इसे अन्य संस्थानों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बताया। यह पहल न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक समाज के निर्माण की दिशा में भी एक सशक्त कदम है।

To enhance patient services at MPMMCC HBCH TMC Varanasi, Dr. Sudeep Gupta, Director, Tata Memorial Centre, Mumbai, offic...
21/11/2024

To enhance patient services at MPMMCC HBCH TMC Varanasi, Dr. Sudeep Gupta, Director, Tata Memorial Centre, Mumbai, officially inaugurated the CT simulator and Barrier Laundry facilities at Tata Memorial Centre, Varanasi - MPMMCC & HBCH on Thursday. These initiatives were made possible through the support of Kotak Mahindra Bank and HDFC Bank as part of their corporate social responsibility (CSR) programs.

MPMMCC HBCH TMC Varanasi  wishes you and your loved ones a very happy, healthy and prosperous diwali.
31/10/2024

MPMMCC HBCH TMC Varanasi wishes you and your loved ones a very happy, healthy and prosperous diwali.

  has commenced at MPMMCC HBCH TMC Varanasi on the very first day, Dr Satyajit Pradhan, Director Tata Memorial Centre, V...
28/10/2024

has commenced at MPMMCC HBCH TMC Varanasi on the very first day, Dr Satyajit Pradhan, Director Tata Memorial Centre, Varanasi - MPMMCC & HBCH administered the integrity pledge to the staff of the hospital. The theme of this year is "Culture of Integrity for Nation’s Prosperity."

Press Information Bureau - PIB,

मंगलवार को MPMMCC HBCH TMC Varanasi   और “पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड” के बीच एक समझौता संपन्ना हुआ। इसके तह...
03/09/2024

मंगलवार को MPMMCC HBCH TMC Varanasi और “पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड” के बीच एक समझौता संपन्ना हुआ। इसके तहत पॉवर ग्रिड की ओर से अस्पताल को 26.42 करोड़ रुपये सी.एस.आर. में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे विकिरण चिकित्सा विभाग में एक अतिरिक्त लीनियर एक्सलरेटर (रेडिएशन मशीन) स्थापित की जाएगी।

इलाज के लिए अस्पताल आने वाले तकरीबन 50-60 प्रतिशत मरीजों को रेडिएशन (विकिरण चिकित्सा) की जरूरत पड़ती है। फिलहाल एम.पी.एम.एम.सी.सी./एच.बी.सी.एच. में कुल तीन रेडिएशन मशीने हैं, जिन पर रोजाना औसतन 200 मरीजों को इलाज दिया जाता है। वहीं मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण कई मरीजों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इस मशीन के आ जाने से ये संख्या बढ़कर औसतन 300 प्रतिदिन तक जाने की संभावना है। इससे सालाना करीब 1000-1200 नए कैंसर मरीजों को विकिरण चिकित्सा इलाज का लाभ मिल सकेगा। इससे रेडिएशन के लिए इंतजार कर रहे मरीजों को सहूलियत मिलेगी और समय पर उन्हे इलाज मुहैया होगा।


सोमवार को माननीय मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु, (राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश ), रविन्द्र जायसवाल (राज्यमंत्...
02/09/2024

सोमवार को माननीय मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु, (राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश ), रविन्द्र जायसवाल (राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश ) एवं कैंट विधायक माननीय सौरभ श्रीवास्तव ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र का दौरा किया। इस दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान द्वारा अस्पताल द्वारा कैंसर मरीजों को दी जा रही सेवाओं के बारे में अवगत कराया गया।

Address

Varanasi
221005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tata Memorial Centre, Varanasi - MPMMCC & HBCH posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category